पटेल कँवरलालजी धनगर की स्मृति में आयोजित विशेष शिविर में 70 व्यक्तियों को निःशुल्क दवाइयां एवं चश्में प्रदान किये गए 15-04-2025

नीमच । ( नप्र ) प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों और सहायक स्टॉफ के दल ने नीमच जिले के ग्राम दुदरसी में पटेल कँवरलालजी धनगर की स्मृति में आयोजित निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण एवं निदान शिविर में 154 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया और आवश्यकतानुसार उपचार तथा नेत्र रोगों से बचाव के उपायों से अवगत कराया ।
नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ग्राम दुदरसी क्षेत्र के रहवासियो की आँखों के परीक्षण के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया था । गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों और सहायकों के दल ने 154 व्यक्तियों के नेत्रों की सभी प्रकार की सघन जाँच की और आवश्यकतानुसार उपचार किया ।
शिविर में नेत्र परीक्षण परिणामों के अनुसार 70 व्यक्तियों को आवश्यक दवाइयां एवं चश्में वितरित किये गए । इसी प्रकार 14 मरीजों को मोतियाबिंद तथा 22 रोगियों को नाखूना के ऑपरेशन एवं 13 को अन्य चिकित्सा के लिए के लिए गोमाबाई नेत्रालय नीमच रैफर किया गया । शिविर के दौरान नेत्र रोगों से बचाव के उपायों , सावधानियों , रोग के बेहतर उपचार तथा नेत्र दान के परोपकारी अभियान के बारे में भी विस्तार से जानकारियां प्रदान की गई । शिविर में नेत्रदान संबंधित जानकारियां प्रदान की गई और नेत्रदान के प्रति जागृत किया गया
|
पार्टी की नीतियां घर घर तक पहुंचे यहीं गांव चलो - बस्ती चलो अभियान का मुख्य उद्देश्य है - विधायक मारू 13-04-2025

मनासा।(राजेश कुमार) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पर चल रहे गांव चलो बस्ती चलो अभियान के अन्तर्गत शनिवार सुबह 7 बजे क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के नेतृत्व में कुशाभाऊ ठाकरे मंडल मनासा में रामतलाई और बालाजी मंदिर पर साफ सफाई अभियान चलाया गया उसके बाद एक रैली के रूप में सभी कार्यकर्ताओं ने वार्ड 15 में भ्रमण किया और जनता को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और बूथ नंबर 68 पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का पार्टी के दुपट्टे से सम्मान किया गया इस अवसर पर विधायक मारू ने कहां की भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र और राज्य सरकार की जो योजनाएं और पार्टी की जो नीतियां हैं वो घर घर तक पहुंचे और अधिक से अधिक जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यहीं भाजपा के गांव चलो बस्ती चलो अभियान का मुख्य उद्देश्य है आगे मारू ने बताया कि स्वच्छता,जल संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति भी हम सब अपनी जिम्मेदारी निभाएं इस अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी,नगर परिषद उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या,पार्षद राजू माली,दशरथ खाटवा,प्रवीण जोनवाल,पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर,पंकज पोरवाल,आशीष सारडा,वीरेंद्र सोनी,पंकज छाबड़ा,अजय चाणक्य,देवेन्द्र ज्योतिषा,धीरज विजयवर्गीय एवं बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थिति थे अतः में आभार मंडल महामंत्री नरेंद्र( बंटी ) सोडानी ने माना।
|
सायबर सेल नीमच एवं पुलिस थाना बघाना की संयुक्त कार्यवाही* *आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा लगाते 04 आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों से 01 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 04 एन्ड्राईड मोबाईल, 03 कीपेड मोबाईल, सेट टॉप बाक्स, 05 हजार नगदी सहित लगभग 01 करोड़ का क्रिकेट हिसाब जप्त 12-04-2025
 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिलें के समस्त थाना प्रभारियों को सट्टा, जुआं एवं आईपीएल के दौरान लगने वाले क्रिकेट सट्टे पर सख्ती से अंकुष लगाने संबंधी निर्देष दिये गये है।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देषन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक निलेष अवस्थी एवं प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दें के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 11.04.2025 की रात्रि में नाका नम्बर 04 रजा कालोनी बघाना से आईपीएल 2025 के चेन्नई सुपर किग्ंस एवं कोलकाता नाईट राईडर के क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन आईडी के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा करते हुए 04 आरोपियों को पकड़ा जाकर 01 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 04 एन्ड्राईड मोबाईल, 03 कीपेड मोबाईल, सेट टॉप बाक्स, 05 हजार नगदी सहित लगभग 01 करोड़ का क्रिकेट हिसाब जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 11.04.25 की रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नाका नम्बर 04 रजा कालोनी बघाना स्थित मकान में कुछ लोग बैठकर लेपटॉप एवं मोबाईल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा कर रहे है। मूखबीर सूचना पर से निरीक्षक निरीक्षक निलेष अवस्थी एवं प्रआर प्रदीप षिन्दें के नेतृत्व में बनाई गई संयुक्त विशेष टीम द्वारा नाका नम्बर 04 रजा कालोनी बघाना स्थित मकान पर दबिष देते आईपीएल के चेन्नई सुपर किग्ंस एवं कोलकाता नाईट राईडर के मैच पर ऑनलाईन आईडी के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट का सट्टा लगाते 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर क्रिकेट सट्टे से संबंधित ईलेक्ट्रानिक उपकरण 01 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 07 मोबाईल, सेट टॉप बाक्स, 5 हजार रूपयें नगदी सहित लगभग 01 करोड़ का क्रिकेट हिसाब जप्त किये गयें।
रेहान उर्फ मोंटी एवं बुरहान उर्फ मोहम्मद से पूछताछ के दौरान आईडी एवं लाईन के माध्यम से लोगो को 10 से 20 गुना अधिक मुनाफे का लालच देकर अवैध लाभ अर्जित करने का प्रलोभन देकर प्रलोभित कर आरोपीगण अवैध तरिके से पैसा कमाते थें। प्रकरण में आईडी एवं लाईन उपलब्ध करवाने वाले एवं कमीषन पर ग्राहक उपलब्ध करवाने वाले 09 लोगो को भी आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों का 03 दिन का पीआर लिया जाकर प्रकरण से जुडें अन्य लोगो के संबंध में पूछताछ जारी है।
*गिरफ्तार आरोपी* -
1. रेहान उर्फ मोंटी पिता रईस खान उम्र 22 वर्ष निवासी नाका नम्बर 04 बघाना
2. बुरहान उर्फ मोहम्मद पिता शकील खान उम्र 28 वर्ष निवासी चन्दन चौक सुतारी मोहल्ला निम्बाहेड़ा
3. अदनान पिता शकील खान उम्र 24 वर्ष निवासी नाका नम्बर 04 बघाना
4. अदनान पिता जहीर खान उम्र 28 वर्ष निवासी नाका नम्बर 04 बघाना
*जप्त मश्रुका* - 01 लेपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 07 मोबाईल, सेट टॉप बाक्स, 5 हजार रूपयें नगदी सहित लगभग 01 करोड़ का आईपीएल क्रिकेट सट्टा हिसाब एवं सह उपकरण।
उक्त कार्य मंे थाना प्रभारी बघाना निलेष अवस्थी, उनि परमानंद गिरवाल, सउनि कैलाष सौलंकी, प्रआर. प्रदीप शिन्दें, प्रआर. ज्ञानचंद यादव, प्रआर. आदित्य गौड़, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. मनीष माली, आर. अजातषत्रु, आर. राहुल चन्देल की सराहनीय भूमिका रही।
|
नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने किया उत्कृष्ट विद्यालय के सामने सड़क कार्य का निरीक्षण, गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के दिये निर्देश --- क्षेत्र वासियों ने किया नपा अध्यक्ष का सम्मान 10-04-2025
नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के नेतृत्व में शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा नपा अधिकारियों के साथ वार्ड क्रमांक 11 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने चल रहे सड़क डामरीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचीl श्रीमती चोपड़ा ने 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित 400 मीटर लंबी व सवा 6 मीटर चौड़ी सड़क का निरीक्षण करने के साथ ही ठेकेदार को कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए l इस दौरान नपा सभापति श्रीमती कुसुम अशोक जोशी, वार्ड पार्षद भारत सिंह अहीर, नपा इंजीनियर अंबालाल मेघवाल , अब्दुल नईम, पत्रकार विवेक खंडेलवाल व बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक भी नपा अध्यक्ष के साथ थे। विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों ने किया नपाअध्यक्ष का सम्मान - वार्ड क्रमांक 11 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने वाले मार्ग की सड़क का कार्य होने पर उत्कृष्ट विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों ने नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा का केसरिया दुपट्टा एवं मोतियों की माला से सम्मान किया l इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के अनिल व्यास, अरविंद वर्मा, नीरज गुप्ता, अंतिमबाला भंसाली तथा
क्षेत्र में निवासरत कृषि अधिकारी भगवान सिंह अर्गल, संग्राम सिंह चाहर, प्रकाश रावल, पुष्कर नागदा, ज्ञानेंद्र लल्ला, कपिल जोशी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे l इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि शहर का विकास करना एवं जनता की समस्याओं का निदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है l जब भी हम कोई अच्छा कार्य करते हैं तो हमारे मन को काफी सुकून महसूस होता हैl श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि इस सड़क निर्माण से स्कूल के छात्र-छात्राओं और क्षेत्र वासियों को काफी सुविधा होगी एवं नागरिकों को गंदगी से निजात मिलेगी l
|
नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने किया उत्कृष्ट विद्यालय के सामने सड़क कार्य का निरीक्षण, गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के दिये निर्देश --- क्षेत्र वासियों ने किया नपा अध्यक्ष का सम्मान 10-04-2025
नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के नेतृत्व में शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा नपा अधिकारियों के साथ वार्ड क्रमांक 11 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने चल रहे सड़क डामरीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचीl श्रीमती चोपड़ा ने 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित 400 मीटर लंबी व सवा 6 मीटर चौड़ी सड़क का निरीक्षण करने के साथ ही ठेकेदार को कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए l इस दौरान नपा सभापति श्रीमती कुसुम अशोक जोशी, वार्ड पार्षद भारत सिंह अहीर, नपा इंजीनियर अंबालाल मेघवाल , अब्दुल नईम, पत्रकार विवेक खंडेलवाल व बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक भी नपा अध्यक्ष के साथ थे। विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों ने किया नपाअध्यक्ष का सम्मान - वार्ड क्रमांक 11 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने वाले मार्ग की सड़क का कार्य होने पर उत्कृष्ट विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों ने नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा का केसरिया दुपट्टा एवं मोतियों की माला से सम्मान किया l इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के अनिल व्यास, अरविंद वर्मा, नीरज गुप्ता, अंतिमबाला भंसाली तथा
क्षेत्र में निवासरत कृषि अधिकारी भगवान सिंह अर्गल, संग्राम सिंह चाहर, प्रकाश रावल, पुष्कर नागदा, ज्ञानेंद्र लल्ला, कपिल जोशी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे l इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि शहर का विकास करना एवं जनता की समस्याओं का निदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है l जब भी हम कोई अच्छा कार्य करते हैं तो हमारे मन को काफी सुकून महसूस होता हैl श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि इस सड़क निर्माण से स्कूल के छात्र-छात्राओं और क्षेत्र वासियों को काफी सुविधा होगी एवं नागरिकों को गंदगी से निजात मिलेगी l
|
नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने किया उत्कृष्ट विद्यालय के सामने सड़क कार्य का निरीक्षण, गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के दिये निर्देश --- क्षेत्र वासियों ने किया नपा अध्यक्ष का सम्मान 10-04-2025
नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के नेतृत्व में शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा नपा अधिकारियों के साथ वार्ड क्रमांक 11 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने चल रहे सड़क डामरीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचीl श्रीमती चोपड़ा ने 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित 400 मीटर लंबी व सवा 6 मीटर चौड़ी सड़क का निरीक्षण करने के साथ ही ठेकेदार को कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए l इस दौरान नपा सभापति श्रीमती कुसुम अशोक जोशी, वार्ड पार्षद भारत सिंह अहीर, नपा इंजीनियर अंबालाल मेघवाल , अब्दुल नईम, पत्रकार विवेक खंडेलवाल व बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक भी नपा अध्यक्ष के साथ थे। विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों ने किया नपाअध्यक्ष का सम्मान - वार्ड क्रमांक 11 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने वाले मार्ग की सड़क का कार्य होने पर उत्कृष्ट विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों ने नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा का केसरिया दुपट्टा एवं मोतियों की माला से सम्मान किया l इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के अनिल व्यास, अरविंद वर्मा, नीरज गुप्ता, अंतिमबाला भंसाली तथा
क्षेत्र में निवासरत कृषि अधिकारी भगवान सिंह अर्गल, संग्राम सिंह चाहर, प्रकाश रावल, पुष्कर नागदा, ज्ञानेंद्र लल्ला, कपिल जोशी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे l इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि शहर का विकास करना एवं जनता की समस्याओं का निदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है l जब भी हम कोई अच्छा कार्य करते हैं तो हमारे मन को काफी सुकून महसूस होता हैl श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि इस सड़क निर्माण से स्कूल के छात्र-छात्राओं और क्षेत्र वासियों को काफी सुविधा होगी एवं नागरिकों को गंदगी से निजात मिलेगी l
|
नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने किया उत्कृष्ट विद्यालय के सामने सड़क कार्य का निरीक्षण, गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के दिये निर्देश --- क्षेत्र वासियों ने किया नपा अध्यक्ष का सम्मान 10-04-2025
 नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के नेतृत्व में शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा नपा अधिकारियों के साथ वार्ड क्रमांक 11 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने चल रहे सड़क डामरीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचीl श्रीमती चोपड़ा ने 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित 400 मीटर लंबी व सवा 6 मीटर चौड़ी सड़क का निरीक्षण करने के साथ ही ठेकेदार को कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए l इस दौरान नपा सभापति श्रीमती कुसुम अशोक जोशी, वार्ड पार्षद भारत सिंह अहीर, नपा इंजीनियर अंबालाल मेघवाल , अब्दुल नईम, पत्रकार विवेक खंडेलवाल व बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक भी नपा अध्यक्ष के साथ थे। विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों ने किया नपाअध्यक्ष का सम्मान - वार्ड क्रमांक 11 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने वाले मार्ग की सड़क का कार्य होने पर उत्कृष्ट विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों ने नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा का केसरिया दुपट्टा एवं मोतियों की माला से सम्मान किया l इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के अनिल व्यास, अरविंद वर्मा, नीरज गुप्ता, अंतिमबाला भंसाली तथा
क्षेत्र में निवासरत कृषि अधिकारी भगवान सिंह अर्गल, संग्राम सिंह चाहर, प्रकाश रावल, पुष्कर नागदा, ज्ञानेंद्र लल्ला, कपिल जोशी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे l इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि शहर का विकास करना एवं जनता की समस्याओं का निदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है l जब भी हम कोई अच्छा कार्य करते हैं तो हमारे मन को काफी सुकून महसूस होता हैl श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि इस सड़क निर्माण से स्कूल के छात्र-छात्राओं और क्षेत्र वासियों को काफी सुविधा होगी एवं नागरिकों को गंदगी से निजात मिलेगी l
|
नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने किया उत्कृष्ट विद्यालय के सामने सड़क कार्य का निरीक्षण, गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के दिये निर्देश --- क्षेत्र वासियों ने किया नपा अध्यक्ष का सम्मान 10-04-2025
 नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के नेतृत्व में शहर में जारी विकास श्रृंखला के तहत गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के दिन नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा नपा अधिकारियों के साथ वार्ड क्रमांक 11 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने चल रहे सड़क डामरीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचीl श्रीमती चोपड़ा ने 28 लाख रुपए की लागत से निर्मित 400 मीटर लंबी व सवा 6 मीटर चौड़ी सड़क का निरीक्षण करने के साथ ही ठेकेदार को कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए l इस दौरान नपा सभापति श्रीमती कुसुम अशोक जोशी, वार्ड पार्षद भारत सिंह अहीर, नपा इंजीनियर अंबालाल मेघवाल , अब्दुल नईम, पत्रकार विवेक खंडेलवाल व बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक भी नपा अध्यक्ष के साथ थे। विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों ने किया नपाअध्यक्ष का सम्मान - वार्ड क्रमांक 11 में उत्कृष्ट विद्यालय के सामने वाले मार्ग की सड़क का कार्य होने पर उत्कृष्ट विद्यालय स्टाफ एवं क्षेत्र वासियों ने नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा का केसरिया दुपट्टा एवं मोतियों की माला से सम्मान किया l इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय के अनिल व्यास, अरविंद वर्मा, नीरज गुप्ता, अंतिमबाला भंसाली तथा
क्षेत्र में निवासरत कृषि अधिकारी भगवान सिंह अर्गल, संग्राम सिंह चाहर, प्रकाश रावल, पुष्कर नागदा, ज्ञानेंद्र लल्ला, कपिल जोशी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे l इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि शहर का विकास करना एवं जनता की समस्याओं का निदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है l जब भी हम कोई अच्छा कार्य करते हैं तो हमारे मन को काफी सुकून महसूस होता हैl श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि इस सड़क निर्माण से स्कूल के छात्र-छात्राओं और क्षेत्र वासियों को काफी सुविधा होगी एवं नागरिकों को गंदगी से निजात मिलेगी l
|
ग्राम ढाकनी में आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न 10-04-2025
मनासा।(राजेश कुमार)जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना के निर्देशानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष ) ग्राम पंचायत ढाकनी पर होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ हैनिमैन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ डॉ हैनिमैन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।शिविर में डॉ भरत कुमार पाटीदार और श्याम लाल मालवीय द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई।साथ ही चिकित्सा शिविर में आने वाले लोगो को योग, आहार, स्वास्थ्य आदि की जानकारी दी गई।
|
संस्था द्वारा तप्ती धुप में नंगे पैर घूमते बच्चों को राहत पहुंचाने चप्पल वितरित की। 06-04-2025
नीमच। सामाजिक सेवा के तहत भव्य भानु सोशल वेळफेयर फाउंडेशन द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए गरीब व जरूरतमंद बच्चों को गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से चप्पल व बिस्किट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम अटल बस्ती, दशहरा मैदान, क्रमांक2 मैदान व चोकन्ना बालाजी स्थित बस्ती में आयोजित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में बच्चों ने इसका लाभ उठाया।
संस्थान के सदस्यों ने बताया कि तेज गर्मी में नंगे पैर चलने वाले बच्चों को देखकर यह निर्णय लिया गया कि उन्हें चप्पल वितरित की जाए, जिससे वे सुरक्षित और आरामदायक ढंग से चल सकें। साथ ही, बच्चों को पोषण के उद्देश्य से बिस्किट भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी भागीदारी दिखाई और संस्थान की इस पहल की खूब सराहना की। संस्था के सदस्यों ने कहा कि संस्था भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्य करती रहेगी और जरूरतमंदों की सहायता करते रहेगे।
उक्त अवसर पर संस्था के सदस्य भानुप्रिया बैरागी,हेमंत रावल, दीपक शर्मा,सत्यनारायण रावत, अनुष्का नरेला व पुष्पांजलि चौरसिया उपस्थित रहे।
|
मनासा सीएम राइज स्कूल प्रदेश के टॉप 10 में शामिल,मनाया प्रवेश उत्सव 01-04-2025

