धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहर और देश की सीमा सुरक्षा के बारे में जाना ,दिवंगत पत्रकार साथियों को दी श्रद्धांजलि 08-01-2025
मनासा । प्रेस क्लब के राजस्थान भ्रमण के चौथे दिन पवित्र बाबा रामदेव की नगरी रामदेवरा की प्रसिद्ध राम देवरा होटल में प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार स्व.श्री रमेश ज ओझा, संतोष जी भंडारी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए सिद्धांतों और मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। साथ ही वशिष्ठ पत्रकार गोपाल जोशी, दीनबंधु बैरागी, सलीम कुरैशी, कैलाश मंत्री और प्रेस क्लब अध्यक्ष विजय पंवार ने अपने विचार रखते हुए मौजूदा समय में पत्रकारिता के दायित्व को कैसे निभाए इसको लेकर पत्रकारों का मार्गदर्शन किया। वहीं पत्रकार साथियों ने भी अपनी बात रखते हुए 1983 से अभी तक के प्रेस क्लब के सफरनामे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सफरनामे को पूरी शिद्दत और सिद्धांतों के साथ वे प्रेस क्लब की मान मर्यादाओं को बनाए रखेंगे। और प्रेस क्लब के माथे पर कभी भी बदनामी का कलंक नहीं लगने देंगे। साथ ही सकारात्मक पत्रकारिता से समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगे। राजस्थान भ्रमण कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष विजय जी पंवार, सचिव दिनेश पढ़ायपंती का सम्मान करते हुए धन्यवाद माना। इससे पहले प्रेस क्लब साथियों ने सावलिया सेठ, नाकोडा जी भेरू, जीरावाला पार्श्व नाथ, जैसलमेर, लोंगावाला युद्ध स्मारक, तनोट माता, और भारत पाकिस्तान की बार्डर के साथ ही विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। लोंगावाला स्मारक वो स्थान है जहां पर 4 दिसम्बर 1971 की आधी रात को ना पाक पाकिस्तान ने भारत पर 3000 हजार सैनिकों के साथ हमला कर दिया। जब पाकिस्तानी सेना हमारी सीमा लोंगावाला में बख्तर बंद वाहन ,टैंक, तोप, और हथियार से लैस होकर हमला किया तो हमारी भारतीय सेना के 120 सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना के मंसूबे पर पानी फेरते हुए उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। लोंगा वाला युद्ध स्थल पर तैनात फौजी ने 4 दिसम्बर 1971 की रात की जब हकीकत दास्तां सुनाई तो उस फौजी के जोश को देखकर ऐसा लग रहा था कि उस रात का लाइव हम अपनी आंखों से देख रहे है। पाकिस्तानी सेना को अपना सपना जब चूर होता नजर आया तो उसने लोंगा वाला में बने कुएं में जहर मिला दिया। जिससे हमारे कुछ सैनिक उस पानी को पीने से वीरगति को प्राप्त हुए । फौजी ने बताया कि अगर हमारे बहादुर सैनिक अगर पाकिस्तानी सेना को नहीं रोकते तो वे सुबह का नाश्ता जैसलमेर में करते और लांच जयपुर में और डिनर दिल्ली में होता। लेकिन उन्हें यही जमीदोज कर दिया। भारतीय सेना के इस साहस से हम आज खुले आसमान और इस तिरंगे के नीचे सम्मान के साथ चेन की सांस ले पा रहे है। पाकिस्तानी सेना को परास्त करने पर देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, गृह मंत्री जगजीवन राम मोहन ,और सेना के प्रमुख यहां आए और भारत के सैनिकों का सम्मान कर उन्हें सलामी दी। आज भी पाकिस्तान के टैंक, बख्तर बंद गाड़ियां, और उनके हथियार मौजूद है।
इस मौके पर पत्रकार बीएल दमामी, राजेंद्र जोशी, रमेश गुर्जर, आयुष भंडारी, मुकेश शर्मा, राकेश राठौर, राजेश प्रजापति
प्रेस क्लब सचिव दिनेश पढ़ायपंती ने आभार माना ।
|
विधायक मारू को बड़ी जिम्मेदारी, पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ के उपाध्यक्ष नियुक्त 08-01-2025
मनासा क्षेत्र के लोकप्रिय और कर्मठ विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारू को पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ (संसदीय कार्य विभाग के अधीन संस्था) का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों ने विधायक जी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है।
विधायक जी की यह नियुक्ति उनकी सक्रियता, नेतृत्व क्षमता और जनता के प्रति समर्पण का प्रमाण है। यह क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है और उम्मीद है कि वे अपने इस नए दायित्व को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे।
|
दिव्यंगजन शिविर का हुआ आयोजन ,कलेक्टर हिमांशु चंद्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल 01-01-2025
रामपुरा (महावीर चौधरी) -:: शासकीय अस्पताल रामपुरा में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग जिला नीमच के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा किया। जिसमें जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश प्रसाद एवं जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर एवं एसडीएम मनासा पवन बरिया, तहसीलदार रामपुरा मुकेश निगम द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया l
चिकित्सा अधिकारी शासकीय अस्पताल डॉ प्रमोद पाटीदार, डॉ अभिषेक चौहान और स्वास्थ्य विभाग टीम एवं नगर परिषद रामपुर सीएमओ के. एल. सूर्यवंशी और नगर परिषद टीम के नेतृत्व मैं सफल विशाल दिव्यांगजन शिविर का आयोजन हुआ है जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं रेलवे रियायती प्रमाण पत्र कुल पंजीयन 242 आवेदन प्राप्त हुए l जिसमें 144 पात्र दिव्यांग प्रमाण पत्र की संख्या ,65 अपात्र दिव्यांग प्रमाण पत्र की संख्या,33 नाक, कान, गला प्राप्त आवेदन ,बस पास आवेदन प्राप्त 44 शिविर में प्राप्त हुए।
|
नमो ग्रुप की कामकाजी बैठक संपन्न। 30-12-2024
नीमच- नमो ग्रुप की संगठन विस्तार व कार्यक्रम को लेकर शाम 5 बजे गांधी वाटिका में बैठक हुई जिसमें संगठन के गठन ओर आने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की,
नमो ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे कहा कि सभी सनातनी एक होकर समाज श्रेत्र में कार्य करे केंद्र व राज्य की योजनाओं को जन जन तक पहुचाए व राष्ट्र निमार्ण में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
साथ ही प्रदेश मंत्री गणपत सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष रवि जैन, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष योगेश बामनिया, नगर अध्यक्ष राजू साल्वी ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर जिला मंत्री विनोद जी चौहान, जिला मंत्री रमेश जी लखेरा, जिला उपाध्यक्ष पं.इंद्रेश व्यास, जिला ई टी सेल प्रभारी अजय जैसवार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रजत कछावा, हार्दिक चौधरी, जिला मंत्री लक्की हरित, वार्ड न.8 अध्यक्ष राहुल खराड़ी, शिवम् राव, ब्रजेश अहीर, कुलदीप साल्वी, अभिषेक सैनी आदि नमो ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।
|
समाजसेवी अशोक अरोरा ने पूजी चरण पादूका, संतो का भी दिखा जमावड़ा, लेवडा में दिनभर चला कार्यक्रम का दौर 27-12-2024
नीमच। श्री शिवशक्ति आश्रम लेवडा के परमाध्यक्ष, वीतरागी संत श्री श्री 1008 श्री कमलनानंद गिरीजी महाराज के पांचवी पुण्य स्मरण पर कई धार्मिक आयोजन आयोजित हुए। श्री शिव शक्ति पीठ आश्रम लेवडा में 27 दिसंबर को सुबह 10ः00 बजे समाधि पर संत श्री श्री 1008 श्री कमलनानंद गिरीजी महाराज जी के भक्त अशोक अरोर गंगानगर और उनके पुत्र आरूल अरोरा व भक्तों द्वारा पूजा अर्चना कर पादुका पूजन किया गया। पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोचार के साथ आचार्य पंडित विक्रम शर्मा द्वारा पूज्य ब्रह्मलीन महंत कमलानंद गिरि को पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया गया।
सन्त श्री 1008 श्री कमलानंद गिरी जी महाराज की पुण्य तिथि पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम लेवड़ा में स्थित शिव शक्ति आश्रम परिसर में एक भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारो की तादाद में प्रसाद ग्रहण करने भक्तगणों की भीड़ उमड़ी। भंडारे की महाप्रसादी ग्रहण कार्यक्रम शाम तक चलता रहा। सैकडों भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की। कमलानंद गिरि महाराज की समाधि को गुलाब केवड़ा गेंदा के 5 क्विंटल खुशबूदार रंग-बिरंगे रंग-बिरंगे फूलों की रजत टोकरी से सजाया गया फूलों की गैलरी आकर्षण का केंद्र रही।
आचार्य पंडित विक्रम शर्मा ने समाद्वि को प्रणाम करते हुए कहा कि संत कभी मरते नहीं है संत जब शरीर छोड़ता है, तब भजन लेता है श्राद्ध में सन्यासी को कभी नहीं बुलाते हैं साधु चलता फिरता संसार है सन्यासी का पिंडदान किया हुआ होता है साधु अग्नि का गोला होता है दूर से ज्ञान प्राप्त करेंगे तो ऊर्जा की शक्ति मिलेगी कमलानंद गिरि महान संत थे महापुरुष स्वामी जी आनंद में रहने वाले संत थे साधु कभी संग्रह नहीं करता यही साधु का गुण होता है। पुत्र अच्छा कार्य करता है तो परिवार का नाम रोशन होता है विद्यार्थी शिष्य अच्छा कार्य करता है तो गुरु का नाम रोशन होता है जिस परिवार का एक व्यक्ति संत बन जाता है उसके सात पीढ़ियो का कल्याण हो जाता है। सदगुरुदेव की कृपा हो तो कोयले को भी हीरा बना देता है
समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने कहा कि कमलानंद गुरु जी की तपोभूमि है जो दूसरों के लिए जीता है उसका स्मरण सदैव रहता है ऐसे सतगुरु कम उम्र मे मिले तो सौभाग्य बढ़ जाता है कमलानंद गिरि का स्वभाव कठोर अनुशासन और सरल नारियल की तरह था सांडेश्वर धाम पर गुरु जी सेवा कार्य किए थे बाबा भोलेनाथ की कृपा से अनेक आशीर्वाद मिले क्षेत्रीय भाषा बड़ी मीठी मधुर है यह जीवन का आनंद लेने वाली है क्षेत्र में भक्ति माता है गुरुदेव को बारंबार नमन करते हैं।
श्री शिव शक्ति पीठ के महंत कृष्णागिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री महामंडलेश्वर, श्रीराम दास महाराज, श्री राम राम सनेही, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर वाला, शांतिलाल चौहान, सुखानंद पुजारी पवन पाराशर, भगत घीसालाल, श्रीलाल धाकड़, बड़े बालाजी के महंत जानकी दास जी महाराज सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया।
आपको बता देवें की धर्म के कार्य में हमेशा बढ़चढ़ हिस्सा लेने वाले समाजसेवी अशोक अरोरा द्वारा इस आश्रम परिसर में भी एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जहां हजारो भक्त अपने भगवान के दशर्न करेंगे। चरण पादुका पुजन पर इस भंडारे में युवा समाजसेवी आरूल अशोक अरोरा, गोपाल गर्ग, हरीश दुआ, पिंकू नागोरी , एडवोकेट मनीष जोशी, संजीव पगारिया, मोनू लोक्स, संजय पावर सहित कई वरिष्ठजन एवं भक्तगण मौजूद रहे।
|
दबंग लोकप्रिय मनासा विधायक माधव मारु को जन्मदिवस के हार्दिक शुभकामनायें 26-12-2024
|
मनासा विधायक माधव मारू का जन्मोत्सव द्वारिका पूरी धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा 25-12-2024
|
कल आयोजित किया गया नगरपालिका नीमच का विशेष सम्मेलन नगर पालिका , लोक एवं शहर हित में नहीं हैं 19-12-2024
नीमच।
अस्पष्ट व अपूर्ण एजेंडा जारी कर पार्षदों को गुमराह किया जा रहा है इस संदर्भ में मैंने नगरपालिका अधिनियम के समस्त सम्बंधित प्रावधानों और नपा को सम्भावित क्षति के बारे में तथ्यात्मक आधारों पर प्रभारी मंत्री, सांसदजी, माननीय विधायक, विभाग के प्रमुख सचिव, जिला कलेक्टर महोदय ,भाजपा जिलाध्यक्ष, आयुक्त महोदय और नगर पालिका उपाध्यक्ष महोदया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी अवगत करवाया हैं और सम्मेलन को निरस्त करने का भी निवेदन किया हैं ।
इस संदर्भ में संक्षेप में तथ्य यह है कि , नगर की एक महिला संगठन - संस्था द्वारा भूमि आवंटन की मांग की गई हैं और परिषद का विशेष सम्मेलन बुलाने हेतु निवेदन किया । इस बारे में ही 31 पार्षदों ने नपा अधिनियम की धारा 57 के अंतर्गत विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग भी की ।समस्त तथ्यों का गहन परीक्षण करने पर यह स्पष्ट निष्कर्ष है कि इस प्रकार से किसी संस्था विशेष को भूमि आवंटन के प्रयास , कार्यवाही से मध्यप्रदेश नगरपालिका अधनियम , सम्पति अंतरण नियमों का खुला उल्लंघन के दायरे में आता हैं । इस तरह के कार्य से नीमच नगरपालिका निकाय और सरकार को भारी आर्थिक क्षति सम्भावित है और नागरिकों के समानता के संविधान सम्मत अधिकारों का भी हनन का मामला बनता हैं ।
इन विधि संगत आधारों पर ही , मैंने इन विषयों को लेकर विशेष सम्मेलन के आयोजन को अनुचित , अव्यवहारिक, अवैधानिक पाकर आवेदन को विचार योग्य नहीं माना और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को स्पष्ट रूप से 10.10 . 2024 तथा 23.10. 2024, को लिखित रूप आदेशित किया कि विशेष सम्मेलन आयोजित नहीं किया जाए ।
इसके बावजूद , भ्रामक , अस्पष्ट आधारों पर और नपा अधिनियम के विहित प्रावधानों की अनुचित व्याख्या करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा विशेष सम्मेलन की रुप रेखा तैयार की गई है और उपाध्यक्ष महोदया एवं पार्षदगण को भ्रमित कर अनुमति जारी की गई हैं । यहां मैं स्पष्ट करना उचित समझती हूं कि मैं इस समय कार्य पर उपस्थित हूं और सक्रिय भी । ऐसी स्थित में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा मेरी असहमति पर उपाध्यक्ष महोदया से अनुमति लेना न्याय संगत नहीं हैं । कानून सम्मत बात यह है कि इस तरह और अस्पष्ट विषयों पर विशेष सम्मेलन बुलाना ही विधि संगत नहीं हैं ।
इस आशय के लिखित आवेदन में शासन और जिला प्रशासन को यथा समय प्रस्तुत कर चुकी हूँ और पुनः यह अनुरोध करती हूं कि नीमच नगरपालिका , नगर की जनता और सरकार को होने वाली अपूरणीय क्षति , कानून के खुले उल्लंघन और अनीति को ध्यान में रखते हुए इस सम्मेलन को निरस्त किया जाए और ऐसा कोई कार्य नहीं करें , ऐसा कोई निर्णय नहीं करें जो जनता के विश्वास और विधि की व्यवस्था पर कुठाराघात हो उक्त जानकारी नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर दी गई।
|
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल, का निरीक्षण कर देखी व्यवस्था 19-12-2024
नीमच। 19 दिसंबर 2024 मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 20 दिसंबर को आगर मालवा जिले की तहसील सुसनेर के ग्राम पाल्दा में आयोजित कार्यक्रम में 880 मेगावाट आगर-नीमच सौर परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिसमें आगर-मालवा जिले की 550 मेगावाट क्षमता एवं नीमच जिले की 330 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना शामिल है। मुख्यमंत्री जी सुसनेर विधानसभा के डोंगरगांव में बनी संत कमल किशोर नागर गौ-शाला पहुंचकर गौ-पूजन करेंगे।
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने गुरुवार की शाम को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के सौर ऊर्जा परियोजना के लोकार्पण के जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल टाउन हॉल नीमच का प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी । इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मी एवं आम नागरिकों की बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, यातायात व्यवस्था मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था हैआदि का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों को व्यवस्थित तरीके से बैठाएं, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों, आम जनों हितग्राहियों की बैठक हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े करवाए जाएं, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित नही हो। एएसपी ने पुलिस अमले को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले सभी नागरिकों से मधुर व्यवहार करें, वाहन पार्किंग व्यवस्थित तरीके से करवाई जाए, जिससे की उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अरविंद डामोर, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ,सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
|
मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर भारत माता चौराहे पर पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति का आयोजन 16-12-2024
नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त जिलों में 16 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बैण्ड दल का प्रदर्शन किये जाने संबंधी निर्देषों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के नेतृत्व में नीमच शहर के भारतमाता चौराहे पर आज दिनांक को पुलिस बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
*विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की धुनों पर शानदार और मनमोहक प्रस्तुतियॉ दी आमंत्रित अतिथियों एवं नागरिकों को भाव-विभोर कर पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना भर दी।
*कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह जी चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाती चौपड़ा द्वारा सेवानिवृत्त आर्मी अधिकारी कैप्टन आर.सी. बोरीवाल, मेजर एल.एम. जड़सन, नरेंद्र सिंह, छतर सिंह, नारायण सिंह झाला का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।*
*पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता में देशप्रेम एवं राष्ट्रीय भावना का संचार करना है। “मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व एवं विजय दिवस” के माध्यम से शासन द्वारा एक महत्वकांक्षी पहल की गई है, जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को राष्ट्रप्रेम और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।*
*नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भापुसे) द्वारा विजय दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि 16 दिसम्बर 1971 - 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है। पुलिस बैंड द्वारा पर 16 दिसम्बर 1971 को युद्व के दौरान अपने की आहुति देने वाले शहीदो को भावभीनी श्रद्वांजलि बैण्ड प्रदर्शन के माध्यम से दी गयी।*
पुलिस बैंड प्रस्तुति के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमति लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भापुसे), एसडीएम श्रीमति ममता खेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह जी चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाती चौपड़ा, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान, थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल, थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक विजय सागरिया, थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मनोज सिंह जादौन, थाना प्रभारी यातायात उर्मिला चौहान, सुबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर, सुबेदार सुनिल सिसोदिया, सेवानिवृत्त आर्मी अधिकारी कैप्टन आर.सी. बोरीवाल, मेजर एल.एम. जड़सन, नरेंद्र सिंह, छतर सिंह, नारायण सिंह झाला सहित जनप्रतिनिधीगण, आम नागरिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहंे।