मनासा।(राजेश कुमार)मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से संचालित सीएम राइज स्कूल योजना के तहत मनासा सीएम राइज स्कूल ने प्रदेश के शीर्ष 10 स्कूलों में स्थान प्राप्त किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए आज प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारू ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।विधायक अनिरुद्ध माधव मारू का उद्बोधन:विधायक मारू ने कहा,"शिक्षा ही वह आधार है जो हमारे देश और समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मनासा सीएम राइज स्कूल का प्रदेश के शीर्ष 10 स्कूलों में स्थान प्राप्त करना हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस विद्यालय का 100% परीक्षा परिणाम यह दर्शाता है कि यहां के शिक्षक एवं स्टाफ पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।"उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा,"आप सभी विद्यार्थी हमारे भविष्य के निर्माता हैं। कड़ी मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम शिक्षा के क्षेत्र में मनासा का नाम और ऊँचा करेंगे।"विद्यालय व्यवस्थाओं को लेकर विधायक ने कहा,"सरकार शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सीएम राइज स्कूलों में उच्च स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक प्रयोगशालाएँ और पुस्तकालय जैसी सुविधाएँ दी जा रही हैं। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करने की जरूरत होगी, तो मैं व्यक्तिगत रूप से इसमें सहयोग करूंगा।"प्राचार्य और स्टाफ को बधाई दी।विधायक मारू ने प्राचार्य बी.एल. बसेर और पूरे विद्यालय स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि उनके प्रयासों से ही यह संभव हो सका है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा नीतियों की भी सराहना की और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार, अभिभावक,स्थानीय गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
|
विधायक मारु की उपस्थिति में ग्राम पंचायत जन्नौद में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम संपन्न 31-03-2025
मनासा।(राजेश कुमार) ग्राम पंचायत जंनोद में विधायक अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। इस अवसर पर एक नए प्रशिक्षण सत्र का भी शुभारंभ किया गया, जहां महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण लेकर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच दिलखुश माणक अहिरवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं, जिनका चयन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिल्ली में सम्मानित होने के लिए हुआ। सरपंच द्वारा पंचायत में रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं, जिसकी सभी ने सराहना की। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर,नगर पंचायत रामपुरा के विधायक प्रतिनिधि दीपक मरच्या सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
|
मुस्लिम समुदाय ने मनाया ईद उलफितर का त्यौहार 31-03-2025
मनासा।(राजेश कुमार)नगर मे ईद उल फितर बडी धुमधाम से मनाई गयी । सुबह 8 बजे जुनासाथ स्थित अंजुमन से ईद का जलसा नगर मे निकला जो बस स्टेण्ड होते हुए। नीमच रोड स्थित ईदगाह पहुचा । वहां जामा मस्जिद के इमाम कामिल राजा ने नमाज अदा कराई। और सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मिलकर एक दुसरे को बधाई दी व देश मे अमन चैन, सुख शाँति की दुआ की गयी। कारगिल चौराहे पर मुस्लिम समाज ने एस डी एम पवन बारिया, तहसीलदार मुकेश निगम, कस्बा पटवारी कमलसिंह, थाना, एसडीऔपी विमलेश उइके, प्रभारी शिव रघुवंशी सहित कर्मचारियों का स्वागत किया गया।
|
गायत्री शक्ति पीठ पर पूजा अर्चना कर हुआ यज्ञ संपन्न 31-03-2025
मनासा।(राजेश कुमार) गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को प्रातः 9 बजे हिंदू नव वर्ष 2082 चैत्रीय नवरात्रि प्रतिपदा का पर्व मां गायत्री की पूजा अर्चना एवं यज्ञ देवता को भावपूर्ण आहुतियां प्रदान कर मनाया गया। नीम पत्ती एवं मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। यज्ञ देवता की पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगल कामनाएं की गई। सभी परिजनों को गायत्री परिवार की ओर से नव वर्ष की मंगल कामनाएं दी गई। प्रातः हवन में परिजनों द्वारा यज्ञ देवता को आहुतियां प्रदान की गई। इस अवसर पर बडी संख्या मे मंदिर में महिलाओं व पुरुषों ने यज्ञ में आहूति देकर नगर व क्षेत्र की सुख समृद्धि, खुशहाली की काँमना की गयी ।
|
स्विमिंग पुल औवर वाटर टेंक सफाई करने गये होटल शगुन पैलेस में युवक की दर्दनाक मौत 31-03-2025

मनासा।(राजेश कुमार)भाटखेड़ी बायपास पर स्थित होटल शगुनपेलेस के स्विमिंग पुल के औवर वाटर सेप्टी टेंक मे साफ सफाई करने गये निखिल पिता रणजीत हरिजन की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना रविवार को दोपहर की है, होटल शगुन पेलेस मे स्विमिंग पुल के सेप्टी टेंक की साफ सफाई करने के लिए रविवार को होटल मालिक ने निखिल पिता रणजीत हरिजन को बुलाकर सेप्टी टेंक साफ करने को कहा । निखिल सेप्टी टेंक साफ करने अंदर उतरा और कुछ देर बाद ही अचेत हो गया । मिली जानकारी अनुसार जिसे शासकीय अस्पताल मनासा लाया गया। जहाँ डाँक्टरो ने जाँच की तो उसकी पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। युवक के परिजन व सभी समाज के लोग पुलिस थाने पर होटल मालिक के खिलाफ कार्यवाही की माँग करने को लेकर पुलिस थाने पर गये। वही थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने युवक के साथ हुई घटना को लेकर सभी तथ्यों को देखकर युवक का पोस्टमार्टम करवाया वही परिजन सीसीटीवी फुटेज देखने की माँग करनू लगे तो पुलिस ने तुरन्त होटल शगुन पेलेस जाकर केमरो का डीवीआर निकाल लाई। वही परिजनो ने दोषी मालिक के खिलाफ कार्यवाही की माँग को लेकर युवक का शव लेने से भी इन्कार कर दिया था। देर शाम पुराने अस्पताल पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिजन घरने पर बैठ गये। वही होटल शगुन पेलेस मालिक अनील सारडा की और से कौई भी बयान नही आया और उन्होंने पत्रकारों के फोन भी नही उठाये। मौके पर तहसीलदार मुकेश निगम भी पहुचकर परिजनों को समझाया।ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष श्याम सोनी भी पहुँचे। दोषियों पर प्रकरण दर्ज करने व मुआवजा देने की माँग की। वही सारे घटनाक्रम को लेकर थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। होटल शगुन पेलेस मे से सभी तथ्य जुटाऐ जाऐगे।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने आयेगे दोषी पर कार्यवाही की जावेगी। पुलिस के आशवासन के बाद परिजन युवक के शव को लेकर गये ।
|
गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर गुर्जर गौड़ ब्राम्हण समाज ने बड़ी धूमधाम से मनाया अपने आराध्य देव महर्षि गौतम का जन्मोत्सव 30-03-2025
मनासा।(राजेश कुमार)। आज दिनांक 30 मार्च 2025 को गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने अपने आराध्य देव महर्षि गौतम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया इस जन्मोत्सव का शुभारम्भ आज समाजजनो ने ब्राह्मणो की धर्मशाला मै अपने आराध्य देव महर्षि गौतम की पूजा आरती कर बैंड बाजो के साथ नगर में चल समारोह निकाला गया इस चल समारोह मै कतार बद्ध होकर महिला,पुरुष ओर बच्चे सम्मिलित हुए ओर महर्षि गौतम के जयकारों के साथ ये चल समारोह गाँधी चौक होते हुए सोमनाथ महादेव मंदिर पंहुचा जहाँ चल समारोह का स्वागत कर महर्षि गौतम की पूजा अर्चना की गई फिर वहा से ये चल समारोह भ्रमण करते हुए ब्राह्मणो की धर्मशाला पंहुचा जँहा पर 75 वर्ष से अधिक उम्र के समाज जनो का अभिनन्दन किया गया ओर प्रतिभावान छात्र छात्राओं क़ो समाज की ओर से पुरुष्कार प्रदान किया गया इस कार्यक्रम मै बड़ी संख्या मै महिला पुरुष ओर बच्चे सम्मिलित हुए.ओर कार्यक्रम के अंत मै सभी समाज जनो ने सामूहिक गोट अर्थात भोजन के आयोजन का आनद लिया।इस अवसर पर सभी समाजजन सहित महिलाएं उपस्थित थे।
|
कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा में मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा 27-03-2025

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ रामपुरा का भ्रमण कर, अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा के मेला ग्राउंड का अवलोकन कर,मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए सभा स्थल मंच निर्माण की व्यवस्थाओं को देखा और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामपुरा को मैदान का समतलीकरण करवा कर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को मेला ग्राउंड स्थल पर वर्तमान में स्थित विद्युत लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करवाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा के कॉलेज के पीछे स्थित मैदान पर प्रस्तावित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हेलीपैड निर्माण की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा रोड़ से खेतपाल्या रोड़ पर सड़क के दोनों ओर के खेतों में यात्री बसों, एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए।
इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम पवन बारिया ,आर आई विक्रम सिंह, तहसीलदार रामपुरा ,थाना प्रभारी आरसी डांगी सहित लोक निर्माण, विद्युत मंडल नगर पंचायत व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
|
दिशाहीन कांग्रेस की, नीमच की जनता दिशा और दशा तय करें 27-03-2025

नीमच| वन नेशन वन इलेक्शन के राष्ट्रीय हित के महत्वपूर्ण मुद्दे पर नगर पालिका परिषद नीमच का विशेष सम्मेलन दिनांक 26 मार्च 2025 को पुरानी नगर पालिका परिषद के हाल में संपन्न हुआ
परिषद का सम्मेलन 11:00 प्रारंभ होकर पार्षदों की संख्या के अभाव में 11:30 बजे के लगभग प्रारंभ हुआ जिसमें सत्ता रूढ़ दल भाजपा के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे किंतु विपक्ष के मात्र दो पार्षद जिन्हें कांग्रेस कमेटी जिला नीमच द्वारा अभी हाल ही में 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है मात्र वही दो पार्षद परिषद के सम्मेलन में उपस्थित हुए क्योंकि सम्मेलन के एजेंडे का विषय राष्ट्रीय व्यापी होकर दलगत राजनीति से ऊपर था इस कारण से कांग्रेस से निष्कासित दो पार्षदों द्वारा अपनी राष्ट्र भावना व्यक्त करते हुए परिषद के सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज कराई
वन नेशन वन इलेक्शन के महत्वपूर्ण विषय पर पार्षद शशि कुमार कल्याणी द्वारा अपने विचार रखते हुए सम्मानित सदन में बोला कि वन नेशन वन इलेक्शन के राष्ट्र हित के महत्वपूर्ण मुद्दे पर आज परिषद में विपक्ष का नदारद होना यह दर्शाता है कि कांग्रेस दल के द्वारा जनहित के मुद्दों का विरोध करने साथ साथ अब राष्ट्र हित के मुद्दे पर भी उनके द्वारा सदन में अनुपस्थित होकर यह दर्शा दिया है कि उनके पास अब कोई भी एजेंडा नहीं होकर उनका राजनैतिक स्तर इतना नीचे गिर गया है कि इतने महत्वपूर्ण विषय पर भी सदन में उपस्थित होना उन्होंने उचित नहीं समझा जिस पर चुटकी लेते हुए पार्षद शशि कुमार कल्याणी एडवोकेट ने कहा कि सदन के साथ-साथ नीमच की जनता और मीडिया भी देखें ,और यह तय करें कि कांग्रेस किस दिशा में जा रही है ,चुकी कांग्रेस वर्तमान में दिशाहीन हो चुकी है ऐसी स्थिति में नीमच की जनता को उनकी दशा और दिशा तय करना चाहिए , दिशाहीन राजनीति के कारण ही कांग्रेस संपूर्ण देश में हाशिए पर चली गई है
|
70 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार 27-03-2025

मनासा (राजेश कुमार) नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब के विरुध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एंव थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन एस सिसोदिया के कुशल निर्देशन मे मानासा एसडीओपी विमलेश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मनासा द्वारा अवैध हाथ भट्टी की 70 लीटर कच्ची शराब के साथ एक युवक को किया गया गिरफ्तार।दिनांक 25 मार्च. 2025 को प्रधानआरक्षक गुड्ड्डुलाल गुर्जर को अपने विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की केनो मे हाथ भट्टी की कच्ची शराब लेकर मनासा रामपुरा रोड़ न्यु बायपास तिराहा पर बने यात्री प्रतिक्षालय में किसी का इंतजार कर रहा है। मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए । आरोपी रविन्द्र उर्फ शिबु पिता लक्ष्मीनारायण बाछड़ा उम्र 25 साल निवासी मोया थाना कुकड़ेश्वर के कब्जे से दो केनो में भरी अवैध शराब 35-35 लीटर कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तथा थाना मनासा पर अपराध क्रं. 121/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है। उक्त आरोपी का थाना कुकड़ेश्वर मे स्थाई वारंट होकर व थाना नारायणगढ़ मे भी 34(2) आबकारी के अपराध मे फरार है। थाना प्रभारी मनासा व पलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
|
नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने किया प्रधानमंत्री आवास भवनो का निरीक्षण, कार्य में लेटलतिफी पर लगाई जमकर फटकार ---जिम्मेदारों को दिए शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश 21-03-2025
 नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा गुरुवार 20 मार्च को नपा अधिकारियों के साथ कनावटी के समीप प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित भवनों का निरीक्षण करने पहुंची और कार्य पूर्ण करने में हो रही लेटलतिफी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिएl निरीक्षण के दौरान नपा की सहायक यंत्री श्रीमति अभिलाषा चौरसिया,उप यंत्री ओपी परमार, लोक निर्माण शाखा के प्रभारी लिपिक अब्दुल नईम, प्रधानमंत्री आवास भवनो का कार्य देख रही कंपनी के फील्ड इंजीनियर अनिल मिश्रा धर्मेंद्र प्रजापत आदि भी मौजूद थे l नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने मौके पर पहुंचकर देखा कि भवन का काम पूरा हो चुका है किंतु परिसर में पेवर ब्लॉक का काम अभी भी अधूरा है, साथ ही परिसर का मुख्य दरवाजा लगना बाकी है एवं सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी अधूरा है l लाइट फिटिंग हो चुकी है किंतु विद्युत मंडल से कनेक्शन होना बाकी है तो नपा अध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि प्रधानमंत्री जी की इस महत्वपूर्ण योजना को आप लोग आखिर कब तक पूर्ण करोगे और गरीब व मध्यम वर्ग का अपने घर का सपना कब तक पूरा होगा और उन्हें अपने घर में रहने के लिए और कितना इंतजार करना पड़ेगा l नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा ने जिम्मेदारों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अब मैं और कोई बहाना सुनने वाली नहीं हूं, कार्य पूर्ण करने में कोई दिक्कत आ रही है तो बताइए उस समस्या का निराकरण करेंगे किंतु काम हर हाल में जल्द से जल्द पूरा करना होगा ताकि हम हितग्राहियों को उनके भवन की चाबी सौंप कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सके l
|
परिषद का बजट स्वागत योग्य है _शशि कुमार कल्याणी 18-03-2025

नीमच !आगामी दिनांक 24 मार्च 2025 को नगर पालिका परिषद नीमच का वर्ष 2025 =26 का बजट पेश किए जाने हेतु साधारण सम्मेलन रखा गया है, परिषद का बजट लगभग पौने तीन अरब का होकर इसमें विशेष तौर पर विकास व निर्माण कार्यों पर जोर दिया गया है |
बजट में शहर के साथ-साथ वार्डों के विकास व निर्माण कार्यों के लिए विभिन्न योजनाओं को शामिल किया गया है ,पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन
किया जाना सम्मिलित है |
बजट में शहर के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखने का प्रयास किया गया है, केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देते हुए उनके क्रियान्वयन पर नियंत्रण रखते हुए शहर को कई सौगातें देने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है तथा शहर की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिता हेतु संसाधन व व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है, यह कहा जा सकता है कि परिषद का प्रस्तावित बजट सर्वस्पर्शी ,सर्वहितकारी होकर स्वागत योग्य है। उक्त जानकारी पार्षद
शशि कुमार कल्याणी द्वारा दी गई।
|
मंडी लहसुन भाव 17-03-2025
*लहसुन 700 तेज मोटे माल में लेवाली जोरदार*
*आवक ऊटी+देशी 10000 बोरी*
4000 से 15500 तक बिका
*स्पेशल सूखा 9500 से 9800*
*फूल गोला 8500 से 8800*
*मोटा माल 7700 से 8000*
*एवरेज मोटा 6500 से 6800*
*लाडू स्पेशल 6200 से 6400*
*लाडू बढ़िया 5700 से 6000*
*एवरेज 4800 से 5000*
*दत्तलिए स्पेशल 5500 से 5800*
*मीडियम एक्स्ट्रा 5300 से 5500*
*मीडियम बढ़िया 4700 से 4900*
|
परीक्षा में प्रथम स्थान मिलने पर शिक्षकों ने किया छात्र-छात्राओं का सम्मान 16-03-2025
मनासा (राजेश कुमार) वर्तमान में 9वी,11वी के वार्षिक परीक्षाओ के परिणाम आ चूके है,जिसको लेकर गांव आँत्रीमाताजी शासकिय उच्चतर माध्यमिक विधालय के कक्षा 9 वी और 11 वी के वार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। विद्यालय का कक्षा 11 वी का परीक्षा परिणाम 100%, कक्षा 9 वी का परीक्षा परिणाम 85% रहा, इस अवसर पर कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए बच्चो को सम्मानित किया गया, साथ ही स्टाफ सदस्यों के द्वारा बच्चो को मार्गदर्शन दिया गया तथा उत्तीर्ण छात्रा छात्राओं को आगामी कक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर पालकगण भी उपस्थित रहे जिनका संकुल प्राचार्य द्वारा सम्मान किया गया।
|
पर्यावरण मित्र संस्था करेगी गर्मी में पक्षियों के पानी पीने के लिए सकोरे व पानी की टंकी वितरित 16-03-2025
मनासा।(राजेश कुमार)पर्यावरण मित्र संस्था मनासा द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे व पशुओ के लिए पानी की टंकिया 18 से 20 मार्च दो दिवसीय निः शुल्क वितरित करेगी । संस्था ने 300 सकोरे व 30 पानी की टंकिया वितरित करने का लक्ष्य रखा है। सकोरे व टंकी उन व्यक्तियों को निः शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है जो व्यक्ति प्रतिदिन पक्षियों व पशु के लिये पीने का पानी भर सके। सकोरे व पानी की टंकी वितरण दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक समन्वय टाकीज अक्षत नगर में किया जॉयेगा।
|
विधायक मारू का भव्य स्वागत, क्षेत्र में सड़क विकास के लिए स्वीकृत हुआ महत्वपूर्ण बजट 16-03-2025
मनासा(राजेश कुमार)मनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू का उनके कारगिल चौराहा स्थित कार्यालय पर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। फूल-मालाओं और जयघोष के बीच, विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए घोषणा की सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए आवश्यक बजट स्वीकृत करवा दिया गया है।ग्रामीणों में उत्साह, क्षेत्र के विकास को मिलेगी रफ्तार इस बड़ी घोषणा से स्थानीय जनता में भारी उत्साह देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़कें बनने से आवागमन सुगम होगा, जिससे शिक्षा, व्यापार और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। विधायक मारू ने यह स्पष्ट किया कि क्षेत्र के विकास में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और वे निरंतर जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे। उनकी इस पहल से जनता में में उनके प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ।।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
|
कुमकुम बोराना ने किया 11 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया नाम रोशन 15-03-2025
मनासा।(राजेश कुमार)मनासा सीएम राइज स्कूल की छात्रा कुमारी कुमकुम पिता दिलीप बोराना ने कक्षा 11 वी में प्रथम स्थान प्राप्त कर परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।छात्रा ने कक्षा 11 वीं के परीक्षा परिणाम में 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया।कुमकुम शुरू से हु पढ़ाई करने मे तेज तर्राट रही है वे काफी सरल स्वभाव की छात्रा है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों व परिजनों व समाजजनों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।
|
मनासा विजयवर्गीय (वैश्य) समाज महिला मंडल की नवीन कार्यकारिणी गठित 15-03-2025
मनासा।(राजेश कुमार)विजयवर्गीय (वैश्य) समाज महिला मंडल मनासा की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव विजयवर्गीय मांगलिक भवन मनासा पर सम्पन्न हुए। जिसमें महिला मंडल द्वारा सर्वानुमति से अध्यक्ष पद पर श्रीमती किरण श्याम विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष- श्रीमती लक्ष्मी गोपाल विजयवर्गीय, सचिव-श्रीमती गायत्री राकेश विजयवर्गीय, सहसचिव-श्रीमती रूपाली पुष्कर विजयवर्गीय एवं कोषाध्यक्ष हेतु श्रीमती आरती दिनेश विजयवर्गीय चुने गए। नवीन कार्यकारिणी को महिला मंडल सहित वर्तमान कार्यकारिणी ने पुष्पहार के साथ गुलाल लगाकर स्वागत के साथ बधाई दी। महिला मंडल की नव निर्वाचित कार्यकारणी ने निर्विरोध निर्वाचन पर महिला मंडल का आभार माना है।
|
मनासा विधायक अनिरुद्ध (माधव)मारू ने नगर परिषद मनासा को समर्पित किया मोक्ष रथ 15-03-2025
मनासा (राजेश कुमार) समाजसेवा का सबसे पवित्र स्वरूप है दुःख की घड़ी में अपनों के साथ खड़े रहना। इसी संकल्प को साकार करते हुए मनासा विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने नगर परिषद मनासा को मोक्ष रथ समर्पित किया। यह न केवल एक वाहन है, वरन दिवंगत आत्माओं की गरिमा और सम्मान का प्रतीक भी है।इस अवसर पर मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी, कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी,उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या,पार्षदगण,भेरुप्रसाद परमार,कारुलाल गुर्जर,एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस पहल से नगरवासियों को कठिन समय में एक महत्वपूर्ण सेवा उपलब्ध होगी, जिससे अंतिम यात्रा भी सम्मानजनक और सहज हो सकेगी।
विधायक अनिरुद्ध माधव मारू की इस सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पित भावना एक बार फिर जनता के हृदय को छू गई। उनके इस प्रयास ने साबित कर दिया कि जनप्रतिनिधि सिर्फ विकास कार्यों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर सुख-दुःख में सहभागी भी होते हैं। यह मोक्ष रथ, एक संवेदनशील पहल के रूप में, समाज में सच्ची सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक बना रहेगा।
|
नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने दी होली पव क शुभकामनाएं 13-03-2025
नीमच l नगर पालिका परीषद नीमच क अय ीमती वाित गौरव चोपड़ा ने रंग के पव होली पर सभी शहर वािसय को बधाई एवं जवल भवय क कामना क है l शभकामनाए दत हए सभी क उ अपने बधाई संदेश म ीमती चोपड़ा ने कहा है क रंग का यह पव सभी के जीवन म खुशहाली व समृ लेकर आवे l सभी शहरवासी सां दाियक स ाव एव भाईचार क साथ यह पव िनयम का पालन करत हए शहर को मनाये एवं वछता वछ, सुंदर तथा वकिसत बनाने म सहयोग दान कर l
|
भादवामाता के आगामी नवरात्रि मेले में श्रृद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा 13-03-2025
 नीमच।
मालवांचल के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र मालवा की वैष्णादेवी के नाम से सुप्रसिद्ध महामाया मां भादवामाता में चैत्र नवरात्रि पर 30 मार्च से वृहद मेला आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं एसपी श्री अंकित जायसवाल ने गुरूवार को भादवामाता के सम्पूर्ण मेला परिसर का निरीक्षण कर नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को बड़ी संख्या में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बेहतर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने गुरूवार को मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो और कोरीडोर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा मंदिर के समीप परिसर में रखी हुई निर्माण सामग्री, मटेरियल हटवाकर, पर्याप्त साफ-सफाई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने नवरात्रि में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए श्रृद्धालुओं को सुगम प्रवेश एवं निकासी की पृथक-पृथक व्यवस्था, स्कूल के सामने टंकी के पास से कोरीडोर में करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों के साथ कोरीडोर का निरीक्षण कर श्रृद्धालुओं के प्रवेश व निकासी की व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री चंद्रा ने नवरात्रि मेले में श्रृद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त बेरिकेटिंग्स व्यवस्था, सम्पूर्ण मेला परिसर में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, समुचित पब्लिक साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था, श्रृद्धालुओं को शुद्ध पेयजल के लिए प्याऊ की व्यवस्था एवं समुचित साफ-सफाई एवं सेनिटेशन की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और एसडीएम को दिए। एसडीएम ने अवगत कराया, कि नवरात्रि में भोजन की व्यवस्था, नवनिर्मित प्रसादालय से की जावेगी। दर्शन के लिए जाने वाले श्रृद्धालुओं के जूते, चम्पल व सामान रखने के लिए प्राथमिक शाला परिसर में व्यवस्था की जावेगी।
कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए, कि नवरात्रि में आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या का आंकलन कर उनके दर्शन के लिए प्रवेश एवं दर्शन के उपरांत निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही आपात स्थिति में भी श्रृद्धालुओं की निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने मेले में लगने वाली दुकानों का लेआउट तैयार कर स्थान आवंटित कर 25 मार्च तक दुकाने लगवाने की सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश भी ग्राम पंचायत को दिए।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने कहा, कि नवरात्रि मेले में भादवामाता में लगभग 300 पुलिस जवान, सुरक्षा के लिए सिक्यूरिटी गार्ड एवं चौकीदार तैनात किए जाएंगे। वाहन पार्किंग स्थल पर संबंधित ठेकेदार द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जाकर अपने पर्याप्त स्वयं सेवक तैनात किए जाएंगे। कलेक्टर एवं एसपी ने भादवामाता मंदिर में महामाया मां भादवामाता के दर्शन भी किए।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम संजीव साहू , रक्षित निरीक्षक विक्रमसिह, तहसीलदार सुश्री कविता कडेला व अन्य अधिकारी, सरपंच श्रीमती मिठ्ठूबाई सुरावत, संस्थान प्रबंधक अजय एरन भी उपस्थित थे।
|
तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने साकरिया खेड़ी निवासी बुजुर्ग मानसिंह बंजारा की ली जान 13-03-2025