|
नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रहलाद बंजारा ने बैठक के दौरान दिया आवेदन और की मांग, साथ ही श्री बंजारा ने खोले नगर परिषद के राज 14-12-2024
जावद। नगर में सुर्खियों में रहने वाली नगर परिषद इन दिनो में सुर्खियों में दिखाई दे रही है। एसा ही एक मामला सामने आया जो जावद नगर परिषद कर्मचारी संघ अध्यक्ष को परिषद की बैठक के दौरान लिखित में आवेदन देना पडा। मिली जानकारी अनुसार जावद नगर परिषद के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रहलाद बंजारा ने नगर परिषद अध्यक्ष सोहन माली उपाध्यक्ष सूचित सोनी, पार्षद विनोद पाटीदार सहित सभी पार्षदो की उपस्थिति में नगर परिषद सीएमओ जगजीवन शर्मा को आवेदन देकर कर्मचारियों के हित के लिए आवाज उठाकर मांग की। आवेदन में लिखा है कि
कर्मचारियों को शासन के नियम अनुसार 1 दिनांक से 5 दिनांक तक वेतन दिया जाए ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण सुचारू रूप से कर सके।
कर्मचारियों के जी. पी, एफ वह एल.आई सी बीमा प्राइवेट बैंक की किस्त नगर परिषद द्वारा समय पर जमा कराई जाये।
समस्त कर्मचारियों को यूनिफॉर्म प्रदान की जाए।
सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों को ऊनी कपड़े स्वेटर, ट्रैकसूट वह आवश्यक सामग्री प्रदान की जाए। साथ ही जावद नगर परिषद के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रहलाद बंजारा ने बताया की पिछले 20 वर्षों से मैं नगर परिषद में कार्य कर रहा हूं जिसमें आज तक मैंने कभी ऐसा नहीं देखा गया कि नगर परिषद द्वारा दी जाने वाला वेतन समय पर नही दी हो। परंतु पिछले दो वर्षों से नगर परिषद में कर्मचारियों को दी जाने वाली वेतन समय पर नही दिया जा रहा है। साथ ही में उन्होंने यह भी कहा की मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा दिए गए आदेश में दिपावली के पावन पर्व पर सभी कर्मचारियों को वेतन समय पर देने का आदेश दिया था जिससे कर्मचारी सबसे बडा 5 दिवसीय त्यौहार को अपने परिवार के संग मना सके। अध्यक्ष प्रहलाद बंजारा ने आगे बताया हिंदू धर्म में सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली को माना जाता है परंतु नगर परिषद द्वारा कर्मचारियों को वेतन के नाम पर मात्र पांच हजार रूपये ही दिए गये, सभी कर्मचारी त्यौहार बनाए तो केसे बनाए। एक गरीब परिवार मात्र पांच हजार रूपये में अपना पालन पोषण कैसे करें कैसे बनाएगा सबसे बडा त्यौहार, वर्तमान में नगर परिषद के मन माने रवैया के कारण नगर परिषद के कर्मचारी बहुत परेशान हो रहे हैं। यहां तक की दैनिक जीवन की व्यवस्था करने में भी नगर परिषद के कर्मचारियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसी को बच्चों की स्कूल की फीस जमा करनी है तो किसी को लोन की किस्त जमा करनी है यहां तक की कुछ कर्मचारियों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए भी लोगों से उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है इसी को देखते हुए कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पहलाद बंजारा ने अध्यक्ष सोहन माली उपाध्यक्ष सूचित सोनी की उपस्थिति में नगर परिषद सीएमओ जगजीवन शर्मा को आवेदन देते हुए मांग की है कि नगर परिषद के कर्मचारियों को वेतन समय पर दिया जाए वही दिसम्बर माह में शीत लहर ठंड को देखते हुए कर्मचारियों को गर्म कपड़े स्वेटर, ट्रैकसूट उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही सभी कर्मचारियों के एल.आई. सी बीमा नगर परिषद द्वारा ही खुलाया गया था जिसकी राशि नगर परिषद द्वारा जमा की जाती है। परंतु कई महीनों से ना तो नगर परिषद ने बीमा राशि जमा कराई है। ना ही कर्मचारी का पी. एफ फण्ड (राशि) जमा करा रही है। इस बीच किसी कर्मचारी के साथ कोई हादसा हो जाता है तो इसका जवाबदार कोन होगा?। साथ ही मे पिछले 10 वर्षो से कार्य कर रहे कर्मचारी की वेतन ना बड़ाते हुआ नये कर्मचारी का वेतन बड़ा दिया गया, पुछने पर कहते है नये कर्मचारी को अनुभव है। नगर में विकास के बड़े बड़े दावे यहाँ खोखले साबित हो रहे है। आम जनता की राय माने तो वह इस कार्यकाल से संतुष्ट दिखाई नहीं दे रही है।
|
नपाध्यक्ष की खुले मंच से विपक्ष को चुनौती दूसरी तरफ विपक्ष के पास निराधार आरोप... 14-12-2024
नीमच। नगर पालिका नीमच के चुनाव होते ही लगातार भाजपा की परिषद, अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा के नेतृत्व में लगातार नीमच के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हुए शहर की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है, दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष अक्सर आरोप प्रत्यारोप करने में लगे रहते है। चाहे शहर के प्रत्येक वार्ड में सड़के बनवाना हो या अल्पवर्षा होने के बावजूद शहरवासियो के लिए पर्याप्त जल की व्यवस्था करना। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक विषय को गंभीरता से लेते हुए समस्या का समाधान किया।
वही दूसरी और विपक्ष की और से एकमात्र नेता प्रतिपक्ष द्वारा लगतार निराधार और शहरवासियो को भ्रमित करने वाले प्रेसनॉट एक विशेष समचार पत्र में प्रकाशित करवाकर सिर्फ सुर्खिया बटोरने का काम किया गया।ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार देश व प्रदेश सरकार पर कांग्रेस विपक्ष की भूमिका का निर्वहन ना करते हुए व्यक्तिगत आक्षेप लगाने में लगी हुई है।
इसी आरोप प्रत्यारोप की कडी में लगातार झूठे आरोपों को समाचार पत्र में प्रकाशित किये जाने से आहत होकर नगर पालिका अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा देने की बात तक कह डाली। अवसर था,वार्ड क्रमांक 34 में भूमिपूजन के कार्य का अपने उद्बोधन में अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने विपक्ष को खुले मंच से चुनौती दे डाली कि उन पर लगाए आरोपों को विपक्ष सिद्ध करें यदि ऐसा हुआ तो वे पद से इस्तीफा दे देंगी।
विपक्ष लगतार भूमाफिया और घोटाले करने के आरोप लगाते आये है किन्तु अब देखना होगा की विपक्ष आरोपों को तथ्यात्मक रूप से कैसे सिद्ध कर पायेगा?
|
नीमच जिले को मिली नई उपलब्धि, परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सर्वे को मिली मंजूरी 14-12-2024
नीमच। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 14 दिसंबर (शनिवार) को दोपहर 1 बजे क्लाउड 9 रेस्टोरेंट डॉ दक प्लाजा के सामने, महू रोड नीमच पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक मंदसौर यशपालसिंह सिसौदिया ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता में मोहन सरकार के योजनाओं और एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान मिली बड़ी उपलब्धियां के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। आगामी बजट और योजनाओं को लेकर उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में गीता भवन का निर्माण किया जाएगा। वहीं उन्होंने नीमच जिले में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र के विस्तार को लेकर भी पत्रकारों को सरकार की योजना के बारे में बताया। सीएम राइस स्कूल के की दूरी को लेकर संशय दूर किए।
पत्रकार वार्ता में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओम सकलेचा, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार उपस्थित रहे।
|
जिज्ञासा ने स्वर्ण पदक जीतकर किया नीमच का नाम रोशन 06-12-2024
नीमच। प्रतिभा किसी भी संसाधन की मोहताज नहीं होती है, वह झोपडी से निकलकर अपना लोहा मनवा लेती है, इसी बात को चरितार्थ करते हुए वार्ड क्रमांक 38 के न्यू रैगर कॉलोनी की होनहार बालिका जिज्ञासा रैगर ने 44 वी जुनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप 2024 में मध्यप्रदेश अकादमी की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया, विदित रहे कि बालिका पूर्व में हॉकी की नेशनल प्लेयर रही है और बहुमुखी प्रतिभा शाली है उक्त जानकारी वार्ड 38 के पार्षद शशि कुमार कल्याणी एडवोकेट ने दी
|
तरुण बाहेती को मिली एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, कांग्रेस ने जताया भरोसा 01-12-2024
नीमच।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों की जिला कांग्रेस कमेटीयों के संगठनात्मक प्रभारी नियुक्त किये है। जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस सचिव व नीमच जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती को इंदौर जिला कांग्रेस ग्रामीण का सहप्रभारी नियुक्त किया है।जिला कांग्रेस प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिला कांग्रेस कमेटियों के सुचारू संचालन एवं संगठनात्मक गतिविधियों हेतु पूरे प्रदेश में नए प्रभारीयों की नियुक्ति की है। कांग्रेस नेता तरुण बाहेती के संगठन के प्रति अनुभव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बाहेती को अपने गृह जिले इंदौर ग्रामीण की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की विधानसभा राऊ भी इंदौर ग्रामीण जिले में आती है। बाहेती इससे पूर्व भी मध्यप्रदेश के कई जिलों एवं देश के अन्य राज्यों में कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा चुके है। कांग्रेस प्रदेश सचिव तरुण बाहेती ने इस महत्वपूर्ण जवाबदारी के लिए प्रदे
|
उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होगे साइबर सेल प्रभारी प्रदीप शिंदे 28-11-2024
नीमच । जिले की साइबर सेल शाखा में पदस्थ साइबर प्रभारी प्रदीप शिंदे को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा ज्ञातव्य रहे की प्रदीप शिंदे साइबर सेल में हमेशा अपराधियों, साइबर ठगी करने वाले, चार सो बीसी करने वाले, मोबाइल चुराने वाले बैंक रॉबरी करने वाले, अपराधियों को लगातार पकड़ने में सफलताएं अर्जित करते आ रहे हैं उनकी सजग कार्य कुशलता और पुलिस महकमे उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा
वर्ष 2023 के लिये केन्द्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राजपत्र आदेश क्रमांक 30 दिनांक 28/07/2018 के माध्यम से स्थापित केन्द्रीय गृहमंत्री का अति-उत्कृष्ट सेवा पदक तथा उत्कृष्ट सेवा पदक निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी अति उत्कृष्ट/ उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है ।
|
रक्तदान शिविर का आयोजन 26-11-2024
*रक्त दान, महादान जीवनदान,, इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने के लिए 22 नवंबर को ना भूले स्व.हरीश जी आंजना की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर किसी के जीवन को बचाने में काम आने वाले रक्तदान शिविर में पहुंचे*,, *रक्त की एक बूंद आपके लिए* *महादान का प्रतिफल साबित होगी*,,,। *चलो छोटी सादड़ी, चलो छोटी सादड़ी*
|
पंद्रहवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली 26-11-2024
|
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पार्षद पति 23-11-2024
नीमच। पार्षद पति साबिर मसूदी सवा लाख रूपये की रिश्वत लेते पकड़ाया लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 23.11.2024 को श्री नकुल जैन पिता श्री नन्द कुमार जैन पता 106 राजस्व कालोनी नीमच से 1,25,000 रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पार्षद पति श्री साबिर मसूदी को रंगे हाथ पकड़ा।यह रिश्वत शोरूम निर्माण मै MOS का उल्लंघन मै कार्यवाही नहीं करने के एवज मैं मांगी थी।यह राशि साबिर मसूदी ने अपनी पार्षद पत्नी रानी बी मसूदी के नाम पर मांगी गई थीं । पार्षद की सहमति भी इसमें थी।आज जैसे ही साबिर मसूदी ने रिश्वत की राशि ली लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। साबिर मसूदी एवं पार्षद रानी बी मसूदी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया। कार्यवाही जारी है। प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, श्याम शर्मा, उमेश जाटव, संदीप कदम सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।
|
रामपुरा नगर में 10 दिवसीय श्री गंगामाता शंखोंद्वारा मेले में हुआ कलमकारों का एवं सामाजिक संगठनों का सम्मान 21-11-2024
रामपुरा (महावीर चौधरी )। नगर में पौराणिक गंगामाता शंखोद्वार मेला दिनांक 12 नवंबर से 21 नवंबर तक रामपुरा के लाला तलाई मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन मेला प्रांगण में रंगमंच कार्यक्रम आयोजित कर दर्शकों के मनोरंजन के लिए भजन संध्या, भरतरी कथा आर्केस्ट्रा लाफ्टर शो सहित विविध कार्यक्रमो के माध्यम से जनता का मनोरंजन किया जा रहा है इसके साथ ही नगर परिषद द्वारा गत वर्ष से अतिथि सत्कार की अनोखी परंपरा कायम की जाकर उसे अनावृत्त संचालित किया जा रहा है जिसके माध्यम से प्रतिदिन रंगमंच पर अतिथि के तौर पर धर्म प्रमुख समाज प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित कर सम्मान किया जा रहा है । इसी कड़ी में मेले मैं कल नगर के पत्रकारों एवं अन्य सामाजिक संगठनों को रंगमंच पर अतिथि के तौर पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया । इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार रूपेश सारू, अजय विश्वास जोशी, रियाज मंसूरी, अजय दानगड, मुकेश राठौर, रामकरण सूर्यवंशी, अभिषेक गुप्ता, कमलेश मालवीय बंटी राठौर, शंकर भाटी, जिला प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य महावीर चौधरी का नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार सहित पूरी परिषद के अधिकारी कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे नगर परिषद जनप्रतिनिधि पार्षदों सहित अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को दुपट्टा एवं माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया । पत्रकारों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि नगर परिषद द्वारा किए गए नवाचार के प्रशंसा नगर सहित आसपास के क्षेत्र में की जा रही है। अतिथियों का आभार व्यक्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कुंदन धुलिया किया
|
नीमच में हुआ डी. पी. ज्वेलर्स का भव्य शुभारम्भ विधायक व जनप्रतिनिधि भी पहुचे बधाई देने। 21-11-2024
नीमच | स्वर्ण नगरी रतलाम के विश्वसनीय डी. पी. ज्वेलर्स के 10वें शोरूम का भव्य शुभारम्भ गरिमामयी समारोह के साथ नीमच शहर में हुआ। शोरूम का उद्घाटन फीता काट कर डी. पी. ज्वेलर्स परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री रतनलालजी कटारिया के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ, इस विशेष अवसर पर उनके साथ डी. पी. ज्वेलर्स के अनिल कटारिया, संतोष कटारिया, विकास कटारिया व सम्पूर्ण कटारिया परिवार उपस्थित रहे। शहर में हुई इस नई शुरुआत के पहले दिन ग्राहकों का जबरदस्त प्रतिसाद देखने को मिला। सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों ने अपनी मनपसंद ज्वेलरी खरीदी। ग्राहकों के अनुसार आभूषण क्षेत्र में डी. पी. ज्वेलर्स की यह शुरुआत शहरवासियों के लिए आवश्यक थी, डिमांड और लेटेस्ट कलेक्शन के साथ प्योर ज्वेलरी खरीदी के लिए अब हमे कहीं और जाने की जरुरत नहीं है।
इस भव्य शुभारम्भ के मौके पर डी. पी. ज्वेलर्स के अनिल कटारिया ने सभी नीमचवासियों को उनके शानदार प्रतिसाद के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नीमच में डी. पी. ज्वेलर्स के 10वे शोरूम की शुरुआत एक नई उपलब्धि है। मध्य प्रदेश व राजस्थान के 9 मुख्य शहरों के ग्राहकों का विश्वास ही डी. पी. आभूषण को यहां तक लेकर आया है और अब नीमच शहर में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के लिए तैयार है।
डी. पी. ज्वेलर्स के संतोष कटारिया के अनुसार, डी. पी. ज्वेलर्स की नीमच में शुरुआत से डी. पी. का परिवार अब और भी बड़ा होने वाला है। 30 लाख से अधिक ग्राहकों का जुड़ाव डी. पी. आभूषण की USP और 84 वर्षों की शुद्धता से संभव हुआ है। जो एक ज्वेलरी रिटेल ब्रांड के लिए बेहद गर्वशाली बात है।
डी. पी. आभूषण के विकास कटारिया जी ने कहा, कि शुद्ध एवं सर्वश्रेष्ठ ज्वेलरी कलेक्शन और बेस्ट सर्विस के लिए डी.पी. ज्वेलर्स ग्राहकों की पहली पसंद है। ग्राहकों की सुविधा के लिए डी.पी. ज्वेलर्स पर स्वर्ण समृद्धि एवं डैज़लिंग डायमंड स्कीम जैसी योजनाएं भी उपलब्ध है जिससे वह इन्सटॉलमेंट में गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी खरीद सकते हैं। यह ग्राहकों की खरीदी को और भी आसान बनाती है। HUID और BIS हॉलमार्क्ड गोल्ड, गोल्ड एंटीक, IGI सर्टिफाइड डायमंड, डायमंड पोल्की, जड़ाऊ, सोलिटेयर और सिल्वर ज्वेलरी की 50,000 से अधिक ज्वेलरी डिज़ाइन्स डी. पी. आभूषण पर उपलब्ध है।
|
रतलाम के डीपी ज्वेलर्स के नवीन शोरूम का भव्य उद्घाटन नीमच में 20-11-2024
|
रतलाम के विश्वसनीय डी. पी. ज्वेलर्स के नवीन शोरूम का आज टीचर कॉलोनी में भव्य शुभारम्भ 20-11-2024
नीमच | स्वर्ण नगरी रतलाम के विश्वसनीय डी. पी. ज्वेलर्स आज नीमच में अपने 10वें शोरूम का भव्य शुभारम्भ करने जा रहे हैं। उद्घाटन के इस विशेष अवसर पर नीमचवासी डी. पी. ज्वेलर्स के अनुभवी कारीगरों द्वारा निर्मित कलात्मक और पारम्परिक आभूषणों के लेटेस्ट कलेक्शन का लाभ सुबह 10.30 बजे से ले सकेंगे।
इस भव्य शुभारम्भ के मौके पर डी. पी. ज्वेलर्स के श्री अनिल कटारिया जी ने कहा कि, डी. पी. आभूषण की नींव इसी संकल्प के साथ रखी गई थी कि ग्राहकों को शुद्ध आभूषण पूरी पारदर्शिता के साथ दिए जाए। इस संकल्प के साथ डी. पी. ज्वेलर्स आज मध्य प्रदेश व राजस्थान के 9 मुख्य शहर रतलाम, इंदौर, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, भीलवाड़ा, कोटा, बांसवाड़ा, अजमेर में ग्राहकों का विश्वास जीत चुका है। अब नीमच शहर में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के लिए तैयार है।
डी. पी. ज्वेलर्स के श्री संतोष कटारिया के अनुसार, डी. पी. ज्वेलर्स के परिवार से 30 लाख से अधिक ग्राहक अभी तक जुड़ चुके हैं, जो एक ज्वेलरी रिटेल ब्रांड के लिए बेहद गर्वशाली बात है। ग्राहक सेवा के लिए शोरूम में उपस्थित डी. पी. की टीम उनकी खरीदी आसान बनाने में पूरी मदद करती है। डी. पी. आभूषण की यही USP उसे ग्राहकों में विश्वसनीय बनाती है।
श्री विकास कटारिया ने आगे बताया कि, डी. पी. ज्वेलर्स की मुख्य विशेषता अनुभवी कारीगरी है ग्राहकों की पसंद और लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए यहां आभुषणों का निर्माण किया जाता है। ग्राहकों की सुविधा के लिए डी.पी. ज्वेलर्स पर स्वर्ण समृद्धि एवं डैज़लिंग डायमंड स्कीम जैसी योजनाएं भी उपलब्ध है जिससे वह इन्सटॉलमेंट में गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी खरीद सकते हैं। यह ग्राहकों की खरीदी को और भी आसान बनाती है। HUID और BIS हॉलमार्क्ड गोल्ड, गोल्ड एंटीक, IGI सर्टिफाइड डायमंड, डायमंड पोल्की, जड़ाऊ, सोलिटेयर और सिल्वर ज्वेलरी की 50,000 से अधिक ज्वेलरी डिज़ाइन्स डी. पी. आभूषण पर उपलब्ध है। जिसका अनुभव नीमच के साथ- साथ आस पास के शहर व जिले के ग्राहक ले सकते हैं।