मनासा।(राजेश कुमार) कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम साकरिया खेड़ी में बुधवार देर रात 9 बजे करीब एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने घर के बाहर खाट पर बैठे बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।सूचना पर कुकडेश्वर थाना पुलिस सहित मनासा थाना 108 एंबुलेंस पायलट दीपक सेन और ईएमटी दिलखुश वर्मा मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार मानसिंह पिता गोरा बंजारा निवासी साकरिया खेड़ी थाना कुकडेश्वर देर रात 9 भी करीब अपने घर के बाहर खाट पर बैठे थे। तभी अचानक गांव के ही एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्व तेजगति से चलाते हुए खाट पर बैठे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उक्त व्यक्ति नीम के पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक व्यक्ति के शव को देर रात मनासा के शासकीय अस्पताल के शव गृह में रखवाया, जिसका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि मामले में कुकडेश्वर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
|
पुलिस की प्रेरणा का दिखा असर बाछड़ा समाज के एक ही गांव के 3 युवा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित 12-03-2025
मनासा। (राजेश कुमार)माननीय पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के मंशानुरूप समाज के पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके तहत सन् 2017 के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज कुमार सिंह वर्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज द्वारा नीमच जिले के पिछड़े वर्ग के लोगों को जागरूक करने एवं निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने रक्षित केंद्र नीमच में निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई थी एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा भी इस हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे है जिसके फलस्वरूप नीमच जिले के बाछडा समुदाय के कई युवा प्रेरित होकर पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई निशुल्क कोचिंग का लाभ लेते हुए एवं ऑनलाइन कोचिंग की सहायता से पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2024 में भाग लेकर लिखित, शारीरिक एवं साक्षात्कार उत्तीर्ण कर थाना मनासा क्षेत्र के हाड़ी पीपलिया गांव के 3 युवाओं ने आरक्षक परीक्षा उत्तीर्ण की गई जिनमे दो सगे भाई 1. पिंकेश पिता मुकेश मालवीय जाती बाछडा, 2. हर्ष पिता मुकेश मालवीय जाति बाछडा एवं 3.अंशुल पिता रामपाल मालवीय जाति बाछडा जिनके द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से परीक्षा की तैयारी कर आरक्षक पद पर चयनित हुए । तीनों नौ जवानों के हौसला अफजाई एवं अन्य युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए SDOP मनासा कमलेश उइके एवं TI मनासा शिव रघुवंशी द्वारा चयनित छात्रों का थाना मनासा पर माला पहनाकर मुंह मीठा कराया जाकर उत्साहवर्धन किया गया ।
|
पुलिस की प्रेरणा का दिखा असर बाछड़ा समाज के एक ही गांव के 3 युवा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित 12-03-2025
मनासा। (राजेश कुमार)माननीय पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के मंशानुरूप समाज के पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके तहत सन् 2017 के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज कुमार सिंह वर्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज द्वारा नीमच जिले के पिछड़े वर्ग के लोगों को जागरूक करने एवं निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने रक्षित केंद्र नीमच में निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई थी एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा भी इस हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे है जिसके फलस्वरूप नीमच जिले के बाछडा समुदाय के कई युवा प्रेरित होकर पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई निशुल्क कोचिंग का लाभ लेते हुए एवं ऑनलाइन कोचिंग की सहायता से पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2024 में भाग लेकर लिखित, शारीरिक एवं साक्षात्कार उत्तीर्ण कर थाना मनासा क्षेत्र के हाड़ी पीपलिया गांव के 3 युवाओं ने आरक्षक परीक्षा उत्तीर्ण की गई जिनमे दो सगे भाई 1. पिंकेश पिता मुकेश मालवीय जाती बाछडा, 2. हर्ष पिता मुकेश मालवीय जाति बाछडा एवं 3.अंशुल पिता रामपाल मालवीय जाति बाछडा जिनके द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से परीक्षा की तैयारी कर आरक्षक पद पर चयनित हुए । तीनों नौ जवानों के हौसला अफजाई एवं अन्य युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए SDOP मनासा कमलेश उइके एवं TI मनासा शिव रघुवंशी द्वारा चयनित छात्रों का थाना मनासा पर माला पहनाकर मुंह मीठा कराया जाकर उत्साहवर्धन किया गया ।
|
पुलिस की प्रेरणा का दिखा असर बाछड़ा समाज के एक ही गांव के 3 युवा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित 12-03-2025

मनासा। (राजेश कुमार)माननीय पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के मंशानुरूप समाज के पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके तहत सन् 2017 के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज कुमार सिंह वर्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज द्वारा नीमच जिले के पिछड़े वर्ग के लोगों को जागरूक करने एवं निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने रक्षित केंद्र नीमच में निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई थी एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा भी इस हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे है जिसके फलस्वरूप नीमच जिले के बाछडा समुदाय के कई युवा प्रेरित होकर पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई निशुल्क कोचिंग का लाभ लेते हुए एवं ऑनलाइन कोचिंग की सहायता से पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2024 में भाग लेकर लिखित, शारीरिक एवं साक्षात्कार उत्तीर्ण कर थाना मनासा क्षेत्र के हाड़ी पीपलिया गांव के 3 युवाओं ने आरक्षक परीक्षा उत्तीर्ण की गई जिनमे दो सगे भाई 1. पिंकेश पिता मुकेश मालवीय जाती बाछडा, 2. हर्ष पिता मुकेश मालवीय जाति बाछडा एवं 3.अंशुल पिता रामपाल मालवीय जाति बाछडा जिनके द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से परीक्षा की तैयारी कर आरक्षक पद पर चयनित हुए । तीनों नौ जवानों के हौसला अफजाई एवं अन्य युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए SDOP मनासा कमलेश उइके एवं TI मनासा शिव रघुवंशी द्वारा चयनित छात्रों का थाना मनासा पर माला पहनाकर मुंह मीठा कराया जाकर उत्साहवर्धन किया गया ।
|
नीमच पुलिस कप्तान ने जिलेवासियों को होली की बधाई देते हुए आमजन से की अपील :- होली के पावन पर्व पर " अफवाहों पर ध्यान न दें 11-03-2025

नीमच ।(राजेश कुमार) नीमच कप्तान अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों को होली की बधाई शुभकामनाएं देते हुए जिले के समस्त गणमान्य नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नीमच पुलिस सम्पूर्ण जिलेवासियों से अनुरोध करती है कि नीमच जिले की सामाजिक समरसता, सद्भाव एवं शांति व्यवस्था व सौहार्द बनाये रखने में नीमच पुलिस का सहयोग करें।होली के पावन पर्व पर शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, खतरनाक ड्राईविंग, ट्रिपल रार्डिंग, एवं हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के वाहन जप्त कर उनके विरूद्ध कठोर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी।नीमच पुलिस द्वारा "नीमच आई" के माध्यम से शहर के प्रत्येक मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निरंतर निगरानी रखी जावेगी। किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों का हिस्सा न बने, न ही अशिष्ट व्यवहार करें और ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे कि नीमच जिले की शांति व्यवस्था भंग हो, आप सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है।किसी भी व्यक्ति पर बिना अनुमति के रंग नहीं डाले। जबरदस्ती रंग लगाये जाने की घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच के नंबर 7049101042,07423-228000 पर तत्काल सुचित करें।महिलाओं एवं बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार न करें एवं उनकी बिना अनुमति के रंग न डाले।उनके साथ अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी।किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, साम्प्रदायिक उम्नाद फैलाने वाले एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज वाट्सएप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम एवं अन्य किसी भी प्रकार की पोस्ट सोशल नेटवर्किंग साईट पर प्रसारित न करें। आपकी सभी ऑनलाईन गतिविधयों पर नीमच पुलिस की सोशल मिडिया मानिटरिंग सेल की निगरानी है। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट या टिप्पणी पाया जाता है तोउसके एवं ग्रुप के एडमिन एवं अन्य एडमिनों के विरुद्ध सूचना प्रोद्यौगिकि (आईटी एक्ट) एवं भारतीय व्याय सहिंता की धाराओं के तहत कठौर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी। सोशल मिडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा फेसबूक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि पर वायरल की जाने वाली आपत्तिजनक गतिविधि एवं असत्य अफवाहों पर ध्यान न देवें। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई देने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच के हेल्पलाईन नंबर :-7049101042,07423-228000 या 100 नंबर पर सूचित करें। नीमच पुलिस द्वारा जनहित में जारी।
|
राष्ट्रीय गौ रक्षा दल मनासा ने किया मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी का स्वागत 11-03-2025
मनासा।(राजेश कुमार)आज राष्ट्रीय गौ रक्षा दल मनासा की टीम ने मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के जन्मदिवस के अवसर पर टीम ने पुष्पाहार माला पहनाकर बधाई शुभकामनाएं दी व गौ माता से रघुवंशी के स्वस्थ्य जीवन की मंगलकामना की। इस अवसर पर रघुवंशी ने कहा कि वे भी गौ तस्करी के सख्त ख़िलाफ़ है यदि क्षेत्र में गौ तस्करी जैसी कोई सूचना मिलती है तत्काल उन्हें इससे अवगत कराएं वे आरोपियों के विरुद्ध तत्काल उचित कार्यवाही करेंगे व पुलिस सदैव गौ रक्षको के साथ हर समय खड़ी हैं।बातचीत मे गौ रक्षा दल के तहसील अध्यक्ष ने बताया के आज वे थाना प्रभारी साहब को जन्मदिवस की बधाई शुभकामनाएं देने टीम के साथ थेन पर पहुँचे है व सदैव हमारी टीम को टीआई सर का साथ मिलता है वे सदैव गौ रक्षको के साथ खड़े हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा दल के तहसील अध्यक्ष विजयपाल सिंह चंद्रावत,उपाध्यक्ष दीपांशु ग्वाला,प्रवक्ता राजेश कुमार,राजेन्द्र परमार,नमन आर्य,मयंक ग्वाला सहित गौ रक्षा दल के सदस्य उपस्थित थे।
|
प्रभुबाई को तीन हजार रूपये प्रतिमाह का भरण पोषण की राशि अदा करने का आदेश पारित 11-03-2025