|
30 लाख ग्राहकों के विश्वसनीय डी. पी. ज्वेलर्स के नवीन शोरुम का भव्य शुभारम्भ 21 नवंबर को नीमच में 20-11-2024
नीमच | मध्य भारत में अपने शुद्ध आभूषण व उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रसिद्ध डी. पी. ज्वेलर्स के नव निर्मित शोरूम का शुभारम्भ कल, 21 नवंबर को नीमच शहर में होने जा रहा है। टीचर कॉलोनी में होने वाले इस शुभारम्भ के अवसर पर ग्राहक डी. पी. ज्वेलर्स के कलात्मक आभूषणों का अनुभव सुबह 10.30 बजे से ले सकते हैं। यहां ग्राहकों के लिए गोल्ड, गोल्ड एंटीक, डायमंड, डायमंड पोल्की, जड़ाऊ, सोलिटेयर और सिल्वर ज्वेलरी की 50,000 से अधिक ज्वेलरी डिज़ाइन्स उपलब्ध हैं।
डी. पी. आभूषण के डायरेक्टर श्री अनिल कटारिया जी ने बताया कि मध्य प्रदेश और राजस्थान के 9 शहरों में अपने शोरूम के बाद डी. पी. ज्वेलर्स नीमच में अपने 10वे शोरूम की शुरुआत करने जा रहे हैं।
डी. पी. आभूषण के संतोष कटारिया जी ने कहा कि अपने उत्कृष्ट सेवा व कलात्मकता शुद्ध आभूषण कि विशाल रेंज से डी. पी. ज्वेलर्स ने 30 लाख से अधिक ग्राहकों का विश्वास प्राप्त किया है। शुद्ध आभूषण, अनुभवी कारीगरों की कलात्मकता, बिल में पारदर्शिता, प्रमाणिकता से जुडी सम्पूर्ण जानकारी ग्राहकों को आभूषण खरीदने के पहले स्टाफ द्वारा प्रदान कि जाती है। ग्राहकों की बजट फ्रेंडली खरीदी के लिए अनुभवी कारीगरों द्वारा निर्मित ज्वेलरी क्लेक्शन पर स्वर्ण समृद्धि योजना एवं डैज़लिंग डायमंड स्कीम्स भी शोरूम पर उपलब्ध है।
डी. पी. आभूषण के विकास कटारिया जी ने कहा कि 100% नेचुरल डायमंड, कस्टमर फ्रेंडली बाय बैक पॉलिसी, न्यूनतम मेकिंग चार्ज और बेस्ट शॉपिंग अनुभव जैसी विशेषताओं की वजह से आज डी.पी. ज्वेलर्स ग्राहकों की पहली पसंद है। शुद्ध एवं सर्वश्रेष्ठ ज्वेलरी कलेक्शन और बेस्ट सर्विस के लिए डी.पी. ज्वेलर्स को बेस्ट प्रोमिसिंग जेम्स एंड ज्वेलरी कंपनी, बेस्ट ब्राइडल ज्वेलरी, बेस्ट रिंग डिज़ाइन, बेस्ट ब्राइडल डायमंड ज्वेलरी, इंसपायरिंग लीडर ऑफ इंडियन ज्वेलरी रिटेल, ट्रस्टेड रिटेल ज्वेलर्स और बेस्ट फैमिली-मैनेज्ड बिज़नेस जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। शीघ्र ही डी. पी. ज्वेलर्स अपने नये शोरूम भारत के दूसरे शहरों में भी लेकर आ रहे हैं।
|
माहेश्वरी समाज द्वारा तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ,नगर में निकली ध्वजा यात्रा 13-11-2024
नीमच ।शहर के तिलक मार्ग स्तिथ महेश्वरी समाज नीमच के प्रसिद्ध श्री राम मंदिर में भगवान श्री चारभुजा नाथ जी को विराजित किया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत तीन दिवसीय प्राण–प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत बुधवार से हो चुकी है।
माहेश्वरी समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेशचंद्र अजमेरा,सचिव नवीन गट्टानी,मीडिया प्रभारी दीपक मूंदड़ा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम की श्रृंखला में बुधवार सुबह पूजा–अर्चना के बाद बैंड–बाजे के साथ ध्वजा यात्रा निकली। जिसके बाद कलश पूजन व हवन का कार्यक्रम आयोजित हुआ,वही इसके पश्चात भगवान श्री चारभुजा नाथ जी का अभिषेक भी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में बुधवार शाम माहेश्वरी भवन में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन प.माधव रामानुज जी शास्त्री(पिपल्या धाम) के मुखारविंद से हुआ। तीन दिवसीय प्राण–प्रतिष्ठा महोत्सव के लाभार्थी रामनाथ जी रामकिशन जी गट्टानी परिवार हैं। बुधवार को प्रथम दिवस आयोजित हुए कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज नीमच के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के महिला–पुरुष,वरिष्ठ,युवा व युवती मौजूद थे।
बॉक्स–
श्री चारभुजानाथ जी का नगर भ्रमण आज–
माहेश्वरी समाज नीमच के अध्यक्ष सुरेशचंद्र अजमेरा,सचिव नवीन गट्टानी व मीडिया प्रभारी दीपक मूंदड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की प्राण–प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में आज प्रातः 09 बजे कलश यात्रा व श्री चारभुजानाथ जी का विग्रह नगर भ्रमण बैंड–बाजे के साथ होगा। इसके पश्चात पीठों की पूजा,अभिषेक व हवन प्रातः 11.15 बजे से प्रारंभ होगा। वही मंदिर पर ध्वजा तथा कलश स्थापना दोपहर 12.15 बजे से प्रारंभ होगा,इसके पश्चात रात्रि में 8 बजे से माहेश्वरी भवन में भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री(देवास)अपनी और से मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।
|
नीमच सिटी में 25 लाख के सीसी रोड का लोकार्पण समारोह संपन्न, 10-11-2024
नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन में कराये जा रहे हैं विकास कार्यों की श्रृंखला में 10 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे नीमच सिटी वार्ड क्रमांक 5 व 6 के अंतर्गत आने वाले यादव मंडी नीमच सिटी के मुख्य मार्ग पर 24 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड का लोकार्पण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश जैन,सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा, महेंद्र भटनागर, नपा सभापति व वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद दारा सिंह यादव तथा वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद श्रीमती ज्योति विशाल यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों नें पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर सीसी रोड का लोकार्पण कियाl इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से नगर पालिका के नेतृत्व में नगर में विकास के विभिन्न आयाम स्थापित किए गए हैं। नगर में विभिन्न सड़के बनाई गई है। फोरलाइन भी स्वीकृत की गई है जो शीघ्र ही पूरी होगी। नीमच बघाना रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज भी शीघ्र ही बनकर तैयार होगा। मेडिकल कॉलेज के माध्यम से चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया गया है। क्षेत्र में युवाओं को व्यायामशाला व अखाडा निर्माण के लिए भी सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि सड़कों की समस्या धीरे-धीरे दूर हो रही है। नगर पालिका विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। शहर में विकास के नये कार्य किए जावेंगे । कचरा मुक्त नीमच के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। अधूरे विकास कार्यों को भी योजना बनाकर पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश जैन,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष महेंद्र भटनागर,क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ज्योति विशाल यादव, सभापति दारा सिंह यादव, ने भी संबोधित कियाl इस अवसर पर पार्षद श्रीमती किरण शर्मा, राकेश किलोरिया, दुर्गा शंकर भील, हरगोविंद दीवान, रूपेंद्र लॉक्स , पूर्व पार्षद बलवंत यादव, मुकेश पोरवाल,मंडल महामंत्री दुर्गेश शर्मा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, उप यंत्री अंबालाल मेघवाल, भगवती प्रसाद कौशल, प्रवक्ता राजेश कसेरा, मोहन सिंह यादव, महिपाल यादव, केसरी मल कदम, भगवती प्रसाद कौशल, नपा सभापतिगण,पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे lकार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया तथा आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ ने व्यक्त किया।
|
लोकार्पण समारोह 09-11-2024
|
प्रस्तावित सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाएं : श्रीमती चौपड़ा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में नपाध्यक्ष ने दिए निर्देश 05-11-2024
नीमच। नगरपालिका परिषद् नीमच की अध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा ने मंगलवार, 5 नवंबर को नगरपालिका कार्यालय स्थित नपा कक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा हेतु नपा अधिकारियों की बैठक आहूत की। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कायाकल्प अभियान के तहत बनने वाली प्रस्तावित सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाएं। बैठक में श्रीमती चौपड़ा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी सफाई व्यवस्था में सुधार करने और गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती चौपड़ा ने शहर विकास के कार्यों को गति प्रदान करने हेतु अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। बैठक में कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल, लेखाधिकारी जमनालाल पाटीदार, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज व लोक निर्माण शाखा के अब्दुल नईम आदि उपस्थित थे।
बैठक में नपाध्यक्ष चौपड़ा ने अधिकारियों से कहा कि बारिश के चार महिनों में नियमानुसार सड़कों के डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाता है। अब वर्षाकाल बीत चुका है और दीपोत्सव भी मनाया जा चुका है, ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण के तहत सड़कों के कायाकल्प हेतु प्रस्तावित कार्य के संबंध में संबंधित ठेकेदार को सूचित कर सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाएं। साथ ही सड़कों के डामरीकरण सहित लोक निर्माण संबंधी अन्य कार्यों के बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में चौपड़ा ने स्वास्थ्य अधिकारी को स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार करने तथा गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध निरंतर चालानी कार्यवाही करने के बारे में भी निर्देशित किया।
|
दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 31-10-2024
|
दीपोत्सव की शुभकामनाएं... 30-10-2024
|
दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें 30-10-2024
|
स्वागत अभिनन्दन 28-10-2024
|
यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन जी यादव का नीमच की लाल धरा पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन 28-10-2024
|
दिवाली के पर्व पर बड़े दुकानदार कर रहे आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ 25-10-2024
नीमच । दीपावली पर्व पर एक तरफ कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश
पर जिले भर में स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता परखने के लिये नमूने लिये जा रहे है तथा उनकी जांच भी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ शहर में बड़े दुकानदार आमजनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे है। शहर में शुक्रवार को एक उपभोक्ता द्वारा एलआईसी चौराहे के पास स्थित में गोयल्स बेस्ट प्राईस स्टोर से 500-500 ग्राम पैकिंग पैकेट के बेसन, उड़द आटा एवं चना सत्तु खरीदे गये। उक्त तीनों पैकिंग पैकेटों में मृत व जीवित कीड़े एवं इल्लीयां निकली। उक्त पैकेटों पर पैकिंग दिनांक अक्टूबर 2024 अंकित है।
तथा उनकी उपयोग की तारीख दो महीने अंकित लिखी हुई है।साथ ही उपभोक्ता द्वारा जानकारी दी गई की ऐसे एक दो नही कई पैकेट थे जो दूकानदार के स्वयं के उत्पाद थे सभी मे इल्लियाँ और जानवर देखे गए। दुकान संचालक द्वारा दूषित खाद्य सामग्री आमजनता को विक्रय कर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया
जा रहा है। इस संबंध में जब खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी यशवंत शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने संबंधित दुकान संचालक के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की बात कही है।
|
पुलिस लाइन कनावटी नीमच में विजयादशमी पर्व पर संपन्न हुआ शस्त्र पूजन कार्यक्रम 12-10-2024
नीमच। विजयादशमी पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नीमच पुलिस द्वारा पुलिस लाइन कनावटी नीमच में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन के शस्त्रों का पुलिस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाकर शस्त्र पूजन व्यवस्था करवाई गई। विजयदशमी पर्व पर पुलिस लाइन कनावटी नीमच में सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भापुसे), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्रीमति निलेश्वरी डाबर द्वारा वैदिक मंत्रोंचार के साथ शस्त्र पूजन किया। पुलिस लाइन के शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी बघाना, थाना प्रभारी जीरन सहित पुलिस लाईन के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुवे। इसी क्रम में जिले के सभी पुलिस थाानों एवं चौकियों में भी शस्त्र पूजन किया जा रहा है।*
|
स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्रों ने शा.उ.मा.विध्यालय क्रमांक 2 खेल मैदान परिसर में नगरपालिका की सहभागिता में चलाया स्वच्छता अभियान 05-10-2024
नीमच। शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7 से 11 बजे तक संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं स्वच्छता विकास अभियान संस्था नीमच द्वारा नगरपालिका नीमच की सहभागिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 खेल मैदान परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया अभियान के दौरान परिसर के चारों ओर बेशुमार बेशुमार गाजर घास, कंटीली झाड़ियां, प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां, पन्नी, फटे पुराने कपड़े, जुते चप्पल, आदि एकत्रित कर नगरपालिका की जे सी बी एवं अन्य संसाधन से 4 डम्पर 3 ट्राली गंदा कचरा एकत्रित कर ट्रीचीगं ग्राउंड भोलियावास भेजा गया,4 घंटे चलें स्वच्छता अभियान में दोनों संस्था के सदस्यों के साथ नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा ने भी श्रमदान कर गंदा कचरा एकत्रित करने में सहभागिता निभाई, अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता गौरव चोपड़ा, मोहम्मद इलियास आजमी ,प्रकाश पेंटर, मदनलाल यदुवंशी,,संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल,अजय भटनागर, अध्यक्ष किशोर बागड़ी,राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, केशव सिंह चौहान, सुभाष सैना के रामलाल रामरख्यानी, स्वच्छता विकास अभियान संस्था के महामंत्री किशोर बागड़ी, संरक्षक कैप्टन आर सी बोरीवाल, ओमप्रकाश पुरोहित, चेनसिह सिसोदिया, नगरपालिका नीमच के दरोगा अविनाश घेघट एवं सफाई कर्मचारियों ने 4 घंटे श्रमदान कर खेल मैदान के चारों ओर साफ-सफाई में सहभागिता निभाई इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि यह शहर आपका अपना शहर है इसे स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाना हम सभी का दायित्व है चाहे वह सामाजिक कार्यकर्ता हो, जनप्रतिनिधि हो,या पार्षद हो, विगत दिनों चले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में वार्ड नंबर 1 के पार्षद राकेश किलोरिया, वार्ड नंबर 2 के पुर्व पार्षद विजय बाफना वार्ड नंबर 8 के पार्षद दुर्गाशंकर भील, रामचंद्र धनगर आदि ने श्रमदान कर सहयोग किया, शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु जमीन पर उतरने की आवश्यकता है किसी पर कीचड उछालने से पहले अपने क्षेत्र के वार्ड में स्वच्छता बनाए, उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा ने दी।
|
आगामी त्यौहारों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने नीमच शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च 03-10-2024
नीमच। आगामी त्योहारों नवरात्रि एवं दशहरा के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली जाकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने, गरबा पंडालों पर सुरक्षा व्यवस्था रखने, गरबा आयोजकों की बैठके आयोजित किये जाने, डयूटी हेतु पुलिस बल की ब्रिफिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकालने एवं सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिये गये है।
आगामी त्योहारों नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर आज दिनांक 02.10.2024 को जिला मुख्यालय नीमच के पुलिस थाना नीमच केंट, नीमच सिटी एवं बघाना के संवेदनशील क्षेत्रों में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (भापुसे) के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला जाकर आमजन को त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च बारादरी से प्रारंभ होकर प्रायवेट बस स्टेंण्ड़, मुलचंद मार्ग, खारीकुआ, मसीही हास्पिटल, घंटाघर, नया बाजार, फव्ववारा चौक, प्रताप चौक, सरदार मोहल्ला, पुरानी कचहरी होते हुए प्रताप चौक पर आकर समाप्त हुआ। नीमच शहर में फ्लैग मार्च के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन(भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री वैषाली सिंह, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन नीमच, थाना प्रभारी नीमच केंट, थाना प्रभारी बघाना, प्रभारी थाना नीमच सिटी, प्रभारी यातायात सहित जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।
इसी प्रकार से जिलें के अलग अलग थाना क्षेत्रों में भी त्यौहारों को दृष्टिगत् रखते हुए पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला जाकर आमजन को त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने का संदेश दिया गया।
*नीमच पुलिस की आमजनता से अपील* - जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें।
|
शव यात्रा 25-09-2024
हमारे छोटे भाई एवम् पुनीत वैभव रवि के चाचा जी शुभम् के पूज्य पिताजी श्री डॉ राकेश जी वर्मा सुपुत्र स्व श्री डॉ पुखराज जी वर्मा का आकस्मिक निधन आज हो गया है जिनकी शव यात्रा निवास स्थान - 743 विकास नगर 14/2 विकास नगर से शाम को 6.00 बजे निकलेगी
शोकाकुल
डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा
भगत वर्मा
ईश्वर वर्मा
राजेंद्र वर्मा
कमलेश वर्मा
संस्थान :- पूजा मेडीकोस
वर्मा क्लिनिक
|
जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था केशव आदर्श सामाजिक संस्था द्वारा "स्वच्छता संवाद" आयोजित कर दिलाई शपथ* 23-09-2024
मनासा।
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मप्र जनअभियान परिषद के मनासा ब्लॉक की नवांकुर संस्था मनासा केशव आदर्श सामाजिक संस्था द्वारा स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छ्ता पखवाड़ा के तहत मनासा में "स्वच्छ्ता संवाद" आयोजित किया। जिसमे कार्यक्रम समन्वयक धीरज राठौर ने उपस्थितजनो को स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान के बारे में बताया की हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छ्ता को अपनाते हुए प्रति सप्ताह 2 घण्टे वर्ष में 100 घण्टे स्वच्छ्ता हेतु श्रमदान करना चाहिए। अपने गांव, मोहल्ले अपने आसपास स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक रहकर स्वच्छ्ता बनाए रखे। इस दौरान सभी को स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई गई।
|
रामपुरा नगर में गौ माता की सुरक्षा के लिए गोभक्त आए आगे, 150 रेडियम बेल्ट बांधकर किया मानवता का काम.... 23-09-2024
रामपुरा :- गोमाता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है, गौ माता की सेवा करने से पुण्य मिलता है, इसी सेवा भाव से नगर के युवा समाज सेवी, हर काम आगे रह कर सेवा करने वाले शिवम गोपाल पटीगर धनगर ने 150 रेडियम बेल्ट खरीद कर गौ माता की सुरक्षा के लिए उनके सिर पर बांधे। जिससे गो माता की रात्रि में अंधेरे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस रेडियम बेल्ट की सहायता से शहर में विचरण करते पशुओं की सुरक्षा की जा रही है यह एक सराहनीय पहल है। वही समाजसेवी शिवम गोपाल पटीगर ने नगर के गौ सेवकों को साथ लेकर 150 से अधिक रेडियम बेल्ट गौ माता को बांधे गए। ओर आगे भी गौ माता की सुरक्षा के लिए मानवता का काम किया जाएगा।
|
फुटबाल मैच का सेमीफाइनल महामुकाबला 14-09-2024
|
भगवान बलदाऊ जन्मोत्सव मनाया, पोरवाल समाज द्वारा निकाली भव्य रथयात्रा 09-09-2024
रामपुरा। नगर मे सोमवार को पोरवाल समाज धानमंडी रामपुरा द्वारा भगवान बलदाऊ जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सोमवार को पोरवाल समाज धानमंडी के तत्वाधान में भगवान बलदाऊ जन्मोत्सव पर नगर में भव्य रथ यात्रा निकाली गई। यह रथ यात्रा दोप 1.00 बजे नगर में स्थित बलदेव मंदिर से प्रारंभ हुई, जो नगर के छोटा बाजार, सूरज घाट, चूना कोटी, लालबाग होते हुए पोरवाल मांगलिक भवन पहुंची । जहां भगवान बलदेव जी की आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में - पीरूलाल डबकरा सुवासरा, मुकेश पोरवाल नीमच, प्रेमनारायण गुप्ता नीमच, पंकज पोरवाल मनासा, गोविंद कारा नीमच, पोरवाल समाज रामपुरा अध्यक्ष शिवकुमार मजावदिया, सुनिता गोविंद मजावदिया मंदसौर, गायत्री हुकुम डबकरा गरोठ, ललिता मुकेश गुप्ता नाहरगढ़, सुमित्रा मुकेश पोरवाल नीमच आदि उपस्थित रहें। सभी अतिथियों ने मंच को संबोधित किया। वहीं रथयात्रा का नगर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। रथयात्रा में महिला- पुरूष, बच्चे ढोल बाजे के साथ नाचते झुमते चल रहे थे।
|
आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न 05-09-2024
रामपुरा (महावीर चौधरी)। आगामी त्यौहारो गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी, अनंत चतुर्दशी आदि त्योहारो को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण व आपसी भाई चारे के साथ मनाने को लेकर पुलिस थाना परिसर में आज सायं 6 बजे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक मनासा एसडीएम पवन बारिया, मनासा एसडीओपी विमलेश उईके, रामपुरा तहसीलदार मुकेश निगम, रामपुरा थाना प्रभारी उमेश यादव की उपस्थिती में आयोजित की गई। बैठक में मनासा एसडीएम पवन बारिया ने कहा कि आगामी सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। इस अवसर पर सभी सामाजिक बंधुओ ने अपने विचार रखकर शांतिपूर्वक त्योहार मनाने का आश्वासन दिया तथा प्रशासन ने भी पूरा सहयोग देने की बात कही। उक्त बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने दोनों समुदायों के उपस्थित सदस्यों को आगामी त्यौहार की बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न समितियो के आयोजक सदस्य तथा सामाजिक बंधु व पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
|
मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा प्रतिभावान शिक्षकों को किया गया सम्मानित, अनेक विभूतियां ने लिया भाग 05-09-2024
मंदसौर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में प्रख्यात राष्ट्र संत श्री नमन वैष्णव, आचार्य देवेंद्र जी शास्त्री धारिया खेड़ी ,
अनीता दीदी मंगलामुखी गुरु,दीपिका (शिल्पा ) बैरागी प्रदेश उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड के सानिध्य में अनेक शिक्षाविदो ने भारत स्काउट गाइड जिला संघ में नव प्रशिक्षित बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन ,कब मास्टर सेवारत एवं सेवानिवृत्ति शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया और संस्कृति कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने वाग्देवी सरस्वती एवं स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड वेडेन पावेल के चित्र को माल्यार्पण किया।
जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ने स्वागत भाषण देते हुए जिले की कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट लोकेंद्र कुमार डाबी जिला उपाध्यक्ष ऐडवोकेट राहुल माली ने किया !
|
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार निगम को सौंपा ज्ञापन 04-09-2024
रामपुरा (महावीर चौधरी)।रामपुरा नगर में आज बुधवार को म. प्र. कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में सोयाबीन की कीमतों में आई गिरावट व उचित मूल्य दिलाने तथा गरीब उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से भारी भरकम बिजली बिलों से राहत दिलाने हेतु ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुरा द्वारा भी आज महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम से तहसीलदार श्री मुकेश निगम को ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई की सोयाबीन समर्थन मूल्य पर कम से कम ₹6000 प्रति क्विंटल घोषित किया जावे, वही भारी भरकम बिजली बिलों से भी उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए विद्युत वितरण कंपनी को निर्देशित किया जावे।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजू गरासिया, नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सम्राट दीक्षित, प्रकाश घोटा, खेमराज गुर्जर, शिवनारायण नागदा, प्रवीण चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि सचिन श्रीमाल, सुनील गोड,मुबारिक मंसूरी, राजू मंडवारिया, अभिषेक करेल, विनय चौधरी, यशवंत पंवार, श्याम पंकज, NUSI ब्लॉग अध्यक्ष सोमील सोनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
|
रामपुरा नगर में पोरवाल युवा संगठन की नविन कार्यकारिणी का हुआ गठन, मजावदीया अध्यक्ष, रत्नावत सचिव एवं चौधरी बने उपाध्यक्ष 28-08-2024
रामपुरा। पोरवाल समाज के युवा संगठन की एक आवश्यक बैठक पोरवाल विद्यालय धानमंडी में आयोजित हुई l सर्वप्रथम समाज की गतिवीधीयो के बारे में चर्चा हुई तत्पश्चात सभी उपस्तिथ सदस्यों की सर्वानुमति से नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमे राहुल मजावदिया अध्यक्ष, महावीर चौधरी, मेहुल कामरिया उपाध्यक्ष, प्रकाश रत्नावत सचिव, मेहुल मजावदीया कोषाध्यक्ष, अक्षय गुप्ता सह सचिव बने । साथ ही संरक्षक पद पर - विजय (नाना)दानगढ़, विरेन्द्र चौधरी, सुनिल मजावदिया, श्याम मेहता, सुनिल मजावदिया, राजू मण्डवारीया, चन्द्रप्रकाश दानगढ़ नियुक्त हुए। एवं कार्यकारिणी पद -: महेश मांदलिया, पवन धनोतिया, राकेश मजावदिया, रवि मेहता, मुकेश चौधरी, उज्जवल चौधरी, नितेश खड़िया, अनिल नभेपुरिया, राहुल रत्नावत, विजय मांदलिया, पियुष मजावदिया, आशीष दानगढ़, विवेक मण्डवारिया, दीपेश कारा, रितेश कारा, मयंक धनोतिया , अंकित मजावदिया, कमलेश धनोतिया, अंकित कारा, अंशुल मजावदिया, अनिल रत्नावत, अश्विन रत्नावत, अश्विन वैघ, आशीष मण्डवारीया, प्रकाश मांदलिया, सहित टीम गठित की गई। उक्त गठित टीम का 2 वर्ष का समय निर्धारित किया गया,इस अवसर पर वरिष्ठ समाजजनों ने एवं युवा संगठन के पदाधिकारियों ने नविन कार्यकारिणी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
|
संगठन पर्व की हुई शुरुआत रामपुरा मे मण्डल स्तरीय कार्यशाला संपन्न 28-08-2024
रामपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार "संगठन पर्व - सदस्यता अभियान 2024" की मंडल स्तरीय कार्यशाला स्थानी रेस्ट हाउस पर दोपहर 1:00 बजे आयोजित हुई जिसमें क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, सदस्यता अभियान प्रभारी विरेंद्र पाटिदार, मंडल प्रभारी राकेश जैन, सदस्यता अभियान के सह प्रभारी नरेंद्र मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र जागीरदार, मण्डल महामंत्री दीपक मरच्या, किशौर धनगर की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई जिसमें विधायक मारू ने बताया कि भाजपा संगठन बड़ी सोच के तहत सदस्यता अभियान चला रही है जिसमें ऐतिहासिक तौर पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ना है इसी के तहत आज कार्यशाला एवं बैठक आयोजित की गई है आप सभी मिलकर अधिक से अधिक सदस्य बनाकर इस सदस्यता अभियान को सफल बनावे बैठक में क्षेत्र के सरपंच कार्यकर्ता गण उपस्थित थे
|
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व... 26-08-2024
रामपुरा :- मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में आज दिनांक 26/08/2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान श्री कृष्ण का वंदन और आरती कर प्रसाद का भोग लगाया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम सोनी द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमे उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर महाभारत युद्ध तक के महत्वपूर्ण पहलुओं का वर्णन किया एवम बताया कि छात्रों व मनुष्यों को भगवान श्री कृष्ण के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ डी. एस. फिरोजिया ने भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण के जन्म ओर गीता में दिए उपदेश के बारे में वर्णन किया, साथ ही विद्यार्थियों को बताया कि वो भगवान श्री कृष्ण की तरह कर्म प्रधान जीवन बनाए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधयापक डॉ भरत कुमार धनगर, मठूआ अहिरवार एवम् रेणु ठाकुर ने भी भगवान श्री कृष्ण के जीवन ओर उनकी लीलाओं के बारे में बताया। साथ ही मनोज जी परसेंडिया द्वार महाविद्यालय परिवार ओर विद्यार्थियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय की छात्रा अर्पिता (B.A. द्वितीय वर्ष) ने गीत प्रस्तुत किया ओर B.A. द्वितीय वर्ष की ही छात्रा रवीना के साथ मिलकर भगवान श्री कृष्ण पर आधारित एक गीत पर नृत्य किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक महेश कुमार बामनिया द्वारा किया गया, तथा उनके द्वारा बताया गया कि जन्माष्टमी सिर्फ श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव ही नहीं है अपितु उनके जीवन से मिली महत्त्वपूर्ण शिक्षाओं को आत्मसात करने का अवसर भी है। उक्त श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ ( अधिकारी / अतिथि विद्वान / कर्मचारी) उपस्थित रहा। अंत में भगवान श्री कृष्ण को लगाए गए बालभोग का प्रसाद वितरण किया गया।
|
गांधीसागर समूह जल प्रदाय योजना का कार्य मार्च तक पूर्ण करवाए – कलेक्टर चंद्रा 22-08-2024
नीमच। जिले में हर घर नल से जल प्रदाय योजना का संपूर्ण कार्य आगामी मार्च 2025 तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। प्रयास करे कि मार्च तक योजना का कार्य पूर्ण होकर हर गांव, हर घर में नल से जल आपूर्ति प्रारंभ हो जाए। कोई भी गांव एवं घर इस योजना के लाभ से वंचित न रहे पाए। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट नीमच में जल निगम, क्रियान्वयन एजेंसी दिलीप बिल्डकान लिमिटेड के प्रतिनिधियों एवं वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए गए।
बैठक में कलेक्टर ने वन विभाग एवं जल निगम के अधिकारियों से चर्चा कर योजना के कार्य के लिए वन अनुमतियों के बारे में चर्चा की। बैठक में जल निगम महाप्रबंधक श्री जितेंद्र सिंह राणावत ने अवगत कराया, कि योजना के इंटैकवेल निर्माण स्थल से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक हाईटेंशन विद्युत लाईन के निर्माण कार्य करने की मध्यप्रदेश शासन वन विभाग से अनुमति मिल गई है। साथ ही कुण्डालियां ग्रीड से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक एच.टी. लाईन निर्माण के कार्य की अनुमति भी मिल गई है। मौके पर कार्य प्रारंभ किया जाना है। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि शासन से निर्माण अनुमति मिल गई है, तो तत्काल कार्य प्रारंभ करे। वन विभाग भी निर्माण कार्य में जल निगम को सहयोग करे। जल निगम के कार्यालय भवन के निर्माण के लिए पांच पेड़ों की कटाई अथवा शिफ्टिंग की अनुमति प्रदान करने के निर्देश भी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को दिए। बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक जितेंद्र सिंह राणावत, अनुविभागीय अधिकारी वन दशरथ अखण्ड, डी.बी.एल. के प्रबंधक सुनील सिंह तोमर एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
|
गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें – श्रीमती चौपड़ा 22-08-2024
नीमच । शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर नगर पालिका परिषद, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपडा की अध्यक्षता व मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ तथा स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित की उपस्थिति में गुरूवार 22 अगस्त को समीक्षा बैठक का आयोजन नगर पालिका कार्यालय स्थित न.पा.अध्यक्ष कक्ष में किया गया । बैठक में शहर में रिक्त पड़े भूखण्डों में जमा गंदगी व गाजर घांस की समस्या को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई । चर्चा उपरान्त बैठक में तय किया गया कि रिक्त भूखण्ड स्वामियों को भूखण्ड की सफाई हेतु 07 दिवस का नोटिस दिया जाए और उक्त अवधि में सफाई न होने पर न.पा.द्वारा सफाई करवाकर भूखण्ड स्वामि से 1 रु. वर्ग फीट के मान से यूजर्स चार्जेस वसूला जाए। बैठक में स्वच्छता निरीक्षक दिनेश टांक, भारत सिंह भारद्वाज,अशोक अहीर व भेरूलाल अहीर भी उपस्थित रहे। बैठक में न.पा.अध्यक्ष श्रीमती चौपडा ने निर्देश दिये कि गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई की जाए । बैठक में न.पा.अध्यक्ष श्रीमती चौपडा ने चालानी कार्रवाई की गति धीमी होने पर नाराजगी जाहीर करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये ।
बैठक में स्वास्थ्य सभापति श्री पुरोहित ने पॉलिथीन की समस्या की और ध्यान आकर्षित किया जिस पर न.पा.अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने अमानक पॉलिथीन क्रय-विक्रय, भण्डारणकर्ताओं के विरूद्ध सख्ती से चालानी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये । न.पा.अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने स्वास्थय अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षकों से कहा की वह निरंतर अनुपस्थित रहने वाले व लापरवाह कर्मचारियों की जानकारी से अवगत कराए ताकि उनक विरूद्ध कार्रवाई की जा सके । श्रीमती चौपडा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियो से कहां की वह आम जनता से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें व स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को ध्यान में रखते हएु शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारा शहर अच्छी रेंक प्राप्त कर सके ।
|
सांसद,विधायकगणो एवं कलेक्टर ने किया नीमच में मेडिकल कालेज भवन का निरीक्षण 18-08-2024
नीमच। सांसद सुधीर गुप्ता एवं नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू ने रविवार को नीमच में 256 करोड की लागत से नवनिर्मित वीरेंद्र कुमार सखलेचा शा.चिकित्सा महाविद्यालय भवन का निरीक्षण कर, निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। यहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर एवं अधिकारियों ने प्रोजेक्टर पर मेडिकल कॉलेज में निर्मित विभिन्न अलग-अलग कक्षो, विभिन्न क्लास रूम, छात्रावास कक्ष, प्रशासनिक भवन आदि का अवलोकन किया ।
सभी जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर ने नीमच के मेडिकल कॉलेज भवन के निरीक्षण दौरान प्रशासनिक भवन, अध्यापन कक्ष, डीन कक्ष, स्टाफ रूम, बालक एवं बालिका कामन कक्ष, चिकित्सा शिक्षा ईकाई, प्राध्यापक कक्ष, आई.टी.सर्वर कक्ष, 680 कैमरा युक्त कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया एवं मेडिकल कॉलेज भवन में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
सांसद गुप्ता ने उपस्थित कॉलेज के स्टाफ एवं अधिकारियों से शेष कार्य को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि प्रयास किए जाए, कि इसी सत्र में मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा विद्यार्थियों का प्रवेश हो जाए और उनका अध्यापन कार्य प्रारंभ हो। मेडिकल कालेज से संम्बद्ध करने के निर्देश भी दिए। सांसद श्री गुप्ता ने कहा, कि मेडिकल कालेज को नीमच जिलेवासियों के लिए एक बडी उपलब्धी है। तीन मेडिकल कॉलेज में से संसदीय क्षेत्र में से दो मंदसौर और नीमच को मेडिकल कॉलेज मिला है। अस्पताल में आनेजाने के लिए दिक्कत नहीं आए, इसके लिए नर्सिंग कॉलेज भी मेडिकल कॉलेज के आसपास ही नर्सिंग कॉलेज बने तथा स्टाफ की व्यवस्था तथा सभी व्यवस्था सुचारू रूप से प्रारंभ हो, हमारा प्रयास यह है, कि नीमच जिले के मेडिकल कॉलेज में 50 सीट आवंटित हो गई है तथा दूसरी अपील 100 सीटों की लगाई गई है, यह भी बहुत जल्दी पूर्ण हो जाएगी। इससे नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर सहजता से उपलब्ध हो सकेगी।
इस मौके पर विधायक परिहार ने कहा, कि जिले में पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा के नाम पर यह मेडिकल कॉलेज प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी एवं जनप्रतिनिधियों की वजह से यह सौगात मिली है, संसदीय क्षेत्र में तीन मेडिकल कॉलेज , मंदसौर नीमच में 50-50 सीटें उपलब्ध हो गई है तथा 100 सीटों के लिए प्रयास कर रहे हैं। पहले मरीज को रेफर करना पड़ता था , अब ऐसा नहीं होगा अपने जिले में भी डॉक्टरों की उपलब्धता हो गई है।
इस मौके पर सांसद सुधीर गुप्ता, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज के डीन एवं प्राध्यापकगण व अधिकारी उपस्थित थे।
|
आप ने दी श्रद्धांजलि 18-08-2024