मनासा।(राजेश कुमार)मनासा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री पवन बारिया द्वारा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत आवेदिका प्रभुबाई निवासी :- ग्राम पड़दा तहसील मनासा जिला नीमच हाल-मुकाम :- अल्हेड़ तह.मनासा जिला नीमच को अनावेदक भाई कचरूलाल खटीक निवासी :- ग्राम पड़दा से 3 हजार रूपये प्रतिमाह भरण पोषण राशि का भुगतान करने का आदेश जारी किया गया है।उक्त आदेशनुसार भरण पोषण राशि प्रभुबाई के बैंक खाते में प्रतिमाह की दिनांक 5 तारीख तक जमा नहीं करने पर अनावेदक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकेगी। उल्लेखनीय है, कि आवेदिका प्रभुबाई की कृषि भूमि का उपयोग-उपभोग अनावेदक ही कर रहे है। अतः आवेदिका की वृद्धावस्था एवं अनावेदक द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नहीं होने से तथा अनावेदक द्वारा आवेदिका की कृषि भूमि का उपयोग करने से भरण पोषण अधिनियम की धारा 09 की उपधारा 02 के तहत अनावेदक कचरूलाल पिता कनीराम खटीक पर रूपये 3000/- अक्षरी तीन हजार रूपये प्रति माह दिलवाये जाने का आदेश पारित किया गया है।अनावेदक कचरूलाल खटीक राशि 3000/- रूपये प्रतिमाह की 05 तारीख तक आवेदिका प्रभुबाई खटीक के बैंक खाते में जमा करेंगे।
|
गुर्जर की अध्यक्षता में पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकार भवन की मांग 11-03-2025

मनासा (राजेश कुमार)। नीमच आंचलिक पत्रकार संघ,नीमच इकाई के जिला अध्यक्ष रमेश गुर्जर के नेतृत्व मे मंगलवार को नीमच और नीमच जिले में पत्रकारों के लिए पत्रकार भवन के राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन के नाम कलेक्टर के नाम ज्ञापन में मांग की गई वही देश में हो रही हत्या क्षेत्र में आये दिन पत्रकारो के साथ राजनैतिक दुर्व्यवहार अधिकारी द्वारा कई पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार और उनके उपर झुठी एफआईआर दर्ज कि जा रही एवं डराया धमकाया जा रहा है जिसको लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन और पत्रकार सुरक्षा कानुन जल्द से जल्द बनाकर न्याय पालिका कार्यपालिका और नेता के बीच की कड़ी एक पत्रकार जो शासन से जनता तक और जनता से शासन तक पहुंचाता है वर्तमान में शनिवार की दोपहर सीतापुर दिल्ली मार्ग थाना इमलिया सुलतानपुर में राधेवेन्द्र वाजपई क्षेत्रिय संवादाता के रूप में कार्यक्त थे व मोटरसाईकल पर घर जा रहे थे तभी हमलावरों ने राधवेन्द परगोलीया बस्साकर उन्हे मारडाला गया।इसे ही इस प्रकार से सत्य लिखने पर परेशान किया जाता है, एवं मार दिया जाता है कुकर्य रोका जाकर पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच के झूठी शिकायतो के आधार पर एफआई आर नहीं कटे किसी भी संगठन का किसी भी प्रेस का कोई भी पत्रकार क्यों न हो पहले संगठन में इसकी सूचना दी जावे सुरक्षा कानुन बनाकर सुरक्षा प्रदान की जावे।आंचलिक पत्रकार संघ, नीमच और जिले क्षेत्र पत्रकारीता के क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकारो के लिए बैठने के लिए कोई स्थान उपलब्ध नहीं जहां सभी पत्रकार एकत्रित हो अपनी मटिंग कर सके व अपनी गतिविधीयां कार्य को लेकर चर्चा कर सके ऐसा कोई स्थान उपलब्ध नहीं अतः आंचलिक पत्रकार संघ उपरोक्त विषय पर मांग करता है कि सभी पत्रकार साथीयो को एक उचित स्थान जिला स्तर पर एवं तहसील स्तर पर उपलब्ध कराने की कृपा करे।प्रेस कांफ्रेस कर सके जहां सबके लिए एक भवन उपलब्ध कराया जावे जिससे सभी पत्रकारीता के क्षेत्र में अपने कार्य संचालित कर सके। आजादी से आज तक नीमच जिले में सभी पत्रकारो के लिए अभी तक कोई पत्रकार भवन आवंटित नही किया है।जहा पत्रकार वार्ता और कार्य के बैठने के लिए हो ।जिले में एवं तहसील स्तर पर एक भी भवन परिसर जो जल्द से जल्द कार्यवाही कर पत्रकारो को उपलब्ध करवाई जावे पत्रकारों को जिले स्तर एवं तहसील स्तर एक भवन उपलब्ध कराने को लेकर जिले के पत्रकारों ने मिल कर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के समय आंचलिक पत्रकार संघ जिला उपाध्यक्ष राकेश मालवीय सचिव महावीर जैन सह सचिव विजित राव महाडीक संघठन महा मंत्री प्रभुलाल बेस कैलाश तिवारी , कन्हैयालाल शर्मा ,सत्यनायन पड़ोद, जिले के अन्य सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
|
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेनेटरी पैड वितरीत कर झुग्गी बस्ती की महिलाओ को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक। 08-03-2025

नीमच। अपने अनुठे कार्यो से पहचान बनाने वाली संस्था *भव्य भानु सोशल वेलफेयर फाऊंडेशन (ए युनिट आॕफ हेल्प फ्राॕम हार्ट) द्वारा प्रतिमाह किये जाने वाले, सेवा कार्यों के अंतर्गत इस माह भी विश्व महिला दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा अटल बस्ती जाकर महीलाओ को सेनेटरी पैड बाॕटे और स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के प्रति उन्हें जागरूक किया!
महिला दिवस पर सेनेटरी पैड का वितरण कर संस्था द्वारा सराहनीय पहल की गई, जो महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में मदद करेगा । इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं।
सेनेटरी पैड वितरण का उद्देश्य, मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। कई ग्रामीण और शहरी व निचले तबके के इलाकों में महिलाएं अभी भी मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखती हैं जिसके कारण स्वच्छता न अपनाने से होने वाले संक्रमण और बीमारियों को रोकने में मदद मिलती है। कई महिलाएं महंगे पैड नहीं खरीद सकतीं, ऐसे में मुफ्त वितरण से उन्हें लाभ मिलता है। पैड बांटकर सही उपयोग और निस्तारण की जानकारी भी दी गई।
सेनेटरी पैड वितरण जैसे अभियान महिला दिवस को और अधिक सार्थक बनाते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करते हैं। इसी उद्देश्य के साथ संस्थान द्वारा पेड वितरण का कार्यक्रम किया।
उपरोक्त कार्यक्रम मे भानु प्रिया बैरागी (संस्था कि संचालिका) के साथ हेमन्त रावल (जमुनिया कला), अनीता सेन, अनुष्का नरेला, पुष्पांजलि चौरसिया, सत्यनारायण रावत, दीपक शर्मा, मानकलाल नायक, लोकेश जी यादव का सराहनीय योगदान रहा।
|
दिव्यांग जनों हेतु बनवाए गए प्रमाण पत्र 05-03-2025
नीमच। आज दिनांक 05 मार्च 2025 को कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव , उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नीमच / सहायक प्रशासक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सुश्री किरण आंजना के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस भवन नीमच में प्रातः 10 बजे से रेडक्रॉस जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच द्वारा श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को के लिए श्रवण बाधित प्रमाण पत्र बनवाए गए जिसमें 67 दिव्यांगजन उपस्थित रहे जिसमें से 38 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बने 13 दिव्यांगजन को बेरा टेस्ट के लिए रेफर किया गया ,14 दिव्यागों को चिकित्सीय ईलाज के लिए भेजा गया एवं 01 दिव्यांगजनों के परमानेंट कार्ड बना हुआ थे एवं 01 दिव्यांग विभाग का प्रमाण पत्र बनाया गया । एवं 4 5 मार्च को कुल 117 पंजीयन हुए जिसमें कुल 65 दिव्यांग प्रमाण पत्र बने।उक्त कैंप में आगर से नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ श्री एम एल मालवीया द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया एवं काम की जांच सीनियर ऑडियोलॉजिस्ट श्री सूर्यकांत शर्मा द्वारा की गई ।
उक्त जानकारी क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भूरालाल अहिर ने दी ।
|
नपा का रात्रि कालीन सफाई अभियान निरंतर जारी..... दूसरे दिन भी चली चालानी कार्यवाही 05-03-2025

नीमच (निप्र)। स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच को अच्छी रैंक दिलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में जारी स्वच्छता गतिविधियों के तहत शहर के प्रमुख मार्गों पर सोमवार 3 मार्च से रात्रि कालीन सफाई अभियान प्रारंभ किया गया हैl रात्रि कालीन सफाई अभियान के साथ ही रात्रि में अपने संस्थान के बाहर गंदगी फैलाने वाले व्यवसाइयो के चालान भी बनाए जा रहे हैं l मंगलवार को शाम 7.30बजे नगरपालिका के सफाई अमले ने स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित व स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक की अगुवाई में स्वच्छता निरीक्षक अविनाश घेँघट ने संतोष साड़ी सेंटर के यहां सेरात्रि कालीन सफाई अभियान प्रारंभ कर महेश सर्कल व वीर पार्क रोड़ पर सड़कों व नालियों की सफाई करवाई, वहीं रात्रि कालीन सफाई अभियान के साथ ही नगरपालिका की एक टीम व्यवसायिक संस्थानों के बाहर गंदगी फैलाने वाले व्यवसाइयों के चालान बनाने में जुटी रही । मंगलवार रात स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, गोपाल नरवाले, पवन पथरोड़, गोपाल परमार आदि ने कमल चौक से गायत्री मंदिर तक सड़क पर गंदगी फेैलाने वाले व अमानक प्लास्टिक की थैली का उपयोग करने वाले 5व्यवसायियों के चालान बनाये व उन्हें गंदगी न फैलाने की समझाईश दी।
|
खनिज विभाग ने मनासा क्षेत्र में अवैध परिवहन करते हुए दो डंपर किए जप्त पुलिस थाना मनासा पर करवाए खड़े,कार्यवाही जारी। 01-03-2025
मनासा।(राजेश कुमार)शनिवार रात खनिज विभाग अधिकारी और टीम द्वारा अवैध परिवहन करते हुए दो डंपर जप्त कर मनासा पुलिस थाने पर खड़े करवाए गए हैं।उक्त मामले में देर रात करीब 9 बजे पुलिस थाना मनासा से प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक जिला खनिज विभाग अधिकारी गजेन्द्र सिंह डाबर ने शनिवार देर शाम अवैध परिवहन की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो डंपर को जप्त किया जिसमें एक डंपर में गिट्टी ओर दूसरे डंपर में मोहरम भरा हुआ था। हालांकि मामले को लेकर दोनों डंपर को पुलिस थाना मनासा पर खडे करवाये गये है।
|
शैक्षणिक भ्रमण कर जानी बांस की उपयोगिता व जाना औषधीय पौधों का महत्व 01-03-2025
मनासा।(राजेश कुमार) ग्राम भाटखेड़ी के शारदा विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल के 75 छात्र-छात्राओं ने भाटखेड़ी स्थित मिनी जंगल "विश्वकर्मा बैंबू फॉर्म" का शैक्षणिक भ्रमण कर बांस की खेती एवं औषधीय पौधों के बारे में जाना।यहां पर बच्चों ने राष्ट्रीय बांस मिशन योजना में रोपित बांस की खेती एवं उपयोग के बारे में प्रोग्रेसिव फार्मर श्री कमलाशंकर विश्वकर्मा से विस्तृत रूप से चर्चा की साथ ही फोटोग्राफी का आनन्द लिया।बच्चों ने फार्म पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार के औषधीय महत्व के पौधों गिलोय, कौंचबीज, शतावरी, अश्वगन्धा, नीली व सफेद अपराजिता, गुड़हल, पत्थरचट्टा, एलोविरा, मीठा नीम, वराहीकंद, स्वार्ड बीन्स, ट्राइडेक्स, वज्रदंती, लक्ष्मण फल, रामफल, सीताफल आदि को देखा एवं जाना।इस अवसर पर बच्चों के साथ में विद्यालय के डायरेक्टर रामचंद्र , प्राचार्य सतीश पुरोहित, शिक्षक उमेश सेन, श्याम सुतार एवं शुभम नागदा भी मौजूद थे।
|
ढ़ोल-धमाकों के साथ निकलेगी झरनेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी 25-02-2025
मनासा।(राजेश कुमार)कल महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कंजार्डा (चौकड़ी) स्थित झरनेश्वर महादेव मंदिर पर बाबा भोलेनाथ के भजन कीर्तन का आयोजन होगा बाद सांयकाल ढोल-धमाकों,बेंड बाजो के साथ झरनेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी निकाली जाएगी।जिसके बाद बाबा भोलेनाथ का ग्राम चौकडी में नगर भ्रमण होगा।जिसके पश्चात बाबा भोलेनाथ की महाआरती प्रारम्भ होंगी बाद महाप्रसादी वितरण की जाएगी।
|
कलेक्टर ने जनसुनवाई मे सुनी आमजन की समस्या 25-02-2025
 नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में कहा, कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों, जनसमस्याओं के निराकरण एवं सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में नीमच जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने अच्छा कार्य करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। परिणाम स्वरूप नीमच जिला ए ग्रेड हांसिल कर, प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल हो सका है। सभी जिला अधिकारी भविष्य में भी जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाईन में ऐसा ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम नीमच, जावद, मनासा एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाईन में किए गए कार्यो के लिए सभी जिला अधिकारियों और एडीएम, तीनों एसडीएम को बधाई भी दी। कलेक्टर ने पंख अभियान के ग्राम नोडल अधिकारियों से ग्राम भ्रमण की जानकारी ली और आंगनवाडियों में दो समय नाश्ता एवं भोजन वितरण के बारे में पूंछा। उन्होने आंगनवाडी में दर्ज बच्चों की तुलना में उपस्थित बच्चों की संख्या और आंगनवाडी केंद्र के समय पर खुलने की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी नीमच को निर्देश दिए, कि वे सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक विकासखण्ड में पॉंच-पॉंच आंगनवाडी केंद्रों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर, समय पर आंगनवाडी केंद्र खोलना, केंद्रों में सुबह नाश्ता एवं दोपहर में गरम पक्का हुआ भोजन का वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही आंगनवाडी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति बढाने के विशेष प्रयास करे।
कलेक्टर ने जिले के दिव्यांगजनों को सूचीबद्ध कर, उन्हें आवश्यकतानुसार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पीएम स्वनिधि योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रकरण तैयार करवाकर, लांभावित करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता के लंबित सभी प्रकरणों में अनुग्रह सहायता का भुगतान संबंधितों को कराने के निर्देश भी दिए।
|
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर.सागर कछावा ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी 25-02-2025