नीमच। कोलकाता की मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला चिकित्सक का बलात्कार कर हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी ने पहले विजय टॉकीज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर तुरंत दोषियों को फांसी देने की मांग की तत्पश्चात आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति ने आप की महिला शक्ति की जिला अध्यक्ष रिजवाना खान के नेतृत्व में महिला चिकित्सक डॉ मौमिता को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर आप की महिला शक्ति की जिलाध्यक्ष रिजवाना खान, गुड्डी बाई यादव,सुल्ताना बी, अर्पिता यादव, एवं सुरेश चंद्र शर्मा, विनोद कुमार पवार, ई नवीन कुमार अग्रवाल,अशोक सागर,झुज़र अली बोहरा, संकल्प पर्यावरण के राकेश वर्मा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 15-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 15-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 15-08-2024
|
नीमच नगर वासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें 15-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं...the bharat vision की तरफ से देखशसियो को बधाई। 15-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 15-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 15-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 14-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 14-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 14-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 14-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 14-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 14-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 14-08-2024
|
सुभाष वाटिका में चलाया स्वच्छता अभियान। 14-08-2024
नीमच। हमारा शहर स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त हो इसमें सबका साथ हो इसी उद्देश्य को लेकर स्वतंत्रता दिवस के पुर्व शहर में स्थित वीर क्रांतिकारी युवा शहीद, स्वतंत्रता सेनानी, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया कि वाटिका एवं प्रतिमाओं की साफ-सफाई हेतु स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्र निरन्तर अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं अभियान के तहत बुधवार दिनांक 14 अगस्त को प्रातः 7 से 9 बजे तक फुव्वारा चोक स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया गया परिसर से घास उखाड़ कर 1 ट्राली के लगभग कचरा एकत्रित किया गया अभियान में सुभाष वाटिका परिसर संयोजक नवीन कुमार अग्रवाल, सुभाष सैना के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश गोयल,नीमच के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी,सैनी समाज के उपाध्यक्ष कालुराम सैनी, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी, रामलाल रामरख्यानी, आदि ने श्रमदान में सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के रामलाल रामरख्यानी ने दी है।
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 14-08-2024
|
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... 14-08-2024
|
हथकरघा दिवस पर महिला मोर्चा द्वारा किया कारीगरों का सम्मान। 07-08-2024
नीमच। राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के उपलक्ष्य पर आज भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष व कार्यक्रम प्रभारी शशि यादव,प्रदेश मंत्री सह प्रभारी आशा गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार के निर्देशानुसार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जायसवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नीमच द्वारा वोकल फॉर लोकल पर हस्तशिलपकारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर फाइन हेंडलूम संस्थान पर हाजी अहमद हुसैन नीलगर,इक़बाल हुसैन,ज़ैनब हाश्मीन,मुस्कान खान व अतुफा इरम का शॉल श्री फल से स्वागत किया गया। यह सस्थान तारापुर की प्रसिद्ध कलाकारी को आज तक पिछले 30 सालो से परम्परागात रूप से जीवित रखे हुए है। दुकान संचालक हाजी अहमद हुसैन नीलगार द्वारा तारापुर की हाथ से बनाई जाने वाली प्रिंटिंग को विस्तार से बताया व जानकारी दी। नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति जी चोपड़ा की उपस्थिति मे सभी का स्वागत कर उत्सावर्धन किया गया। नगर मंडल अध्यक्ष कमलेश मांदलिया, मंडल उपाध्यक्ष सावित्री वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष गायत्री नरानिया ,सोशल मीडिया प्रभारी भानुप्रिया बैरागी उपस्थित रहे।
|
नपा के तत्वावधान में 6 वर्षों से संचालित दीनदयाल रसोई योजना में प्रतिदिन 200 हितग्राही मात्र 5 रूपयें में पा रहे हैं पौष्टिक भोजन 31-07-2024
नीमच। म.प्र. शासन द्वारा कोविड-19 से पूर्व संचालित दीनदयाल रसोई योजना का संचालन नीमच में सन् 2018 से नगरपालिका परिषद् नीमच के तत्वावधान में भारत विकास परिषद् की स्वामी विवेकानंद शाखा द्वारा सफलतापूर्वक प्रायवेट बस स्टेंड पर किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन करीब 200 हितग्राही मात्र 5 रूपये में टेबल-कुर्सी पर बैठकर पौष्टिक भोजन कर अपना पेट भर रहे हैं। नगरपालिका परिषद् नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा की उपस्थिति में दीनदयाल रसोई योजना के संचालन की समीक्षा की गई, जिसमें भारत विकास परिषद् की स्वामी विवेकानंद शाखा की व्यवस्था को सराहा गया। समय-समय पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा सहितअनेक जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों द्वारा यहां का अवलोकन कर यहां उपलब्ध सुविधाओं व गुणवत्तापूर्ण भोजन की सराहना की गई है।
दीनदयाल रसोई योजना के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे भारत विकास परिषद् की विवेकानंद शाखा के पदाधिकारी प्रवीण अरोंदेकर व वीरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि प्रायवेट बस स्टेंड स्थित दीनदयाल रसोईघर पर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को मात्र 5 रूपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यहां भोजन उपलब्ध कराने का समय प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं व शहर के नागरिकों द्वारा अनेक बार सेवा गतिविधि के तहत अथवा अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में भी यहां से निर्धारित दर वाले कूपन प्राप्त कर यहां गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क भोजन करवाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया जाता है।
|
4 अगस्त को मनासा में विधायक मारु करेंगे वृहद पौधारोपण, कलेक्टर दिनेश जैन ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओ का लिया जायजा 31-07-2024
मनासा। क्षेत्र के विधायक अनिरूद्ध मारू की पहल पर मनासा में कॉलेज के समीप गौशाला की 95 एकड जमीन पर साढे पांच हजार पौधों का एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा। कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम डॉ.थावरचंद गेहलोत 4 अगस्त2024 हरियाली अमावस्यां को मनासा आएंगे। वे यहां पर विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होगे। राज्यपाल नीमच रोड स्थित गौशाला परिसर मनासा में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करेगे। महामहिम राज्यपाल के मनासा आगमन को लेकर बुधवार को कलेक्टर दिनेश जैन ने पौधारोपण स्थल और कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियो को आवश्यक प्रबंध करने और आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर जैन ने पौधारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में गौशाला के सदस्यो से जानकारी ली। कलेक्टर ने कॉलेज परिसर मनासा में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने एसडीएम पवन बारिया को निर्धारित प्रोटोकॉल अनुरूप आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, आमजनों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, आपात चिकित्सा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधिक अधिकारियों को कलेक्टर व्दारा दिए गए।
मनासा में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में संबंध में प्रद्युम्न मारू व गिरिश भटट ने अवगत कराया कि कॉलेज के समीप गौशाला की 95 एकड जमीन के चारो ओर बाउंड्रीवाल के पास साढे पांच हजार पौधे लगाएंगे। पौधे आंध्रप्रदेश की नर्सरी से मंगवाएं है। जिनमें नीम शीशम, गुलमोहर, पिपल सहित अन्य प्रजाति के पौधे लगाएं जाएंगे। पांच-पांच पौधो के समूह के बीच में एक बडा पौधे लगाया जाएगा। प्रतिक स्वरूप कर्नाटक के राज्यपाल डॉ.गेहलोत पौधारोपण करेगे। विधायक मारू की पहल पर एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत रौपे जाने वाले इन साढे पांच हजार पौधो की सुरक्षा के लिए बाउण्ड्रीवाल, वायरफेंसिंग, पानी की व्यवस्था एवं पौधों की समुचित देखभाल की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
पौधारोपण की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान अवगत कराया गया, कि 4 अगस्त को कर्नाटक के राज्यपाल डॉ.गेहलोत के साथ सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, मनासा विधायक अनिरूद्व माधव मारू, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। कलेक्टर जैन ने एसडीओपी विमलेश उइके को आयोजकों से अतिथियों की सूची लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पवन बारिया, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय तहसीलदार बी.के. मकवाना, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश पाटीदार, उपस्थित थे।
कुकडेश्वर में सत्संग में भी शामिल होगे राज्यपाल - कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत मनासा में आयोजित कार्यक्रम के बाद कुकडेश्वर में 4 अगस्त 2024 को सामाजिक समरसता मंच एंव क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित सुखद सत्संग में शामिल होगे। सामाजिक समरसता मंच कुकडेश्वर द्वारा पटवा मांगलिक भवन कुकडेश्वर में राष्ट्रीय संत श्री असंग देव के मुखारबिंद से सत्संग भी आयोजित किया जा रहा है।
|
अग्निपथ/अग्निवीर योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन जाजू महाविद्यालय मे हुआ सपन्न 27-07-2024
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में आज दिनांक 27 जुलाई को करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ अन्तर्गत अग्निपथ/अग्निवीर योजना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। भारत सरकार की एक महात्वाकांक्षी योजना अग्नि वीर /अग्निपथ है , जिसका उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों में युवाओं की प्रतिभागिता बढ़ाना है ताकि युवा देशसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को जागरूक करने के लिए विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया । व्याख्यान का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के.डबकरा के कर कमलों से माँ सरस्वती एवम् स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।प्राचार्य डॉ.एन. के. डबकरा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार की विश्वसनीय योजना है जो युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण,युवा में कौशल व दक्षता निर्माण के साथ साथ रोज़गार का स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रहा है ।आपने छात्राओं को इस योजना के संदर्भ में बिलकुल भी भ्रमित होने से बचने की सलाह दी । महाविद्यालय की छात्राओं के लिए स्वर्णिम अवसर है। अपने देश की सेवा के लिए अपने क़दम अग्रसर कर सकती है ।करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रश्मि हरित द्वारा अग्नि वीर योजना के उद्देश्य व मुख्य विशेषताओ पर जानकारी दी गई ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं महा विद्यालय के राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक प्रो.हीर सिंह राजपूत ने बड़े ही सरल व सहज संचार कौशल से अग्नि वीर /अग्निपथ की योजना का बिन्दूवार विस्तृत विवरण छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया है। साथ ही छात्राओं की जिज्ञासा को शांत कर उनके प्रश्नों के जवाब दिए । इस अवसर पर छात्राओं एवं महाविद्यालय शैक्षणिक स्टाफ़ के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.साधना सेवक, प्रोफ़ेसर विजया बधवा, डॉ. रश्मि वर्मा , डॉ.देवेश सागर, प्रो.हीर सिंह राजपूत ,डॉ. प्रियंका डलवानी ,डॉ.महेन्द्र राव और श्रीमती मीनू पटेल डॉ. शालिनी श्रीवास्तव,श्रीमती ज्योति पवांर श्रीमती आशा कणिक, सुश्री तन्वी सक्सेना सहित महाविद्यालय परिवार व बड़ी संख्या मे छात्राओ की गरिमामयी उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ है।
|
वृक्ष इस धरा का गहना है जो फल, फूल, औषधि ही नहीं बल्कि हमारा जीवनदाता है -- दिनेश जैन कलेक्टर। 25-07-2024
नीमच।पोधो का हर कण जीवन का संचार करे, धरती पर हरियाली की चादर बिछाएं, प्रकृति के संग हम सभी जीना सीखें हर गांव हर शहर में हरियाली बिखेरें, धरती मां का आंचल फिर से हरा भरा करें इसी उद्देश्य को लेकर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं विश्व हिन्दू परिषद नीमच के सदस्यों द्वारा विगत 1 माह से ग्राम हिंगोरीया रेलवे फाटक से आगे हवाई अड्डा स्थित गोपाल गौशाला परिसर की लगभग 20 बीघा भूमि पर श्रमदान कर कंटीली झाड़ियों, गाजर घास आदि की साफ सफाई कर पोधा रोपण हेतु इस धरा को हरा भरा बनाने हेतु संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं विश्व हिन्दू परिषद नीमच के संयुक्त तत्वाधान में गोपाल गौशाला परिसर में बुधवार दिनांक 24 जुलाई 2024 को हरियाली महोत्सव के तहत एक पोधा मां के नाम समारोह में शामिल मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन, नगरपालिका नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, जिला वन अधिकारी श्री एस के अटोदे, डिप्टी कलेक्टर श्री सी एस धार्वे, समाज सेवी पर्यावरण प्रेमी श्री संतोष जी चोपड़ा,गोपाल गौशाला अध्यक्ष श्री पारसमल पटवा, निर्मल देव नरेला,संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था जिला अध्यक्ष किशोर बागड़ी, संरक्षक डॉ यशवंत पाटीदार,अजय भटनागर, आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन थे, कार्यक्रम की शुरुआत में सर्व प्रथम संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक श्री नवीन कुमार अग्रवाल ने 1251 पोंधे रोपित हेतु किये गये कार्यों से अवगत कराया गया इसके पश्चात विश्व हिन्दू परिषद के निर्मल देव नरेला ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों से गोशाला परिसर में सहयोग का अनुरोध किया इसके पश्चात संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के जिला अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अब तक किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में संस्था द्वारा उत्कृष्ट सेवा कार्य करने पर वर्ष 2022 में प्रदेश सरकार द्वारा अशासकीय संस्था को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3 लाख रुपए का अवार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, संस्था द्वारा विगत 10 वर्षों में ज़िले में कहा कहां पोंधे रोपित कर 50 हजार से अधिक पेड़ बनाने में सफलता की बात कहते हुए नीमच शहर में 4 नगर वन एवं 5 बाग बगीचे हरे भरे बनाएं गए से अवगत कराया गया इसके पश्चात गोपाल गौशाला के अध्यक्ष पारसमल पटवा ने परिसर को हरा भरा बनाने में पुर्ण सहयोग करने की बात कही तत्पश्चात समाज सेवी संतोष चोपड़ा ने कहा कि प्रकृति को संवारना हम सभी का दायित्व है, पर्यावरण की कमी से बढ़ता तापमान,जलवायु परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग जैसी घटनाएं मानव जीवन के लिए घातक है, हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिलें इस हेतु धरती मां को हरा भरा बनाने हेतु संकल्पित होना चाहिए, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था विगत 10 वर्षों से निरन्तर अभियान चला कर स्वच्छता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है जो प्रशंसनीय है, इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री चन्द्रसिंह धार्वे ने कहा कि दोनों संस्थाओं के सदस्य गण विगत 1 माह से गोपाल गौशाला परिसर में नियमित 3 से 4 घंटे श्रमदान कर इस परिसर को पोधा रोपण लायक़ बनाया इनके कार्यों को देखते हुए मुझे भी श्रमदान करने का अवसर मिला, संकल्प पर्यावरण संस्था स्वच्छता एवं पर्यावरण ही नहीं बल्कि शासन प्रशासन के हर कार्य में सहयोग करती है इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाएं कम है,नगरपालिका नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने कहा कि सावन मास के पुण्य हरियाली महोत्सव में हम सभी मिलकर धरती मां को हरियाली की चादर बिछाएं, कोरोनाकाल में आप सभी को मालूम है कि शुद्ध वायु आक्सीजन की कीमत क्या है, मुफ्त की वायु का कर्ज हम सभी को एक पोधा मां के नाम रोपित कर उतरना होगा, अंत में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि प्रकृति को संवारना हम सभी का दायित्व है नीमच जिले की सभी सामाजिक संस्थाओं का राष्ट्र निर्माण में अच्छा सहयोग देखने को मिला है, हरियाली महोत्सव पर एक पेड़ मां के नाम हम सभी को लगाना है नीमच जिले में पोधा रोपण की शुरुआत में 10 हजार से अधिक चम्पा के पोंधे रोपित किए गए इसी कड़ी में भादवा माता से जवासा चोराहा तक 1201 पोंधे टी गार्ड सहित सामाजिक संस्थाओं एवं ग्राम पंचायतो के सहयोग से लगाए गए हैं,23 जुलाई को शासकीय जाजु गर्ल्स कॉलेज कै सामने 1201 पोंधे नगरपालिका के सहयोग से लगाएं गये है इसी कड़ी में आज संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न प्रजातियों के फलदार छायादार फुलदार ओषधि के 1251 पोंधे रोपित किए जा रहे हैं, इस वर्षाकाल में हम सभी को इस धरा को संवारना है वृक्ष इस धरा का गहना है जो हमें फल, फुल, ओषधि ही नहीं बल्कि हमें जीवन जीने के लिए ज़हर पीकर शुद्ध वायु आक्सीजन प्रदान करते हैं, वृक्ष प्राणी जगत का जीवनदाता है जो पुजनीय है,जो प्रकृति का कर्ज है उसे हम सभी को मिलकर उतारना होगा, दोनों संस्था अच्छा कार्य कर रही है, शासन की ओर से जो भी सहायता मिल सकती है जरुर प्रदान की जायेगी, इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने बरगद,नीम, पीपल, जामुन, कटहल के पोंधे रोपित कर पौधा रोपण का शुभारंभ किया तत्पश्चात उपस्थित सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, सदस्यों ने एक पोधा मां के नाम रोपित किए गए , आयोजित कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के पारस मल पटवा, निर्मल देव नरेला, विनोद जैसवार, मुकेश गुर्जर, सोनु नागर, विजय साल्वी, युवराज बोराना, राजकुमार नरेला, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के संरक्षक नवीन अग्रवाल, डॉ यशवंत पाटीदार,अजय भटनागर,जगदीश शर्मा,अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, केशव चौहान,समाज सेवी गौरव चोपड़ा, बाबूलाल गोंड, रंजन स्वामी,आदि, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल ने किया अंत में संस्था सचिव डॉ राकेश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया, डॉ राकेश वर्मा प्रवक्ता संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच
|
विधायक सखलेचा एवं परिहार ने मेडीकल कॉलेज परिसर में किया पौधा रोपण 18-07-2024
नीमच।
प्रदेश के पूर्व एस.एस.एम.ई.मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिह परिहार, कलेक्टर दिनेश जैन, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा ने गुरूवार को विरेन्द्र कुमार सखलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर नीमच में वस्त्र व्यवसायी संघ नीमच व्दारा आयोजित कार्यक्रम में पौधा रोपण किया। इस मौके पर डॉ.प्रो.पाटीदार, मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, वस्त्र व्यवसायी संघ के जिनेन्द डोसी, मनोहर सिह लोढ़ा, सुरेश सिहंल, अशोक मोदी, मुकेश पार्टनर सहित व्यापारीगण उपस्थित थे।
मेडिकल कॉलेज के प्रो.डॉ.पाटीदार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सभी विभागों के चिकित्सक उपलब्ध है। जल्दी ही मेडीकल कॉलेज में अध्यापन कार्य प्रारंभ होगा।
विधायक सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा, कि नीमच में आने वाले 10 वर्षो के विकास के विजन पर सभी मिल बैठकर चर्चा कर विजन डाक्यूमेंट तैयार करें, कि आने वाले 10 वर्षो में नीमच कैसा हो और उसमें नीमच वासियों का अपना क्या योगदान हो, यह भी विजन डाक्यूमेंट में शामिल हो। उन्होने कहा कि मेडीकल कॉलेज का परिसर पौधा रोपण के लिए सुरक्षित परिसर है। इसमें एक हजार से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए।
विधायक दिलीप सिह परिहार ने कहा कि नीमच जावद की सिंचाई परियोजना स्वीकृत हो गई है। मेडीकल कॉलेज एक बडी उपलब्धी है। सिंचाई परियोजना से हर एक खेत को सिंचाई का पानी मिलेगा। उन्होने आव्हान किया कि एक पेड मॉ के नाम अवश्य लगाये। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षेा से अनेकों जल संरचनाएं बनी है। परिणाम स्वरूप जल स्तर में भी वृद्धि हुई है। हाल ही में 100 करोड़ की लागत से मल्हारगढ से जीरन, चीताखेडा से औद्योगिक क्षेत्र नीमच तक की सडक मंजूर हुई है। कार्यक्रम को कलेक्टर दिनेश जैन, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा सहित वस्त्र व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया।
|
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रशासक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच ने रेडक्रॉस सोसायटी नीमच में किया वृक्षारोपण एवं रेडक्रॉस द्वारा संचालित सभी इकाइयों का किया निरीक्षण 13-07-2024
नीमच। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रशासक भारतीय रेडक्रॉस नीमच गुरु प्रसाद द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं कार्यरत सभी कर्मचारियों की बैठक ली गई एवं आवश्यक निर्देश भी दिए है एवम निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सहायक प्रशासक सुश्री किरण अंजना, जिला पंचायत अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर शामिल हुए जिसमे सबसे पहले रेडक्रॉस सोसायटी नीमच मुख्य कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारियों को बैठक ली गई एवम आवश्यक निर्देश दिए गई । बैठक में सामाजिक न्याय विभाग नीमच से रसीद खान ,रेडक्रॉस जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच एवम समन्वय अभिलाषा वर्मा,जिला दिव्यांग पुनर्वास क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भूरालाल अहिर, एम आर डब्ल्यू राकेश कुमार पाल ,नशामुक्ति केंद्र से सुनील तिवारी,लेखपाल देवीलाल मौर्य,आश्रय गृह लेखपाल मुकेश नागौरा,मूकबधिर विद्यालय शिक्षिका /वार्डन खुमान कुंवर भारद्वाज,मानसिक विद्यालय से मुकेश शर्मा रेडक्रॉस मुख्य कार्यालय बैठक पश्चात जिला शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का (CWSN) छात्रावास का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवम आवश्यक निर्देश दिए गए एवम विशेष बालकों के साथ बैठकर चर्चा की गई एवम साथ ही विशेष अवश्यकत वाले बालको के अभिभावकों से भी चर्चा की गई छात्रावास में कुल 13 बालक उपस्थित थे एवम सहायक परियोजना समन्वयक (आई ई डी) नरेंद्र कुमार , विकास खंड नीमच एम आरसी गोपाल यदुवंशी,CWSN वॉर्डन मदन यदुवंशी उपस्थित रहे।
साथ ही रेडक्रॉस द्वारा संचालित रेडक्रॉस बाल आश्रय गृह नीमच में आश्रित बालको के साथ पौधा रोपण किया गया एवम आश्रय गृह नीमच का निरीक्षण किया गया जिसमे 14 बालक उपस्थित पाए गए आश्रय गृह के बालको के साथ क्रिकेट मैच भी खेला गया बालको द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरु प्रसाद से वापिस आश्रय गृह आने के लिए अनुरोध किया जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरु प्रसाद द्वारा बालको को जल्द ही किलकारी आने का आश्वासन भी दिया गया आश्रय गृह नीमच में प्रभारी अधीक्षक भूरालाल अहिर ,लेखपाल मुकेश नागोरा,सहायक निलेश चौहान उपस्थित पाए गए ।
साथ ही महिला बाल विकास द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर नीमच का भी निरीक्षण किया गया साथ ही महिला बाल विकास द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण (शिशु गृह) का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान संस्था अधीक्षक श्रीमती उषा गुप्ता से दत्तक ग्रहण की पूर्ण प्रक्रिया को जानकारी ली गई । एवम शिशु गृह में निवासरत बच्चो को प्यार दुलार किया एवम छोटे नवजात बच्चों के साथ नीचे बैठकर आत्मीयता के साथ प्यार दुलार कर समय बिताया । निरीकाशनकर्ता अधिकारी महोदय ने शीशी गृह की व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई शिशु गृह ले बच्चो की अच्छे सेवदेखाभल किए जाने की भी सराहना की । निरीक्षण के समय शिशु गृह के प्रबंक अशोक रावत ,केयर टेकर एवम चौकीदार भी उपस्थित थे । बैठक एवम निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरु प्रसाद के साथ डिप्टी कलेक्टर किरण अंजना एवम अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर उपस्थित रहे ।
|
संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था ने धनवंतरी वाटिका में किया पौधारोपण 12-07-2024
नीमच। श्वेत हरित नीमच अभियान के तहत नीमच में 12 जुलाई शुक्रवार को वूहद पौधारोपण अभियान के तहत गांधीनगर स्मृति वन ग्रीन बेल्ट धनवंतरी वाटिका में चंपा के पौधे रोहपीत कर शुभारंभ किया गया संस्था के सचिव डॉ राकेश वर्मा सरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण से संस्था द्वारा जिला कलेक्टर दिनेश जैन के मां दर्शन में श्वेत हरित नीमच अभियान में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था ने आज 12 जुलाई को प्रातः 8 से 10 बजे तक ग्रीन बेल्ट व धनवंतरी वाटिका में चंपा के पौधे रोपण कर पूरी जिम्मेदारी के तहत बड़ा करने का और समय-समय पर देखरेख करने का संकल्प लिया गया नीमच से लेकर गांव तक निस्वार्थ भाव से संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था पौधारोपण अभियान में लगी हुई है नीमच को श्वेत हरित ग्रीन बनाने में झूठी हूई है संस्था द्वारा हवाई पट्टी रोड गोपाल गौशाला में 1200 पौधे लगाने की तैयारी भी की जारी है आज पौधारोपण अभियान में संस्था के नवीन अग्रवाल जगदीश शर्मा संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी सचिव डॉ राकेश वर्मा रमेश मोरे राजकुमार सिंन्हा दुलीचंद कनेरिया केशव सिंह चौहान मनीष काठेड दिलीप रावल निर्मल देव नरेला सुरेश जोशी इलियास भाई कुरेशी आदि ने श्रमदान कर पौधारोपण अभियान में अपनी सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के रमेश मोरे ने दी
|
राहुल गांधी के हिन्दू विरोधी बयान को लेकर नमो ग्रुप ने किया पुतला दहन। 04-07-2024
नीमच- संसद मे हिन्दू विरोधी मानसिकता का परिचय देते हुए राहुल गाँधी ने हिन्दू समाज को हिंसक बताया इसके विरोध मे आज विजय टॉकिज चौराहे पर नमो ग्रुप द्वारा विरोध दर्ज किया व पुतला देहन किया।
नमो ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा ने बताया कि हिन्दू समाज के विरुद्ध ऐसी अनर्गल बयानबाजी केवल हिन्दू विरोधी व्यक्ति ही कर सकता है, यह राहुल गांधी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।
देश की सबसे बड़ी आबादी जो उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है, उसे हिंसक कहना बेहद निंदनीय है, राहुल गाँधी को समस्त हिन्दू समाज से माफ़ी मांगनी होंगी।
जिलाध्यक्ष रवि जैन ने बताया कि संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंदुओ को हिंसा करने वाला और नफरत फैलाने वाला बताया। जिससे हिंदू समाज में नाराजगी है। इस बयान पर राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। नमो ग्रुप युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेश बामनिया ने मांग की है कि राहुल गांधी अपने बयान को लेकर माफी मांगे। उन्होंने कहा कि कल सदन में राहुल गांधी के हिंदू समाज को लेकर दिए गए बयान से समस्त हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा, महिलामोर्चा प्रदेश मंत्री आशा शर्मा, प्रदेश मंत्री गणपत सिंह राजपूत, उज्जैन संभाग प्रभारी राहुल राठौर, जिलाध्यक्ष रवि जैन, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष योगेश बामनिया, जिला महामंत्री विनोद चौहान, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सोनकर, जिला उपाध्यक्ष यशवंत सोनी, जीरन तहसील अध्यक्ष विनोद पाटीदार, नीमच तहसील अध्यक्ष राहुल गुर्जर, दीपक शर्मा, राहुल खराड़ी, मनीष गुर्जर, चेतन सिंह, हार्दिक चौधरी, राजू साल्वी, भारत गुर्जर, श्याम गुर्जर, लक्की बैरागी, मोहित सोनी, रोहित कुमावत, भरत खराड़ी, नितिन बामनिया, शुभम नामदेव, क्रिश पंवार, अरविंद गुर्जर, संदीप वर्मा, जयपाल सिंह राणावत, रजत कछावा, निखिल बामनिया, अंशुल साहू, विशेष बामनिया, शिवम रॉव, पीयूष शर्मा, निखलेश निनामा, प्रणव परिहार सहित बड़ी संख्या में नमो ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
|
जाजू कॉलेज में दीक्षारंभ का दूसरा दिवस संपन्न 02-07-2024
नीमच। 2 जुलाई को श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम विभिन्न परिचयात्मक जानकारीयों के साथ संपन्न हुआ। आइस ब्रेकिंग कार्यक्रम में सभी छात्रों ने बेबाकी से अपना अपना परिचय दिया। आज के कार्यक्रम में डॉ. बीना चौधरी ने नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी डॉ. विजया वधवा ने शैक्षणिक अभिविन्यास की जानकारी दी। डॉ. अंकिता दीक्षित ने ग्रंथालय की जानकारी व ई-ग्रंथालय की प्रक्रिया से परिचित कराया। डॉ. रश्मि हरित ने गृह विज्ञान की जानकारी देते हुए विभाग द्वारा संचालित पाठ्यक्रम व कैरियर अवसरों के बारे में बताया। डॉ. देवेश सागर व रश्मि वर्मा ने छात्रवृति संबंधी जानकारी प्रदान की। डॉ. आर.के. पेंसिया व प्रो. सुनील कुमावत ने प्रयोगशाला में भौतिकी की जानकारी दी मिस तन्वी सक्सेना ने मनोविज्ञान प्रयोगशाला से छात्राओं को परिचित कराया।
प्राचार्य डॉ एन. के. डबकरा ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि सभी कल के टैलेंट हंट कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा व कौशल के अनुसार तैयारी कर कार्यक्रम में सहभागिता करें। आज के कार्यक्रम में छात्राओं के साथ-साथ श्रीमती संगीता शर्मा, माधुरी सोनी, रेखा पवार, ज्योति डूंगरवाल व अन्य स्टाफ भी मौजूद थे।
|
गौ वंश की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य विधायक मारु 29-06-2024
मनासा। गौ वंश की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है गाय केवल पशु नहीं है हमारे शास्त्रों के अनुसार इसमें तेतिस करोड़ देवताओं का वास है।
गाय के पंच गव्य से न केवल मानव प्रजाति का कल्याण होता है बल्कि प्राकृतिक खेती में भी गोवंश का उतना ही महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए गाय की रक्षा करना और उसका संवर्धन करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
विधायक मारु नें उक्त बात गोवंश रक्षा वर्ष के तहत गोवर्धन गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।
मारु नें आगे कहाँ की गौ शालाये स्वावलम्बी बने इस दिशा में काम करने की जरूरत है साथ प्रत्येक परिवार में गोपालन हो ताकि हम जैविक खेती को बढ़ावा दें सके।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पवन बरिया नें कहाँ की पशु पालन के प्रति पशुपालको को जागरूक होना चाहिए और इसमें आधुनिक तकनीक का समावेश होना चाहिए ताकि पशु पालन लाभ का काम बन सके और गोवंश की रक्षा हो सके
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विमलेश उइके नें पशु क्रूरता एवं गौ संरक्षण अधिनियमों के प्रावधान पर प्रकाश डाला और पशुओं के प्रति क्रूरता से बचने का आग्रह किया
नगर परिषद अध्यक्ष डॉ सीमा तिवारी नें पशुओं की पॉलिथीन से होने वाली मृत्यु पर चिंता जताते हुवे पॉलीथिन के उपयोग को कम से कम करने और उसमे खाद्य पदार्थ रोड पर न फेकने का आग्रह किया। डॉ सीमा तिवारी नें पशुपालको से आग्रह किया की अपने पशुओं को बांध कर घर पर चारा खिलाये ताकि उनकी उत्पादन क्षमता बड़े तथा उनको पॉलीथिन के दुष्प्रभावो से बचाया जा सके व किसी प्रकार की जन हानि से भी बचा जा सके।
इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष मंगेश संगाई नें अतिथियों का आभर व्यक्त किया व गौशाला के भावी विकास की योजना रखी
अतिथियों के हाथो आनंद मानवता, शैलेन्द्र जैन, बंटू सचदेवा, प्रेम कुशवाहा, गोपाल मोदी, आदि दानदाताओं का सम्मान किया गया तथा वृक्षरोपण किया गया
अंत में सभी नें गोरक्षा की शपथ ली।
इस अवसर पर लायंस क्लब मनासा, रोटरी क्लब मनासा, नारायण सेवा संस्थान, भारत विकास परिषद, पर्यावरण मित्र संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा गौ प्रेमी व पशु चिकित्सा विभाग का अमला उपस्थित था।
कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश पाटीदार नें किया तथा कार्यक्रम का संयोजन प्रद्युम्न मारु नें किया
|
ब्लड ग्रुप जांच मे नीमच जिले ने 1 दिन में बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड। 28-06-2024
नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में सभी के सहयोग से 28 जून को आयोजित ब्लड ग्रुप जांच के अभियान में एक दिन में ही नीमच जिले में सभी के सहयोग से दो वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम होने जा रहे हैं कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि नीमच जिले ने सभी के सहयोग से 28 जून को एक ही दिन में एक ही स्थान शासकीय बालक उत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच पर 5100 से अधिक लोगों की ब्लड ग्रुप जांच कर उन्हें निशुल्क ब्लड ग्रुप कार्ड प्रदान कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
इसके साथ ही नीमच जिले ने एक ही दिन में एक साथ 295 स्थानों पर 1 लाख4हजार लोगों के ब्लड ग्रुप की जांच कर उन्हें निशुल्क ब्लड ग्रुप जांच कार्ड प्रदान कर, एक ही दिन में यह दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है कलेक्टर दिनेश जैन ने नीमच जिले को को हासिल हुई इस उपलब्धि का सारा श्रेय नीमच जिले के सभी नागरिकों को दिया है।
|
विधायक मनासा मारू ने ली अधिकारियों की बैठक- विकास कार्यो की समीक्षा की 26-06-2024
मनासा।
गांधीसागर से मनासा विधानसभा के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए मनासा रामपुरा उद्धवहन सिंचाई योजना का काम चल रहा है। अगले वित्तीय वर्ष तक उक्त योजना से किसानों को पानी मिलने लगेगा। उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई के तहत किसानों को सिंचाई की नई तकनीकों को अपनाने के लिए ड्रिप सिंचाई सिस्टम, मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम उपलब्ध कराए जा रहे है। यह बात मनासा विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने कही।
बुधवार को मनासा रेस्ट हाउस पर विधायक श्री मारू ने समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की। बैठक में 5 साल के विकास के रोडमेप की विस्तृत रूप रेखा बताई और आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए। एसडीएम श्री पवन बारिया की उपस्थिति में बैठक में श्री मारू ने कहा चम्बलेश्वर से वर्तमान में करीब 27 गांवों को पीने का पानी मिल रहा है। उक्त 27 गांवों को गांधीसागर समूह योजना से जोड़ा जाना आवश्यक है। ताकि इन्हें भी 24 घंटे पानी मिले। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। श्री मारू ने पीएमआवास योजना की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और लाड़ली बहना को उक्त योजना से जोड़कर अधिक से अधिक लाभ देने की बात कही।
विधायक मारू ने कहा, कि महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें लोन दिलाना ही हमारा लक्ष्य नहीं है। समूह की जो महिलाएं अच्छा काम कर रही है। उनके द्वारा जो प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे है, उनकी मार्केटिंग की अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जाए, जिससे कि समूह को अधिक लाभ मिल सके। उन्होने कहा, कि सेतु विभाग द्वारा मनासा कंजार्ड़ा रोड़ पर रावतपुरा के यहां ब्रिज का कार्य शीर्घ पूर्ण किया जाए, जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिले। विधायक श्री मारू ने वन, कृषि, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, नगरिय निकाय, जलसंसाधन, बिजली कम्पनी सहित अन्य विभागों के विकास कार्यो की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
वृक्षारोपण में आमजनों की हो सहभागिता:-वन विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने वर्तमान में वृक्षारोपण के लक्ष्य की जानकारी ली। वन विभाग एसडीओ श्री परमार ने बताया अभी 2 लाख 86 हजार वृक्षों के रोपण का लक्ष्य है, जिसे विभाग द्वारा पूरा कर लिया जाएगा। श्री मारू द्वारा विभाग को निर्देश दिए, कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण हो और रौपे जाने वाले पौधों की लंबाई कम से कम 6 फिट हो, ताकि वह आसानी से चल सके। वृक्षारोपण के कार्य में आमजनों का सहयोग भी लें। वन विभाग द्वारा जो वृक्षारोपण हेतु साइट निर्धारित की है, उसका निरीक्षण करने की भी बात भी मारू ने कही।
|
नपाध्यक्ष ने लापरवाह अधिकारियों को फटकारा, कार्यवाही हेतु शासन को लिखा पत्र 26-06-2024