मनासा।(राजेश कुमार) मनासा सीएम राईज स्कूल में आज दिनाँक 25/02/2025 मंगलवार को कक्षा 12वी कक्षा के तीन छात्र-छात्राओं को कुछ मिनिट देरी से विद्यालय पहुंचने पर परीक्षा से वंचित कर दिया गया हैं।उक्त मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर.सागर कछावा ने ट्वीट कर माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ मोहन यादव,क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू एवं जिला कलेक्टर से ट्वीटर टैग कर पोस्ट डाली और मांग की की यदि इन छात्र-छात्रओं को पुनः परीक्षा दिलाई जाए नहीं तो सीएम राइज स्कूल मनासा के मुख्य गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उक्त प्राप्त जानकारी अनुसार आप को बता दे कि आज दिनाँक 25/02/2025 मंगलवार से कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ हुई है वही सीएम एम राइज स्कूल मनासा में 10 मिनिट देरी से पहुंचने पर तीन छात्र-छात्राओं को केंद्राध्यक्ष द्वारा परीक्षा से वंचित कर दिया गया। परिजनों सहित कई लोगों ने परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष और स्कूल प्राचार्य से बात कर उन्हें परीक्षा में बैठने की गुजारिश की लेकिन नियमों को ताक में रखते हुए शिक्षक केवल ओर केवल नियमों की किताबें दिखाते रहे और और तीन छात्रों का पूरा साल बर्बाद कर दिया । ऐसे में जिसने भी यह खबर सुनी तो स्कूल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया।
|
मनासा के सी.एम.राईस स्कुल मे दस मिनट देरी से पहुचे छात्र-छात्राए तो परीक्षा में नही बैठने दिया,विधायक,कलेक्टर, एसडीएम के प्रयास भी हुए असफल। 25-02-2025

मनासा।(राजेश कुमार) सी.एम. राईस स्कूल मनासा में कक्षा -12 वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। सोमवार को केन्द्राध्यक्ष बालकृष्ण बनौदा की हठधर्मिता के चलते कक्षा -12वीं के तीन छात्र,छात्राएँ परीक्षा देने से वंचित रह गये। प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को सी.एम. राईज स्कूल मनासा मे कक्षा-12 वीं का केन्द्र बनाया गया।वही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र,छात्राएं परीक्षा देने पहुँचे। परीक्षा का समय प्रातः 9 से 12बजे तक था।ऐसे में गांव भाटखेड़ी के छात्र ललित माली भी कक्षा12 वीं कार्मस का छात्र होकर हिन्दी का पेपर देने सी.एम राईस स्कूल पहुँचा।जिसका दो दिन पहले एक्सीडेंट मे पेर फेक्चर हो गया था ।फिर भी छात्र पेर पर प्लास्टर चढवाकर परीक्षा देने पहुँचा। जो प्रातः 9बजे परीक्षा केन्द्र पहुच गया । फिर भी केन्द्राध्यक्ष बालकृष्ण बनौदा ने छात्र ललित माली को परीक्षा में नही बैठने दिया ।उनका कहना थाकि सभी छात्रो का रिपोटिंग टाईम 8.40बजे है। हमे आगे से आदेश है,हम कुछ नहीं कर सकते। वही सालेरिया ग्राम की छात्रा पूजा धनगर ,ग्राम सोनडी की दो छात्राओं को भी लेट होने पर परीक्षा देने से वंचित कर दिया। छात्रो के परिजनों ने विधायक अनिरुद्ध मारू,जिला कलेक्टर हिंमाशु चंद्रा, एसडीएम पवन बारिया को फोन भी लगाया गया।उन्होंने भी प्रयास किये किन्तु उनके प्रयास भी असफल रहे।परीक्षा केंद्र प्रमुख बनौदा ने नियमो का हवाला देकर कहा मै कुछ नहीं कर सकता आगे से आदेश है।इतने में अब सवाल शासन,प्रशासन और शिक्षा विभाग पर उठता है,कि यदि शिक्षक लेट आये तो क्या प्रशासन ने आज तक कभी एक्शन लिया,यदि नही लिया तो क्यो नही लिया गया। जो आज भोले-भाले बच्चों का भविष्य खराब कर रहे है उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मानवता भी कोई चीज है । यदि केन्द्राध्यक्ष चाहते तो छात्रो को वारनिंग देकर छात्रों को परीक्षा मे बैठने देते।किन्तु केंद्राध्यक्ष ने ऐसा नही किया।नियम होना अच्छी बात है लेकिन यदि उन नियमों से किसी का नुकसान हो रहा है तो वहाँ थोड़ी शिथिलता हो सकती थी।ऐसे में अब देखना यह होगा कि प्रशासन उन बच्चों के साथ क्या न्याय करता है।
|
बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री मोदी ने की 19वी किसान सम्मान निधि की किस्त जारी 25-02-2025
मनासा।(राजेश कुमार) किसान सम्मान की किस्त जारी। मनासा जनपद पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 19वी किसान सम्मान निधि की किस्त किसानों के खातो मे बिहार के भागलपुर से कार्यक्रम में डाली गई। जिसका सीधाप्रसारण मनासा जनपद पंचायत के सभाकक्ष मे एसडीएम पवन बारिया,नायब तहसीलदार रूपसिंह राजपूत की उपस्थिति में देखा गया।इस दौरान किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। इस अवसर पर मनासा एसडीएम पवन बारिया, नायब तहसीलदार रूपसिंह राजपूत,कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा,भाजपा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित,जनपद उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर,जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर दडिंग,पंच,सरपंच,जनपद सदस्य,सचिव,सहित बडी संख्या में किसान उपस्थित थे।
|
जैन मंदिर मनासा के शिखर पर पुष्पवर्षा के साथ लहराई धर्म ध्वजा 25-02-2025

मनासा।(राजेश कुमार)।मनासा स्थानीय अनुपपुरा गली स्थित जैन श्वेतांबर चिंतामणि पार्श्वनाथ मन्दिर पर वार्षिक ध्वजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रीसंघ के सैकड़ो श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति एवं परम् पूज्य मोक्षज्योति श्रीजी मसा.आदि ठाणा चार की पावन निश्रा में जैन मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गयी।प्रातः 8 बजे लाभार्थी परिवार के संस्थान मानावत ज्वेलर्स से ध्वजा लेकर साध्वी भगवन्तों के सानिध्य में श्रीसंघ के साथ जुलूस ढोल धमाके के साथ मन्दिर पहुंचा। यहाँ लाभार्थी मानावत परिवार द्वारा परमात्मा का सत्तर भेदी पूजन करवाया गया। उसके बाद 10:30 पर चिंतामणी पार्श्वनाथ मन्दिर के शिखर पर पूजा अर्चना के साथ पुष्प वर्षा के बीच ध्वजा चढ़ाई गयी। इस दौरान उपाश्रय में धर्मसभा आयोजित की गई।धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए परम् पूज्य मोक्षज्योति श्रीजी मसा. ने कहा कि मन्दिर पर ध्वजा चढ़ाने का लाभ उत्कृष्ट धर्मलाभ की श्रेणी में आता है। परमात्मा के मंदिर का शिलान्यास, प्रतिष्ठा आदि एक बार ही होता है पर शिखर पर ध्वजा प्रतिवर्ष चढ़ाई जाती है। परमात्मा की ऊर्जा का संचार पहले शिखर पर,शिखर से कलश पर,कलश से ध्वज दण्ड पर,ध्वज दण्ड से ध्वजा में और ध्वजा से चारों दिशाओं में होता है।ध्वजा की पहली छाया यहाँ उपस्थित पुण्यशालियों पर पड़ी है,यह छाया परमात्मा की छाया है। मन्दिर पर धर्म ध्वजा चढ़ाना सौभाग्यशालियो की किस्मत में होता है। पुण्यवन्तों को ही यह अवसर मिलता है। जिस प्रकार परमात्मा की ध्वजा प्रतिवर्ष बदली जाती है वैसे ही आपको अपने स्वभाव को बदलना है। अगर दुनिया मे सुखी होना है तो अपने स्वभाव को बदलो...सरल बन जाओ यह बदलाव,यह सरलता आपको परम् सुख प्रदान करेगी। फूल तो बाग में बहुत से होते हैं पर भँवरा गुलाब पर ज्यादा आकर्षित होता है क्योंकि गुलाब अन्य पुष्पों की तुलना में ज्यादा सुंदर एवं सुगन्ध प्रदान करता है।अतः हमें भी गुलाब बनना है ताकि समाज हमारे व्यवहार से स्वभाव से आकर्षित हो।कार्यक्रम के आरंभ में सुदामापुरी धर्मशाला में श्रीसंघ द्वारा प्रातः नवकारसी एवं अंत में साधर्मिक स्वामीवात्सल्य रखा गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आस-पास के एवं स्थानीय जैन धर्मावलम्बी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रवीण मानावत ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र हिंगड़ ने किया।
|
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साहिकाओ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन 25-02-2025

मनासा।(राजेश कुमार)मनासा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मानव श्रंखला बनाते हुए मनासा एसडीएम पवन बारिया को ज्ञापन सोपा।ज्ञापन में अपनी मांग में मोबाईल द्वारा कार्य करने के लिए 2g व 3g लावा कम्पनी का मोबाईल फोन दिया गया था,जिसमें लगातार निम्न समस्याएं आ रही हैं मोबाईल में विभिन्न प्रकार का कार्य करना पड़ता है, जैसे आँगनवाड़ी केन्द्र मोबाईल में खोलना, बच्चों की फोटो केप्चर करना,नाश्ता एवं भोजन,बच्चों की उपस्थिति के साथ 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन एवं लम्बाई लेना। पोषण आहार वितरण करना, महिलाओं, बच्चों का ईकेवायसी एवं फोटो केप्चर करना, मोबाईल में ओटीपी लेना, विभिन्न प्रकार के कार्य में समस्या आ रही हैं। ये सभी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ये कार्य न होने के कारण अधिकारी द्वारा कार्य करने के लिए परेशान किया जा रहा हैं।कि,आँगनवाड़ी केन्द्रो में गर्भवती धात्री महिला छोटे बच्चों को छोड़कर केन्द्र में नहीं आ पाती है। महिलाओं को छोड़कर कोई भी सदस्य THR को ले जाते थे, लेकिन मोबाईल द्वारा THR वितरण करने में समस्या होती हैं, ओटीपी नहीं आती हैं, फोटो केप्चर नहीं होता हैं तथा सभी हितग्राही महिलाओं के पास मोबाईल न होने के कारण से पोषण आहार THR वितरण नहीं हो पा रहा है। इसलिए इस समस्या को दूर करने एवं केन्द्र में 5जी वाईफाई मोबाईल प्रदान किया जावे। इन मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा।
|
मनासा क्रिकेट क्लब द्वारा एकदिवसीय ऑक्शन बेस्ड क्रिकेट टूर्नामेंट सावनकुंड स्टेडियम में हुआ संपन्न 24-02-2025
मनासा।(राजेश कुमार)मनासा क्रिकेट क्लब द्वारा एकदिवसीय ऑक्शन बेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें विजेता टीम हैंगओवर्स मनासा रही। टीम के ऑनर केशव छाबड़ा एवं कप्तान अरुण कारपेंटर को ₹34000 के नगद पुरुस्कार एवम विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट राहुल माली रामपुरा, बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट मोहम्मद जुल्फिकार रामपुरा, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट राहुल माली रामपुरा, बेस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट करण कछावा मालाहेड़ा को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। फाइनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच मंगलेश भाटी मनासा को चुना गया।पुरुस्कार वितरण समारोह में श्री बालाजी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी परिवार मनासा के यशवंत राठौर,भरत पाटीदार,अंकित विजयवर्गीय ने विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को सम्मानित किया।समापन समारोह में मीणा समाज क्रिकेट समिति मनासा के संरक्षक मंगल रावत (काका) एवं मनासा क्रिकेट क्लब के वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र ज्योतिश्रा,उमेश सोनी, शाकिर अली, मांगीलाल महेश सोनी एवं विजय सोनी भी उपस्थित रहे।
|
मनासा एसडीएम पवन बारिया एक्शन मुड मे पुलिस थाने के पास बज रहे डीजे पर की कार्यवाही 23-02-2025