नीमच। नगरपालिका परिषद् नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा प्रतिदिन अलग-अलग विभागों की बैठक लेकर कार्य की समीक्षा कर रही है और अधिकारियों को अधूरे कार्य पूर्ण करने संबंधी आवश्यक निर्देश भी प्रदान कर रही है। बुधवार, 26 जून को नगरपालिका कार्यालय स्थित नपाध्यक्ष कक्ष में मुख्य नपा अधिकारी श्री महेंद्र वशिष्ठ एवं लोक निर्माण सभापति श्री मनोहर मोटवानी की उपस्थिति में आयोजित हुई लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व प्रधानमंत्री आवास तथा सिवरेज ठेकेदार की बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा अलग ही अंदाज में नजर आई। श्रीमती चौपड़ा ने प्रधानमंत्री आवास के भवनों का कार्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिए कि कनावटी रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का कार्य 10 अगस्त 2024 तक किसी भी हालत में पूर्ण हो जाना चाहिए अन्यथा मुझे कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने प्रधानमंत्री आवास के भवनों का कार्य पूर्ण नहीं होने के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर व शासन को भी पत्र लिखा है। बैठक में नपा के सहायक यंत्री श्रीमती अभिलाषा चौरसिया, उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल, ओ.पी. परमार, कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, लोनिवि के अब्दुल नईम तथा सिवरेज कंपनी के राहुल जैन व कंसलटेंट कम्पनी के अनिल मिश्रा उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने जब बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार से कनावटी रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन अब तक पूर्ण नहीं होने का कारण पूछा तो अधिकारी व ठेकेदार कार्य में विलम्ब होने के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार बताने लगे। इस पर नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा संबंधित अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही पर जमकर बरसीं और उन्हें यहां तक कहा कि अब मुझे कोई बहाना नहीं सुनना है, मुझे जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का काम हर हाल में पूरा चाहिए। श्रीमती चौपड़ा ने अधिकारियों व ठेकेदार से कहा कि प्रधानमंत्री आवास के भवनों में मात्र सिवरेज का कार्य बाकी है जो इतने समय से आप लोगों द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है। जो हितग्राही लम्बे समय से भवन का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें क्या जवाब दूं। श्रीमती चौपड़ा ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि अगर आप लोगों को एक माह की जगह 15 दिन का वेतन दिया जाए तो आपको कैसा लगेगा। श्रीमती चौपड़ा ने नपा इंजीनियरों की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही करूंगी, अगर समय पर काम नहीं करते हो तो फिर वेतन की उम्मीद भी मत रखना।
|
विशाल मानव श्रृंखला और रैली निकाल कर दिया नशा मुक्ति का संदेश 26-06-2024
नीमच।
26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर माननीय कलेक्टर दिनेश जैन एवं सीईओ गुरु प्रसाद के आदेशानुसार और एसीईओ अरविंद सिंह डामोर डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन सामाजिक न्याय विभाग नीमच के सौजन्य से विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आज प्रातः 10:30 बजे फोरजीरो चौराहा भारत माता चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में सुश्री किरण आंजना अरविंद सिंह डामोर, निलेश पाटीदार विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र भाई, ब्रह्मा कुमार, गिरिराज सिंह गायत्री परिवार, डॉ निरुपमा झा , वीरेंद्र सिंह ठाकुर आदि मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना और एसीईओ अरविंद सिंह डामोर के नेतृत्व में विशाल मानव श्रृंखला एवं रैली का आयोजन कर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया इस अवसर पर फोरजीरो चौराहा,पुस्तक बाजार होते हुए घंटाघर से कमल चौक और पुनः भारत माता चौराहे पर विशाल रैली का समापन किया गया इस अवसर पर नागरिकों को पेंपलेट वितरित किए आने जाने वाले वाहनों पर स्टीकर चिपकाए गए साथ ही उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अरविन्द डामोर द्वारा उपस्थित सभी संगठनों को एवं नागरिकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र के सुनील तिवारी और जीवन तिवारी के द्वारा किया गया तथा सभी संगठनों का आभार श्री अरविंद सिंह डामोर द्वारा माना गया , उक्त कार्यक्रम में रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र नीमच, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गायत्री परिवार, संकल्प पर्यावरण मित्र, स्वच्छता विकास अभियान, सुरेश लोक शिक्षण समिति, सर्वहित सामाजिक सेवा समिति, सीआरपीएफ स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, सीएम राइज्ड कन्या विद्यालय के स्टाफ एवं बालिकाएं, मॉडल स्कूल,आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास के बालक /बालिकाएं, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, समर्पण फाउंडेशन, वरिष्ठ नागरिक पेंशनर संघ, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो स्वास्थ्य विभाग ,पुलिस प्रशासन, लखेरा समाज समिति आदि सभी सामाजिक समिति और उनके पदाधिकारी सभी उपस्थित थे।
|
सूखा कचरा-गीला कचरा का नियम पालन हर नागरिक करें सफाई व्यवस्था को लेकर नपाध्यक्ष ने ली अधिकारियों की बैठक 24-06-2024
नीमच। शहर की सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार करने, आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच शहर को अच्छी रेंक दिलाने, बारिश में जलभराव की संभावित स्थिति को रोकने सहित स्वच्छता संबंधी विभिन्न मामलों को लेकर नगरपालिका परिषद् नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा ने सोमवार, 24 जून को नगरपालिका कार्यालय स्थित नपाध्यक्ष कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे व्यापक चर्चा की व सफाई कार्य में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही उनके सुझाव भी सुने। श्रीमती चौपड़ा ने दरोगाओं व कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर कहा कि जो भी दरोगा या कर्मचारी कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं होते हैं उनकी जानकारी प्रस्तुत करें ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा, स्वच्छता निरीक्षक दिनेश टांक, अशोक अहीर, भारतसिंह भारद्वाज, भेरूलाल अहीर व स्वास्थ्य विभाग के श्री शुभम उपाध्याय उपस्थित थे।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कचरा गाडि़यों के लिए ड्रायवरों की भर्ती करने, सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने, सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर निरंतर चालानी कार्यवाही करने, नागरिकों को सूखा कचरा-गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित कर कचरा गाड़ी में डालने हेतु जागरूक करने अभियान चलाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने स्वास्थ्य अधिकारी को समस्त स्वच्छता पर्यवेक्षकों (दरोगाओं) की बैठक बुलाने के भी निर्देश दिए।
श्रीमती चौपड़ा ने आम जनता से भी अनुरोध किया कि वे स्वच्छता बनाए रखने में नगरपालिका का सहयोग करते हुए सड़क पर कचरा न फेंके और अपने घरों व संस्थानों में सूखा व गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित कर कचरा गाड़ी में ही कचरा डाले ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच शहर अच्छी रेंक प्राप्त कर सके और हमारा शहर साफ, स्वच्छ व सुंदर दिखाई दें। श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार और स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को अच्छी रेंक दिलाने में आमजन की भागीदारी भी बहुत जरूरी है। आमजन की जागरूकता इस अभियान में हमारे लिए बहुत मददगार साबित होगी।
|
रोटरी डायमंड पार्क में कुईया का हुआ लोकार्पण,प्रतिभावान बच्चों को भी किया गया सम्मानित 23-06-2024
नीमच । प्रदेश में सेवा कार्यों के लिए नीमच का रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड एक मिसाल बन गया हैं,अन्य शहरों में पीड़ित मानवता की सेवा में लगें संगठनों को भी यहां से प्रेरणा लेना चाहिए। नीमच में पीड़ित मानवता की सेवा तथा उनके उत्थान और कल्याण की दिशा में रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं,जो सराहना के योग्य हैं। नीमच में रोटरी क्लब ऑफ डायमंड सिर्फ दिन–दुखियों के लिए ही काम नहीं कर रहा हैं,अच्छी बात यह हैं की हमारा क्लब प्रकृति और पर्यावरण के साथ–साथ शहर हित में भी कार्य कर रहा हैं। यह बात रविवार दोपहर रोटरी क्लब 3040 की मंडलाध्यक्ष ऋतु ग्रोवर नगर के रोटरी डायमंड पार्क में रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड द्वारा आयोजित कुईया के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बोल रहीं थी।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि आगामी मंडलाध्यक्ष संस्कार कोठारी,नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा,पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन,क्लब अध्यक्ष गौरव पाराशर,सचिव सौरभ शर्मा,कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल,पूर्व मंडलाध्यक्ष दर्शन सिंह गांधी आदि मंचासीन थे। समारोह का आरंभ मां सरस्वती व रोटरी क्लब के जनक पॉल पी हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया। जिसके बाद रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के अध्यक्ष गौरव पाराशर ने स्वागत भाषण दिया,साथ ही वर्ष भर चलाए गए सेवा प्रकल्पो पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। तत्पश्यात मंचासिन सभी अतिथियों ने बारी–बारी से संबोधित किया,और रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के सेवा कार्यों की सराहना की। संबोधन के पश्चात क्लब सदस्यों के 07 प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शॉल–श्रीफल के साथ सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मंडलाध्यक्ष ऋतु ग्रोवर सहित अन्य अतिथियों ने रोटरी डायमंड पार्क में नवनिर्मित कुईया का विधिवत पूजन–अर्चन करने के पश्चात लोकार्पण किया। इस दौरान हेमंत भंडारी,कमल मंगल,अजीत कोठीफोड़ा,आशीष गर्ग, कमल आंजना,धीरज गांधी,सुनील सोनी,पंकज मुंदड़ा,अतुल एरन,राजकुमार सैनी,हर्ष शर्मा, कृष्णा शर्मा,कर्णवीर सिंह,संजय सोनी, सुदीप भामवत,आशीष सैनी,दीपक एरन सहित अन्य कई बड़ी संख्या में रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड के बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।
|
नीमच जिले के प्रथम कलेक्टर प्रभात पाराशर के आगमन पर मालव दर्शन परिवार व जिला प्रेस क्लब में किया सम्मान 22-06-2024
नीमच- जिले के प्रथम कलेक्टर व मध्य प्रदेश राज्य सेवा एवं राजवन प्रारंभिक परीक्षा के संभागीय पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रभात पाराशर के नीमच आगमन पर मालव दर्शन परिवार व जिला प्रेस क्लब नीमच द्वारा उनके सम्मान में सादगी भरा सम्मान समारोह व स्नेह भोज का आयोजन स्थानीय मराठा समाज सभागृह पर आयोजित हुआ जिसमें शहर के मीडिया समूह के मालिक , गण मान्य जन, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
पाराशर के आगमन पर मालव दर्शन परिवार के प्रेम प्रकाश जैन व जिला प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राहुल जैन ने श्री पाराशर का स्वागत किया साथ ही जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु मीणाव अन्य पत्रकार गणों ने भी पाराशर कास्वागत किया।
सम्मान में दिया भोज-
पाराशर के आगमन पर मालव दर्शन परिवार द्वारा स्नेह भोज का आयोजन रखा गया जिसमें श्री पाराशर से शहर के वरिष्ठ जनों से मुलाकात की इस अवसर पर श्री पाराशर ने अपनी पुरानी यादों व पुराने मित्रों से प्रसन्नता पूर्ण वातावरण में चर्चा की।
यह थे उपस्थित-
बेहद सादगी पूर्ण आयोजन में कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ,एसपी अंकित जायसवाल ,विधायक दिलीप सिंह परिहार ,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, जम्बू कुमार जैन, विमल गोयल, डिएस चौरडिया, आरवी गोयल,सुनील शर्मा, चंद्रेश एरन, मुस्तफा हुसैन, राकेश सोन ,डॉक्टर लाल बहादुर चौधरी राकेश भारद्वाज, हरीश दुआ, जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय ,डॉक्टर चौरडिया, डॉक्टर दीपक सिहल ,प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु मीणा, सचिव राजेश लक्षकार, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, कार्यकारिणी सदस्य भानुप्रिया बैरागी, महावीर चौधरी, कमलकांत जोशी, सहित शहर के प्रमुख गणमान्य जन उपस्थित थे।
|
जिले के किसानों की सुविधा के लिए स्मार्ट फर्टिलाईजर मोबाईल एप्प को कलेक्टर ने किया लांच 21-06-2024
नीमच।
किसानों की सुविधाओं को देखते हुए कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा स्मार्ट फर्टिलाईजर एप्प का ट्रायल एप्प जारी किया गया है। इस स्मार्ट एप्प को किसान अपने मोबाईल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। स्मार्ट फर्टिलाईजर एप्प में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है। किसान अपने आधार से अपनी फसल से संबंधित खाद की मांग, इस एप्प के माध्यम से कर सकते है साथ ही संस्था में उपलब्ध खाद की जानकारी भी देख सकते है। साथ ही एप्प के माध्यम से किसानों का समय बचेगा। किसानों को खाद की जानकारी के लिए संस्थाओं में नहीं जाना पडेगा, वे स्वंय घर बैठे सोसायटी में उपलब्ध खाद की जानकारी के एप्प के माध्यम से देख सकेंगे। सोसायटी द्वारा किसानों को खाद प्राप्त करने के लिए किस दिनांक को आना है, उसके संदेश की सुविधा इस एप्प में दी गई है। अभी तक इस एप्प पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कनावटी, जावी, नेवड, पिपलोन, नीमचसिटी, पालसोडा, कानाखेडा, गिरदौडा के लगभग 4000 किसानों का डाटा दर्ज किया जाकर, 500 किसानों ने खाद मांग का ट्रायल किया है। शेष संस्थाओं पर डाटा अपडेटेशन का कार्य निरतंर जारी है। स्मार्ट फर्टिलाईजर एप्प को कलेक्टर दिनेश जैन ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में लांच किया।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू, सहायक आयुक्त सहकारिता राजू डाबर, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.पी.नागदा, सहकारिता विभाग के कम्प्यूटर आपरेटर एवं एप्प के समन्वयक कुलदीप सिह चुण्डावत भी उपस्थित थे।
|
सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21-06-2024
रामपुरा (महावीर चौधरी)। नगर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नगर के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में नगर परिषद रामपुरा के सहयोग से आरोग्य भारतीय रामपुरा इकाई एवं नगर के शासकीय अशासकीय शिक्षण संस्थानों एवं अन्य संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारी गण तथा नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक श्री बालचंद बंबोरिया के द्वारा विभिन्न योग आयामों का अभ्यास कराया गया। विभिन्न आसनों में यौगिक सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, कोणासन, कटिचक्रासन, मण्डूकासन, पर्वतासन, जानू शिरासन, भुजंगासन, मेरुदंडासन का अभ्यास कराया तथा अनुलोम विलोम प्राणायाम, कपालभाती, ओम रेसिटेशन का अभ्यास कराया। विभिन्न बीमारियों अर्थराइटिस, बैक पेन , माइग्रेन , डायबिटीज , हाई बीपी, हार्ट डिजीज के उपचार संबंधी योग अभ्यास भी कराया।
|
पहली बारिश हुई झमाझम, आमजन को मिली भीषण गर्मी से राहत, किसानों के चेहरे खिले उठे 21-06-2024
रामपुरा (महावीर चौधरी )। नगर व क्षेत्र में आज पहले बारिश का आगमन धुआंधार हुआ। जिसमें आज प्रातः से ही आकाश में घनघोर काले बादलों का साया मडरा रहा था। जो की हल्की बूंदाबांदी के साथ कुछ ही समय में झमाझम बारिश के रूप में बदल गई जो की निरंतर दोपहर 1 बजे तक चलती रही । जिससे नगर के लालबाग रोड पर पानी के तेज बहाव के चलते दो पहिया व चार पहिया खड़े वाहन भी बहने लगे। करीबन 1.30 घंटे की तेज बारिश से आमजन को भीषण गर्मी एवं तपन से राहत मिली वही आसपास क्षेत्र में भी अच्छी बारिश होने से किसानों के भी चेहरे खिल उठे।
|
राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में नपाध्यक्ष के निर्देश - राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दें अधिकारी व कर्मचारी-श्रीमती चौपड़ा 21-06-2024
नीमच । नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के निर्देश पर शुक्रवार 21 जून को नपा कार्यालय स्थित नपाध्यक्ष कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा की अध्यक्षता एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ व राजस्व सभापति श्रीमती वंदना खण्डेलवाल की उपस्थिति में आहूत की गई। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को नगरपालिका की आय बढ़ाने के लिये राजस्व तथा जलकर वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। बैठक में नपा के उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल, ओपी परमार, कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा व राजस्व सभापति श्रीमती खण्डेलवाल ने सम्पत्तिकर, जलकर, दुकान किराया, लीजरेन्ट, बाजार बैठक सहित अन्य करों से प्राप्त आय व बकाया राशि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही बकाया वसूली के लिये बकायादारों को सूचना पत्र जारी कर अधिक से अधिक बकाया वसूली वसूल करवाने की बात कहीं। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि नपा आधिपत्य के जो भी रिक्त भूखण्ड व रिक्त दुकान है, उनके आवंटन के लिये विज्ञप्ति जारी कर आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की जावे तथा पूर्व में आवंटित दुकानों, भूखण्ड व भवनों आदि में, जिनकी प्रीमियम बाकी है उन्हें नोटिस जारी कर राशि जमा करवाये व राशि जमा नहीं होने की स्थिति में आवंटन निरस्ती की कार्यवाही करें।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने टैगोर मार्ग पार्किंग हेतु शीघ्र विज्ञप्ति प्रकाशित करवाने, सब्जी मंडी में वाहनों का प्रवेश रोकने, पार्किंग व्यवस्था कर, वाहन स्टेण्ड का ठेका देने की कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान करने के साथ ही स्थल रिपोर्ट के लिये लंबित पड़ी बंगला-बगीचा व्यवस्थापन की सभी फाईलों पर 30 जून तक आवश्यक रूप से रिपोर्ट अंकित करने के निर्देश दिये। बैठक में नपा की राजस्व शाखा के महावीर जैन, श्रीमती ममता चड्डा, श्री हेमन्त सिसोदिया आदि भी उपस्थित थे।
|
फिर से एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी मैं जुट गया है,जिला नीमच 20-06-2024
नीमच। जिले के सभी पंचायत एवं नगरीय निकायों में 28 जून को रक्त समूह परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है