मनासा।(राजेश कुमार) मनासा पुलिस थाने पर आगामी त्योहारों को लेकर दिनांक 21.02.25 को शाम 6 बजे शांति समीति की बैठक चल रही थी। उसी दौरान पुलिस थाने के पास ही डीजे बजने की तेज आवाज आ रही थी। फिर क्या था,फिर तत्काल एसडीएम पवन बारिया ने एक्शन लेते हुए पुलिस के जवानों को भेजा ओर डीजे संचालक को पुलिस थाने बुलवाया ओर उसे कम आवाज में डीजे संचालित करने की समझाईश देते हुए हिदायत दी कि यदि आगे से ऐसा किया तो डीजे जब्त कर चालानी कार्यवाही की जाएगी। विदित है कि नीमच जिला कलेक्टर चंद्रा द्रारा छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है।परन्तु फिर भी है, कि कुछ लोग मानते ही नही। जिला कलेक्टर श्री चंद्रा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163, (1) (2) के तहत संपूर्ण नीमच जिले की सीमा में लाउडस्पीकर डीजे के उपयोग पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है.इस आदेश के तहत औद्योगिक रिहायशी, एवं अन्य क्षेत्रों के लिए प्रथक प्रथक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की सीमा निर्धारित की गई है निर्धारित डेसीबल सीमा से अधिक ध्वनि प्रदूषण पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। परन्तु फिर भी शनिवार शाम 6 बजे करीब मनासा पुलिस थाने के पास तेज आवाज मे डीजे बज रहा था। और पुलिस थाने पर आगामी त्योहारों को लेकर शाँति समीति की बैठक चल रही थी।जिससे मनासा एसडीएम तत्काल एक्शन मूड में आ गए और एसडीएम बारिया ने बीच मिटिंग मे ही पुलिस जवानो से तेज आवाज मे बज रहे डीजे पर कार्यवाही के निर्देश दे दिये।खबर को द भारत विज़न मे प्रसारित किया गया था कि ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर प्रतिबंध की उड़ रही धज्जियां को करायेगा आदेश का पालन। आदेश के बाद भी ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाकर बच्चों की पढाई मे विघ्न डाला जा रहा है। बच्चे ही तो पढ-लिखकर देश,समाज को नई दिशा देगे। इस पर एसडीएमं श्री बारिया ने तुरन्त तत्परता दिखाते हुए एक्शन लिया। ऐसे जागरूक प्रशासक एसडीएम श्री बारिया की सभी और प्रशंसा की जा रही है।
|
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 119 वां एपिसोड कार्यक्रम 23-02-2025
मनासा।(राजेश कुमार)आज कुशाभाऊ ठाकरे मंडल मनासा द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी की मन की बात का 119वां एपिसोड कार्यक्रम मनासा नगर के बूथ नंबर 56 व 59 रामपुरा नाकें पर स्थित आनंद मेंस पार्लर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन बात सुनी गयी।कार्यक्रम के दौरान कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा,बूथ क्रमांक 56 के अध्यक्ष मनीष झंवर, बूथ क्रमांक 59 के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, होटल हलवाई संघ मनासा के अध्यक्ष मनोज बिरला, पार्षद प्रतिनिधि लालचंद राठौर,दिनेश राठौर, भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण राठौर, किशोर सेन ,पुष्कर सेन ,कारूलाल सेन,दशरथ सेन,अरुण झंवर,पप्पू कछावा,सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
|
गायत्री परिवार ने किया जनपद पंचायत सभाग्रह में युवा चेतना जागृति शिविर का आयोजन 23-02-2025

मनासा।(राजेश कुमार)जनपद पंचायत मनासा एवं गायत्री परिवार मानसा द्वारा आज दिनांक 23 फरवरी 2025 को जनपद सभागृह में युवा चेतना जागृति शिविर आयोजित किया गया था। जिसका उद्देश्य युवाओं को जीवन लक्ष्यों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करना। सामाजिक कुरीतियों को दूर करना तथा सामाजिक बुराइयों से युवाओं को सजग रहने व स्वास्थ्य एवं मानव जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।आज के इस युवा चेतना शिविर में गायत्री परिवार मध्य प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक डॉक्टर राहुल सतुना, शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुए ।साथ में गायत्री परिवार के जिला संयोजक गिरिराज चौहान नीमच, मनासा अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया , गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन बंसीलाल कच्छावा एवं महेश धनोतिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ। आज के इस कार्यक्रम में मनासा क्षेत्र के लगभग 300 युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके, मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं जीवन मूल्यों को गायत्री परिवार की विचारधारा के अनुसार ढालने का संकल्प लिया ।कार्यक्रम का संचालन लालनाथ बारोड द्वारा किया गया एवं आभार मनासा जनपद उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर द्वारा व्यक्त किया गया।
|
मनासा में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 22-02-2025
मनासा। (राजेश कुमार)मनासा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में कल दिनांक 23 फरवरी रविवार को प्रातः 8 बजे से नीमच रोड स्थित सीएम राइज स्कूल के पास सावनकुंड स्टेडियम में एक दिवसीय नीलामी आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। क्लब द्वारा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने तथा लोगों को खेलों से जोड़ने के लिए लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता आ रहा है। इस संबंध में मनासा विधानसभा क्षेत्र की 4 टीमें क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगी। जिसमे विजेता टीम को 31000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार तथा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। मनासा क्रिकेट क्लब ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।निश्चित ही क्लब द्वारा लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करने व उन्हें खेल से जोड़ने का कार्य सराहनीय है।
|
वाल्मीकि समाज द्वारा डॉक्टर श्री गुरु दयाल जी विश्वनाथ पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि 22-02-2025
नीमच। नगर के मध्य में स्थित गांधी वाटिका में अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जिला नीमच के तत्वाधान में महासभा के संस्थापक डॉ श्री गुरु दयाल जी विशनार की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग जन द्वारा डॉक्टर साहब की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए दीपक प्रज्वलित किए गए , पश्चात महासभा के पदाधिकारी द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों का केसरिया दुपट्टा पहना कर सम्मान करते हुए महासभा के नव नियुक्त नगर तथा जिले की टीम का भी सम्मान केसरिया दुपट्टा पहन कर जिला अध्यक्ष श्याम लाल जी घेंघट एवं महासभा के जिला प्रभारी दिलीप पथरोड द्वारा किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉक्टर विशनार के जीवन पर प्रकाश महासभा के प्रदेश सचिव एडवोकेट शशी कुमार कल्याणी द्वारा डाला गया
कार्यक्रम के अंत में आभार ,महासभा के जिला अध्यक्ष श्याम लाल जी घेंघट द्वारा व्यक्त किया गया
|
ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध की उड़ रही धज्जियां कौन करायेगा पालन 22-02-2025
 *
मनासा।(राजेश कुमार) नीमच जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने विद्यार्थियों की परीक्षाओं को देखते हुए जिले में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है।लेकिन फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं। जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 (1) (2) के तहत नीमच जिले की संपूर्ण सीमा में लाउडस्पीकर और डीजे के उपयोग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।इस आदेश के तहत औद्योगिक,आवासीय और अन्य क्षेत्रों के लिए लाउडस्पीकर के उपयोग की सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। निर्धारित डेसीबल सीमा से अधिक ध्वनि प्रदूषण पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अब भी शाम 19 बजे के बाद भजन और शादी के डीजे बिना किसी रोक-टोक के खुलेआम बजाए जा रहे हैं।आखिर में सवाल यह उठता है कि इसका पालन कौन कराएगा? प्रशासन को बुलाने पर ही कार्रवाई होती है। बाकी आदेश का पालन नहीं होता। अब प्रशासन को भी नियमानुसार शहर में जाकर रात 10 बजे के बाद जांच करनी चाहिए कि कौन नियमों और आदेशों का उल्लंघन कर रहा है और लाउडस्पीकर बजाकर बच्चों की पढ़ाई में बाधा डाल रहा है। बच्चे ही पढ़ाई करके देश और समाज को नई दिशा देंगे। प्रशासन को जागरूकता अभियान भी चलाना चाहिए ताकि आम जनता भी जागरूक हो।
|
होली ईद त्योहारों को लेकर थाना मनासा पर शाँति समीति की बैठक संपन्न 22-02-2025
मनासा।(राजेश कुमार)होली ईद के त्यौहारों को लेकर पुलिस थाना मनासा पर शाँति समीति की बैठक संपन्न हुई। जिसमे मनासा अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया,एसडीऔपी विमलेश उईके,थाना प्रभारी शिव रघुवंशी नायब तहसीलदार रूपसिंह राजपूत की उपस्थिति में सभी ने अपने-अपने सुझाव व विचार रखे। सभी आमजन अपने त्यौहार शाँतिपूर्वक तरीके से आपसी भाईचारे के साथ मनाये। बैठक में समाजसेवी प्रधुम्न मारू,साँसद प्रतिनिधि पुष्कर झंवर,इन्द्रमल पामेचा,सुरेश कसेरा,बंशीलाल राठौर,पुजारी पं गौविन्द उपाध्याय,पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर,सदर जाहीद हुसैन पठान,अनवर हसैन पूर्व सदर,खुर्शीद शेख,जाकीरभाई नायब सदर,शहजाद हुसैन,पिन्टू भाई,करार एहमद,मजीत सदर नुरी कालोनी,श्याम सोनी, नगर परिषद से शोभित अहीरवाल, अजय गुलाटी,अधिकारी,विधुत विभाग से अधिकारी प्रेस क्लब मनासा से पत्रकार मुकेश शर्मा,पत्रकार राजेश प्रजापति सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
|
26 फरवरी को बाबा सोमनाथ महादेव की निकलेगी 13वी भव्य शाही सवारी 21-02-2025
मनासा।(राजेश कुमार)महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा सोमनाथ की तेरहवीं शाही सवारी निकाली जाएगी। इस सवारी में बाबा सोमनाथ नगर के मुख्य चैराहो से होते हुए नगर भ्रमण कर भक्तों को दर्शन देंगे। 26 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे यह शाही सवारी बैंड,बाजो, ढोल,नगाड़ो और अखाड़े के साथ बाबा सोमनाथ महादेव से शुरू होगी और नगर के मुख्य चोराहों बद्रीविशाल मंदिर,गांधी चौक, विजय स्तंभ, जूनासाथ,उषागंज होते हुए सोमनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी। जहां बाबा की महाआरती प्रारम्भ होगी तत्पश्चात महाप्रसादी वितरण की जाएगी। वहीं मंदिर समिति के सदस्यों ने भोले बाबा के सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में बारात में आने की अपील की है।
|
जिले का नाम गौरवान्वित करने वाली 15 वर्षीय तैराक कनकश्री धारवाल का नमो ग्रुप ने किया सम्मान। 21-02-2025
नीमच।38 वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में मध्य प्रदेश मॉडर्न पेंटाथलान के बाईथले इवेंट 1600 मीटर रनिंग 200 मीटर स्विमिंग फिर से 1600 मीटर रनिंग कर रच दिया इतिहास और नीमच को दिलाया पहला गोल्ड मैडल।
मध्य प्रदेश टीम गेम से खेलते हुए ,उत्तराखंड ,छत्तीसगढ़ कर्नाटक को पछाड़ते हुए जावद निवासी हेडकांस्टेबल तेजप्रकाश धारवाल की पुत्री मात्र 15 वर्षीय कनकश्री धारवाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा कर रचा इतिहास।
जिसको लेकर नमो ग्रुप सेवा केंद्र पर प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा के नेतृत्व में सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रवि जैन, प्रदेश मंत्री गणपत सिंह राजपूत, महिलामोर्चा जिलाध्यक्ष राधा यादव, नगर अध्यक्ष राजू साल्वी, शिरिल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष इंद्रेश व्यास, गौतम वैष्णव, अजय जैसवार, अंजू यादव, रचना गर्ग, संदीप वर्मा, सतीश सिंह कुशवाह, कमल सिंह चूंडावत चंदन सिंह चौहान, सहित बड़ी संख्या में नमो ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
|
अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 मे प्रस्तावित बदलावो के विरोध मे अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन 20-02-2025
 मनासा (राजेश कुमार)।अभिभाषक संघ मनासा द्रारा अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 मे प्रस्तावित बदलावो के विरोध मे मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय जबलपुर के नाम अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर माँग की है,कि अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 मे बदलाव से अधिवक्ताओं को हडताल पर रोक का प्रावधान किया जा रहा है। जो प्रस्तावित संशोधन धारा 35 ए है। अभिभाषक संघ मनासा के अध्यक्ष अनुप बंब ने बताया कि बार कौसिंल आँफ इण्डिया की स्वायता पर हमला है। क्योंकि बीसीआई में केन्द्र सरकार द्रारा नामी सदस्यों की नियुक्ति की जा रही है। जो गलत है, इस विधेयक द्रारा विदेशी कानुनी फर्मो के प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। जिससे केन्द्र सरकार लाफार्म को भारत में वकालात कार्य करने की अनुमति देने के नियम बना सकेगी जो कि गलत है।अधिवक्ताओं पर जुर्माना देने की जिम्मेदारी सौपी जा रही है। यह साजिश संविधान के आदेश 19 व 21पर हमला है।जो की गलत है। विधेयक मे अनुचित जुर्माना देने का प्रावधान है। जिसमे अधिवक्ताओं पर तीन लाँख रूपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है। वही झुठी शिकायतों पर अभी तक सुरक्षा भी अधिवक्ताओं को नही मिली है।इस विधेयक में अधिवक्ताओं के तुरंत निलंबन का प्रावधान है। जो कि गलत है।अधिवक्ताओं ने हमेशा न्यायालय एवं भारत सरकार का समर्थन करता आया है। किन्तु प्रस्तावित संशोधन से अधिवक्ताओं के हितो पर विपरीत प्रभाव पडने की संभावना है, वही उन्हें पक्षकार की गलती के लिए दण्डित भी किया जा सकेगा । जिससे अधिवक्ता संघो पर नियंत्रण बढ जावेगा। जिससे उनके स्वतंत्रता के अधिकार समाप्त हो जावेगे। अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए सरकार कोई कानुन नही बनाती। इस प्रकार जो भारत सरकार द्रारा संशोधन विधेयक लाया जा रहा है। वह कतई अधिवक्ताओं के हित मे नही है।और वह स्वीकार्य भी नही है। अभिभाषक गण मनासा सरकार से निवेदन करते है। इसे वापस ले ।ज्ञापन प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनासा श्री सतीशचन्द्र मालवीय को सौपा गया।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ मनासा के अध्यक्ष अनुप बंब,अभिभाषक दलपतसिंह राठौड़,रामप्रसाद कसेरा,महावीर जोशी,राधेश्याम सारू,सुनील यजुर्वेदी, ओमप्रकाश रावत,कमलेश प्रजापति,रिंकू कसेरा,अर्जुन बारेट,दीपेश प्रजापति,भीमराव फणसे,गिरीराज पाराशर,औमप्रकाश कुशवाह,मनोज कारपेन्टर,शैलेंद्र पुरोहित,चन्द्रशेखर श्रीवास्तव,कविता भट्ट,सुभाष मालवीय,रजनीश श्रीवास्तव, जितेंद्र गुलाटी, श्वेता गुप्ता,अरुणा गुर्जर,सहित बडी संख्या में अभिभाषकगण उपस्थित थे।ज्ञापन का वाचन अभिभाषक राधेश्याम सारू द्वारा किया गया।
|
विधायक मारू की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में हुई सहायता राशि स्वीकृत 16-02-2025
मनासा (राजेश कुमार)। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव द्वारा मनासा के लोकप्रिय,विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू की अनुशंसा पर मनासा विधानसभा के निम्न व्यक्तियों के मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान कोष से उपचार हेतु सहायता राशि स्वीकृत:-1- श्री राधेश्याम पिता पूरा रावत निवासी कचोली के हृदय रोग के उपचार हेतु 50000 रूपये की सहायता राशि मरीज के खाते में स्वीकृत।2- सुश्री मधु पिता पूरणलाल सोनी उषागंज कॉलोनी मनासा के लीवर इन्फेक्शन के उपचार हेतु 50000 रुपये की राशि लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल इंदौर के खाते में स्वीकृत।3- श्रीमती चंदा पति अनिलकुमार जैन निवासी भटवाड़ा मोहल्ला कुकड़ेश्वर के कैंसर रोग के उपचार हेतू 100000 रुपये की राशि जायडस कैंसर हॉस्पिटल अहमदाबाद के खाते में स्वीकृत।4- श्रीमती श्यामकुवर पति पप्पूसिंह चंद्रावत निवासी सेमली ईस्तमुरार के आंत संबंधी रोग के उपचार हेतु 100000 रुपये की राशि मरीज के खाते में स्वीकृत।।
|
ग्राम खेड़ली में हुआ टूर्नामेंट का शुभारंभ 16-02-2025
मनासा (राजेश कुमार)। ग्राम खेडली मे आज दिनाँक 16/02/2025 रविवार को स्वर्गीय श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया की स्मृति मे चार दिवसीय किक्रेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनासा रामप्रसाद कसेरा, प्रेस क्लब मनासा उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा,बीआर फाउंडेशन के नीमच जिला प्रवक्ता,समाजसेवी राजेश प्रजापति, कांग्रेस नेता संजय राठौर खेडली मुख्य अतिथि की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। कसेरा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया,और कहा कि खिलाड़ी खेल मे हार जीत की परवाह न करे खिलाड़ी लक्ष्य की और ध्यान दे हार-जीत तो होती रहती हैं। एक बार जीत तो अवश्य मिलती है। प्रथम दिन गांव खेडली जगेपुर हाडा ,पडदा के बीच पहले मैच की शुरुआत हुई। वही क्लब के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ,विरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वर्गीय योगेंद्र सिंह सिसोदिया की स्मृति में चार दिवसीय किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है। जिसमे रोजाना तीन-तीन मैच होगे। कसेरा ने क्लब को सफल आयोजन की बधाई शुभकामनाएं भी दी।टूर्नामेंट में क्लब के सदस्य सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
|
श्वानों की नसबंदी प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : श्रीमती चौपड़ा 14-02-2025