। जिले की सभी पंचायतो में एवं सभी नगरीय निकायों में रक्त समूह परीक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं ।
इन शिविरों में रक्त समूह परीक्षण हाई स्कूल लेवल के बच्चो से लेकर 65 वर्ष तक के लोगों का करवाया जा सकेगा । आज के समय में रक्त समूह की जानकारी हर एक व्यक्ति को होना अत्यंत आवश्यक है ।
चाहे कॉलेज में एडमिशन में, ड्राइविंग लाइसेंस में, या कहीं हॉस्पिटल में रक्तदान करना हो या रक्त की आवश्यकता हो, इन सभी में ब्लड ग्रुप की जानकारी होना आवश्यक होता है ।
इन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आम आदमी की सुविधा के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिलापंचायतसीईओ श्री गुरु प्रसाद के मार्गदर्शन में जिले में रक्त समूह परीक्षण शिविर प्रत्येक पंचायत स्तर पर एक साथ एक ही दिन में लगाने का निर्णय लिया लिया गया हैइस दिन पूरे जिले में लगभग एक लाख से अधिक लोगों का रक्तसमूह परीक्षण करने और रक्त समूह की डायरेक्टरी बनाई जाएगी यह डायरेक्टरी हर पंचायत को उपलब्ध करवाई जाएगी ।
जिले में आयोजित होने वाले रक्त पर समूह प्रशिक्षण शिविरों की तैयारी केसंबंध मे कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गुरु प्रसाद द्वारा शहर की स्वयंसेवी एवं सामाजिक संस्थाओं की गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मेंबैठक ली गई बैठक में संस्थाओं द्वारा नीमच शहर में एक ही जगह पर रक्त परीक्षण शिविर लगाने का निर्णय लिया और 5000 से अधिक लोगो का रक्त समूह कराने का लक्ष्य लक्ष्य रखा है यहएक और विश्व रिकार्ड होगा । रिकॉर्ड बनाने के लिए सभी स्वयंसेवी संस्थाओं ने अलग अलग वार्ड मे लोगों को जागरुक कर रक्त समूह परीक्षण करवाने की जिम्मेदारी ली।
प्रत्येक संस्था ने कम से कम 300 लोगो के ब्लड ग्रुप करवाने का लक्ष्य लेकर पूरा करने का संकल्प लिया है । नीमच शहर के क्रमांक 2 स्कूल में यह कैंप लगाने का निर्णय लिया और 28 जून को एक दिन में 5000 से अधिक लोगों का रक्त समूहपरीक्षण कर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की और नीमच जिला अग्रसर हो रहा है।
|
नपाध्यक्ष श्रीमती ने नपा कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण,अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश 20-06-2024
नीमच । नगरपालिका कार्यालय, नीमच में अधिकारियों व कर्मचारियों के ड्यूटी समय में अनुपस्थित रहने की अनेक पार्षदों व नागरिकों की शिकायत पर नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने गुरूवार 20 जून को प्रातः 11 बजे करीब नगरपालिका कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण नपा की राजस्व सभापति श्रीमती वंदना खण्डेलवाल के साथ किया व निरीक्षण के दौरान कमियां पाई जाने पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा व राजस्व अधिकारी टेकचन्द बुनकर भी मौजूद थे।
श्रीमती चौपड़ा ने सम्पत्तिकर शाखा, राजस्व शाखा, सामान्य प्रशासन शाखा, लेखा शाखा, स्वास्थ्य शाखा, स्थापना शाखा, लोक निर्माण शाखा सहित विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्य के बारे में पूछताछ की तथा कुछ स्थानों पर फाईलों के बस्ते अव्यवस्थित पाये जाने व गंदगी दिखाई देने पर कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। साथ ही निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी समय में अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
श्रीमती चौपड़ा ने नपा इंजीनियरों का कार्यालय में बैठने व शहर में स्थल निरीक्षण का एक निश्चित समय तय करने की बात भी कार्यालय अधीक्षक से कहीं।
|
शिक्षा के मंदिर में मां सरस्वती को नमन करती हूं श्रीमती सारू 18-06-2024
रामपुरा (महावीर चौधरी) -:: स्कूल चले हम के अंतर्गत आज प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत शासकीय संस्कृत पाठशाला रामपुरा मैं कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में न.प. परिषद पार्षद श्रीमती मीनाक्षी दीपेश सारु ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती सारू ने कहा कि आज स्कूल में नए सत्र का श्री गणेश हो रहा है, इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का उद्देश्य है कि इसको आनंद उत्सव के रूप में मनाया जाए इस हेतु हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं, मध्य प्रदेश शासन द्वारा बच्चों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, बच्चों को तो सिर्फ अपना पढ़ाई का ही उद्देश्य बनाना है ताकि आपका भविष्य उज्जवल हो सके कार्यक्रम में बच्चों को माला पहनाकर प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक तेजमल गोड, शिक्षिका इंदिरा मेघवाल, ममता त्रिपाठी, विद्यार्थी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित था।
|
विधायक मारू ने किसानों को वितरित किए किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र 18-06-2024
नीमच। मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत मनासा मैं आयोजित कार्यक्रम में किसानों को किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर जनप्रतिनिधि एसडीएम पवन बारिया अन्य अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का वाराणसी उत्तर प्रदेश से सीधा प्रसारण भी कियागया ।जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों और किसानो ने देखा व सुना। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 17वीं किस्त का अंतरण भी किया।
|
जलगंगा संवर्द्धन अभियान के अंतिम दिन किलेश्वर मंदिर घाट के यहां चलेगा नपा का सफाई अभियान 15-06-2024
नीमच। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक जलस्त्रोंतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु संचालित जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन व प्रभारी सीएमओ चंद्रसिंह धार्य के नेतृत्व में जनसहयोग से जारी विभिन्न गतिविधियों के तहत अभियान के अंतिम दिन 16 जून रविवार को सायं 5 बजे से किलेश्वर मंदिर घाट के यहां संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, स्वच्छ भारत विकास संस्था सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधिगणों तथा शहर के पर्यावरणप्रेमी नागरिकों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा जलसंवर्द्धन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता (सीनियर व जूनियर) के विजेताओं को पुरस्कार वितरण तथा जलगंगा संवर्द्धन अभियान में सहयोग करने वाले सभी श्रमदानियों का सम्मान किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद् नीमच के स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित व जलकल सभापति श्रीमती छाया जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर अतिथि के रूप में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा, जिलाधीश दिनेश जैन, जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना करणसिंह परमाल, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, मोहनसिंह राणावत, भाजपा नेता हेमंत हरित, महेंद्र भटनागर, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, राकेश भारद्वाज, सभी सभापतिगण सहित अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहेंगे। श्री पुरोहित व श्रीमती जायसवाल ने समस्त सभापतिगण, पार्षदगण, स्वययंसेवी संस्थाओं के सदस्यगण, विभिन्न समाजजनों, पर्यावरणप्रेमी नागरिकों व शहर के प्रबुद्धजनों से अभियान में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है।
|
नपा ने सरस्वती शिशु मंदिर पुलिया के यहां चलाया सफाई अभियान डिप्टी कलेक्टर धार्वे के साथ ही अनेक संस्था सदस्यों ने किया श्रमदान 15-06-2024
नीमच। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक जलस्त्रोंतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु संचालित जल गंगा संवर्द्धन अभियान के तहत नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन व प्रभारी सीएमओ चंद्रसिंह धार्य के नेतृत्व में जनसहयोग से जारी विभिन्न गतिविधियों के तहत 15 जून शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर के पास स्थित पुलिया के यहां जनसहयोग से सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रभारी सीएमओ धार्वे के साथ ही संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, पर्यावरण संरक्षण संस्था, स्वच्छ भारत विकास संस्था सहित अन्य स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों, जनप्रतिनिधिगणों तथा शहर के पर्यावरणप्रेमी नागरिकों ने पुलिया से नीचे उतरकर श्रमदान किया व पुलिया के नीचे से कचरा आदि हटाकर पानी की निकासी का मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष श्री किशोर बागड़ी के जन्मदिन पर उपस्थितजनों ने पुष्पमाला पहनाकर उन्हें बधाई दी व पौधारोपण भी किया। अभियान के दौरान करीब 5 ट्राली कचरा पुलिया के नीचे से निकाला गया।
शनिवार, 15 जून को प्रातः 7 बजे ही उपरोक्त सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य, पर्यावरणप्रेमी व नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी अभियान को गति देने सरस्वती शिशु मंदिर पुलिया के यहां पहुंच गए थे। सभी ने पुलिया के नीचे उतरकर झाड़ियां, पॉलिथिन, डिस्पोजल सहित अन्य कचरा निकाला व ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया। साथ ही जेसीबी के आध्यम से गाद भी निकाली गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर चंद्रसिंह धार्वे, नपा के स्वच्छता एम्बेसेडर विवेक खंडेलवाल, सभापति प्रतिनिधि अशोक जोशी, पार्षद दुर्गाशंकर भील, योगेश कविश्वर, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के श्री किशोर बागड़ी, नवीनकुमार अग्रवाल, डॉ. राकेश वर्मा, रमेश मोरे, अजय भटनागर, केशव मनोहर चौहान, जुजरभाई बोहरा, बाबूलाल गौड़, दुलीचंद कनेरिया, डॉ. एच.एन. गुप्त, मनीष जैन, किशोर कर्णिक, हरीश धाकड़, श्रीमती आशा सांभर, श्री जे.सी. शर्मा, घनश्याम सेठिया, सुरेश सोडानी, पर्यावरण संरक्षण संस्था के दिनेश मनावत, यशवंत यादव, अपूर्व शर्मा, मुकेश डबकरा, रतनलाल मालावत, नपा कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर, उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल, स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा, स्वास्थ्य निरीक्षक भारतसिंह भारहाज, दिनेश टांक, स्वच्छता गैंग प्रभारी दीपक गोहर, जलकल के सुरेश पंवार, राजेश (पप्पू) मंगल, बगीचा शाखा के महावीर जैन, मोहम्मद जुनैद, शुभम उपाध्याय, सुनील सेन सहित क्षेत्र के अनेक पर्यावरणप्रेमी नागरिक व नपा कर्मचारी उपस्थित थे।
|
फूलों से सुसज्जित रथ में सवार होकर भगवान महेश ने किया नगर भ्रमण,प्रमुख मार्गों से निकली शोभायात्रा 15-06-2024
नीमच । महेश नवमी का पर्व केवल माहेश्वरी समाजजनों के लिए ही खास नहीं हैं,बल्कि यह पर्व प्रत्येक मनुष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि इस दिन भगवान महेश की उपासना की जाती हैं,माहेश्वरी समाजजनों को गर्व होना चाहिए।की हम 5157 वा महेश नवमी पर्व मना रहें हैं। माहेश्वरी समाज राष्ट्रीय स्तर पर समाज के लिए उद्योग,शिक्षा,स्वास्थ्य पर भी काम कर रहा हैं। हमें हमारी घटती जनसंख्या पर मंथन करना चाहिए। यह बात शनिवार शाम शहर के माहेश्वरी भवन में माहेश्वरी समाज नीमच द्वारा आयोजित 5157 वी महेश नवमी पर्व पर मंचीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मप्र पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष बाबूलाल डागा माहेश्वरी समाजजनों को संबोधित करते हुए बोल रहें थे। मंचीय कार्यक्रम के पहले माहेश्वरी भवन से बैंड–बाजे व ढ़ोल–ढमाके के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान महेश ने फूलों से सुसज्जित रथ में विराजित होकर नीमच नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर अपने भक्तों को दर्शन दिए।
शोभायात्रा में सबसे आगे बैंड पर भगवान महेश के भजनों की मधुर स्वर लहरियां बिखर रहीं थी,जिसके पीछे माहेश्वरी समाज के पुरुष सफेद परिधानों तथा महिलाएं केसरिया व पीले वस्त्र धारण कर नृत्य करते हुए तथा भगवान महेश के जयघोष लगाते हुए चल रहीं थी। शोभायात्रा माहेश्वरी भवन से प्रारंभ होकर पुस्तक बाज़ार,तिलक मार्ग,विवेक पथ,महेश सर्कल,महेश मार्ग होते हुए पुनः माहेश्वरी भवन पहुंच कर मंचीय कार्यक्रम में तब्दील हों गई। शोभायात्रा का मार्ग पर जगह–जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया। शोभायात्रा के माहेश्वरी भवन पहुंचने के पश्चात माहेश्वरी समाज के आराध्य देव भगवान महेश की विधिवत रूप से पूजा–अर्चना की गईं। तत्पश्यात मंचीय कार्यक्रम आरंभ हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मप्र पश्चिमांचल माहेश्वरी सभा उपाध्यक्ष बाबूलाल डागा,नीमच जिला माहेश्वरी सभा जिलाध्यक्ष सुनील गगरानी,मप्र पश्चमियांचल माहेश्वरी सभा मंत्री अजय झंवर,नगर अध्यक्ष सुरेशचंद्र अजमेरा,सचिव नवीन गट्टानी,अनिल दरक,संध्या राठी,कपिल सोनी,नितेश मंडोवरा,शारदा गट्टानी,वेजयंती माला तोतला आदि मंचासीन थे। मंचीय कार्यक्रम का आरंभ माहेश्वरी महिला मंडल की महिलाओं द्वारा नृत्य के साथ दी गई,महेश वंदना की प्रस्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम में स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष सुरेशचंद्र अजमेरा ने प्रस्तुत किया। जिसके बाद कार्यक्रम को नीमच जिला माहेश्वरी सभा जिलाध्यक्ष सुनील गगरानी ने भी संबोधित किया। जिसमें श्री गगरानी ने कहा की महेश नवमी का पर्व हमारी एकता और सामर्थ्य की अभिव्यक्ति का पर्व हैं,हम यह संकल्प लें की हर विषम परिस्थिति में माहेश्वरी समाज की एकता और अखंडता बनी रहेंगी। प्रत्येक महेश्वरी बंधु माह में एक दिन जरूर अपनी समाज को समर्पित करें,और उसके कल्याण की दिशा में सकारात्मक कार्य करें। सुनील गगरानी ने कहा की समाज की घटती जनसंख्या पर भी मंथन करें,और हम दो हमारे दो के साथ परिवार का सृजन करें। संबोधन के पश्चात उच्च स्तरीय शिक्षा में अव्वल आने वाले बच्चों को भी अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। तत्पश्यात मंचासिन अतिथियों को भी स्थानीय समाजजनों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक मुंदड़ा व संजय बाहेती ने संयुक्त रूप से किया। तत्पश्यात अंत में आभार सचिव नवीन गट्टानी ने व्यक्त किया, जिसमें श्री गट्टानी ने आगामी कार्यों की रूपरेखा भी समाजजनों के समक्ष प्रस्तुत की। जिसके बाद माहेश्वरी बंधुओं के स्नेह भोज के साथ महेश नवमी पर आयोजित कार्यक्रमों का विश्राम हुआ। इस अवसर पर सत्यनारायण गगरानी,आनंद कालानी,मनमोहन गट्टानी,रमेशचंद्र सोनी, मानकचंद्र बिरला,रमेश बाहेती,भरत जाजू,दिनेश लड्डा,हरिवल्लभ मुछाल, सतीश तोतला, वर्षा बाहेती, पुष्पा मंडोवरा,यशोदा अजमेरा,गीता बाहेती, सूरज देवी गट्टानी सहित बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज जन मौजूद थे।
|
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 15-06-2024
|
नपा का जलगंगा अभियान शंभू व्यायामशाला घाट व एकता कॉलोनी पुलिया के यहां चला सफाई अभियान 14-06-2024
नीमच। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक जलस्त्रोंतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु संचालित जलगंगा संवर्द्धन अभियान के तहत नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सीएमओ चंद्रसिंह धार्वे (डिप्टी कलेक्टर) के नेतृत्व में जनसहयोग से जारी विभिन्न गतिविधियों के तहत 14 जून शुक्रवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक श्री शंभू व्यायामशाला घाट एवं एकता कॉलोनी पुलिया के यहां सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा, प्रभारी सीएमओ धार्वे व स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित के साथ ही संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शंभू
व्यायामशाला समिति के साथ ही अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों, पर्यावरणप्रेमी नागरिकों व नपा अधिकारी-कर्मचारियों ने श्रमदान करते हुए इस अभियान को महाअभियान का स्वरूप दिया।
अभियान के तहत जहां शंभू व्यायामशाला घाट के यहां सफाई कर घाट को स्वच्छता प्रदान की गई वहीं एकता कॉलोनी पुलिया के यहां जेसीबी व नपा के सफाई अमले की मदद से 50 ट्राली से अधिक निकाला गया। इस दौरान शंभू व्यायामशाला समिति के सदस्यों महेश गर्ग जितेन्द्र सोनी व दीपक गर्ग आदि ने शंभू व्यायामशला घाट की सफाई हेतु श्रीमती चौपड़ा, धार्वे व पुरोहित के साथ ही सभी श्रमदानियों का टुपटटा पहनाकर अभिनंदन भी किया।
कचरे का पहाड़ हुआ गायब-
अभियान के दौरान शंभू व्यायामशाला घाट के सामने, एकता कलोनी पलिया वाले नाले के किनारे कचरे का पहाड़रूपी जो विशालकाय ढेर नजर आ रहा था उसे भी जेसीबी व नपा के सफाई अमले ने साफ कर 50 ट्राली से अधिक कचरा निकालकर ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया। साथ ही एकता कॉलोनी पुलिया के मुहाने पर जमा कचरा भी सफाई गेंग प्रभारी श्री अविनाश घेंघट की उपस्थिति में नपाकर्मियों ने बाहर निकालकर ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया।
श्रीमती चौपड़ा ने दिए नालों से निकला कचरा शीघ उठाने के निर्देश-
अभियान के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने स्वास्थ्य अधिकारी श्री घनश्याम नागदा को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान जहां भी पुलिया, नालों, कुओं व अन्य स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया है वहां से निकला कचरा व गाद आदि को ज्यादा से ज्यादा संसाधन लगाकर उठवा और यह कार्य 2-3 दिन में ही पूर्ण करें।
इन्होंने भी निभाई भागीदारी-
शुक्रवार को वृहद स्तर पर चले सफाई अभियान में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के नवीन कुमार अग्रवाल, किशोर बागड़ी, डॉ. राकेश वर्मा, दुलीचंद कनेरिया, . एच.एन. गुप्त, रमेश मोरे, दीपक वर्मा, शंभू व्यायामशाला समिति के सचिव जितेन्द्र सोनी, कोषाध्यक्ष महेश गर्ग, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, छांगाछंग पहलवान, सुरज पहलवान, दर्शन यादव तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के तेजू व्यास, प्रकाश जटिया, पप्पू यादव के साथ ही समाजसेवी गौरव चौपड़ा, नपा कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर, सहायक यंत्री श्रीमती अभिलाषा चौरसिया, स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा, स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, अशोक अहीर, दिनेश टांक, भेरूलाल अहीर, जलकर विभाग के सुरेश पंवार, राजेश पप्पू मंगल, बैंस, शुभम उपाध्याय, गोपाल बैरागी सहित अनेक पर्यावरणप्रेमियों ने भी सहभागिता निभाते हुए श्रमदान किया।
|