नीमच। नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा श्वानों संबंधी शहर की सबसे ज्वलंत समस्या के निराकरण हेतु श्वानों की नसबंदी प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए 12 दिनों में अब तक 92 श्वानों की नसबंदी की गई है। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने नगरपालिका द्वारा एक समिति भी गठित की गई है जो सम्पूर्ण प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं। अब तक हुए कार्य की समीक्षा हेतु नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा की अध्यक्षता एवं स्वास्थ्य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित की उपस्थिति में श्वानों की नसबंदी हेतु गठित समिति के सदस्यों की बैठक १४ फरवरी शुक्रवार को नपा कार्यालय स्थित नपाध्यक्ष कक्ष में आहूत की गई। बैठक में समिति के सदस्यों से सुझाव प्राप्त करने के साथ ही अब तक हुए कार्य की जानकारी भी श्रीमती चौपड़ा द्वारा प्राप्त की गई। साथ ही ठेकेदार को सम्पूर्ण कार्य टेंडर की शर्तों के अनुरूप नियमानुसार पारदर्शिता पूर्वक किए जाने एवं श्वानों की देखरेख का भी ध्यान रखते हेतु भी हिदायत दी गई।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा द्वारा श्वानों की नसबंदी संबंधी अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए समिति सदस्यों से जानकारी प्राप्त की गई एवं नसबंदी हेतु लाए जाने वाले श्वानों की डाइड, नियमानुसार उन्हें रैबिज इंजेक्शन लगाने, टेंडर के नियमानुसार, आर्गंस को जलाने, आर्गंस की गिनती व पकड़े गए श्वानों व नसबंदी वाले श्वानों की संख्या प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज करने व आपरेशन रूम में लगे कैमरे की मानिटरिंग करने आदि प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने पर चर्चा की गई। बैठक में श्वानों के भोजन की जांच, वैक्सिनेशन, आर्गंस काउंटिंग, श्वानों की लोकेशन की जांच आदि के लिए समिति सदस्यों को अलग-अलग जवाबदारी सौंपी गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने कुछ सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिन्हें नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा द्वारा समिति सदस्यों की उपस्थिति में ठेकेदार से चर्चा कर उपरोक्त सुझाव को अमल में लाने हेतु कहा गया। बैठक में कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, डॉ. श्रीमती मिनल पाटनी, एनिमल वेलफेयर सोसायटी के एड. प्रवीण मित्तल, नवीनकुमार अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, पार्षद हरगोविन्द दीवान, श्रीमती सुमित्रा-मुकेश पोरवाल, राजस्व विभाग से श्रीमती ममता चड्ढा, स्वास्थ्य विभाग से पियूष शर्मा, शुभम उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
|
वैष्णव बैरागी समाज द्वारा गुरुकुल के लिए दिया विधायक, जिलाधीशऔर नपा अध्यक्ष को ज्ञापन 11-02-2025
 नीमच। वैष्णव बैरागी समाज जिला नीमच द्वारा विधायक दिलीप सिंह परिहार,जिलाधीश महोदय हिमांशु चंद्रा,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि श्री वैष्णव बैरागी समाज नीमच के ग्रामों में हजारों परिवार निवासरत हैं और मंदिर की पूजा अर्चना करते हैं। जिले में निवासी समाज बंधु नीमच जिला स्तर पर वृहद गुरु गुरुकुल की स्थापना करना चाहते हैं, जिससे कि समाज के वरिष्ठ भागवताचार्य द्वारा सनातनी संस्कृति के साथ-साथ,पूजा अर्चना के मित्रों की शिक्षा हेतु प्रशिक्षण देकर युवा पीढ़ी को जोड़ना चाहते हैं।विश्व की सबसे पुरानी सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए हम आने वाली पीढ़ी को सनातन संस्कृति शिक्षा देकर जीवित रखना चाहते हैं। इस संदर्भ में समाज जनो द्वारा विधायक दिलीप सिंह परिहार व नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा से मिलकर विषय पर विस्तृत चर्चा की तथा दोनों ही जन् प्रतिनिधियों द्वारा गुरुकुल एवं छात्रावास के लिए भूमि आवंटित करने हेतु आश्वासन दिया गया। साथ ही समाज द्वारा की गई पहल को सराहनीय बताया। जिलाधीश के नाम ज्ञापन अनु विभागीय अधिकारी संजीव साहू को दिया गया। उनके द्वारा भी उक्त विषय पर संबंधितों से चर्चा कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर वैष्णव -बैरागी समाज के फूलचंद बैरागी,भानुप्रिया बैरागी, दिनेश बैरागी( स्वदेश रेडियो), सुनील बैरागी,दिनेश बैरागी, विष्णु दास बैरागी, अशोक बैरागी, देवकिशन बैरागी व किरण बैरागी उपस्थित रहे।
|
आमजन की आस्था के प्रतिक प्रसिद्ध हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश 07-02-2025

नीमच। पुलिस अधीक्षक अकित जायसकल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रजन (मापुसे) के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक मुरालाल नांगर पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल प्रभारी सउनि रामपाल सिंह एवं प्रभारी सायबर सेल प्रआर प्रदीप शिन्दे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनाक 01/02.02.2025 की मध्यरात्रि प्रसिद्ध हर्कियाखाल बालाजी मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए 02 आरोपियों को राजस्थान से निरफ्तार कर बालाजी मंदिर से चोरी गये बांदी के छत्र एवं अन्य चांदी के आभुषण, नगदी सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई हे।दिनांक 02.02.2025 को हर्कियाराखाल बालाजी संकट मोचन मन्दिर के पुजारी लक्ष्मीनारायण पिता रामलाल जी शमां निवासी हर्कियात्राल द्वारा पुलिस थाना जीरन पर आकर बताया गया कि दिनांक 01.02.2025 को शाम पुजा पाठ कर करीब 09.30 बजे मन्दिर का पट बंद कर ताला लगा कर सोने के लिये अपने घर पर चला गया था। रात को करीब 02.00 बजे मेरे लडके दिनेश ने मुझ फोन पर बताया की पापा अपने बालाजी मन्दिर में चोरी हो गई है। फिर मैं मन्दिर पर गया और देखा तो मन्दिर का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था तथा दोनों अन्दर के लकर के ताले भी टुटे हुए दिखे मेने अन्दर जाकर देखा तो बालाजी महाराज का मुख्य मुकूट, बालाजी महाराज के ऊपरे लगे छत्र बालाजी महाराज के खढाऊ, दान पात्र की बाल में श्रदालु द्वारा रखा गया दान, बालाजी महाराज की मुरत के पास सबसे पुराना मुखोटा मातारानी की लगी हुई तलवार, बालाजी महाराज के छाती पर लगा हुआ चांदी का छोटी गदा व पास में रखे छोटे छोटे दान में चडी हुई पीतल की गदा, रामजानकी मन्दिर गर्भ गृह में राम जी सीता जी व लक्ष्मण जी के मुकुट और बांदी के छत्र, राम जी के सामने रखी रामयण के उपर श्रृध्दालु द्वारा चढाई गई दान राशी नहीं दिखी। राम जी के मुख्य द्वार के पास लगा मन्दिर का दान पात्र मेने देखा तो बहा नजर नहीं आया तथा मन्दिर के पास दाहिने तरफ गलीयारे में जाकर देखा तो मन्दिर का दानपात्र दुटा हुआ देखा दान पात्र में श्रध्दालुओं द्वारा चढ़ाई गई अनुमान राशी 40 से 50 हजार रूपये होगी जो नहीं थी। उका घटना पर से पुलिस थाना जीरन पर अपराध क्रमांक 34/25 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जौरन क्षेत्र के अत्यधिक प्रसिद्ध एवं राजनितिज्ञों, जन प्रतिनिधियों तथा आमजन की आस्था का प्रतिक हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर हुई चोरी की घटना की पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा गंभीरता से लिया जाकर पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी सउनि रामपाल सिंह एवं सायबर सेल नीमच को चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर हर्कियाखाल बालाजी मंदिर से चोरी गये मनुका को जप्त करने संबंधी निर्देश दिये गये। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशेष टीमों का गठन किया किया जाकर प्रकरण में पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटना के आसपास एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों के सीसीटीवी एवं तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम को जिला प्रतापगढ़ एवं सलुम्बर राजस्थान की अन्तर्राज्जीय गैंग के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा उक्त गैंग के आरोपी खानुलाल मीणा एवं मोहन मीणा निवासी ग्राम माता सुला ज़िला सलुम्बर राजस्थान को गिरफ्तार कर पुछताछ करते दोनों आरोपियों द्वारा अपनी गैंग के 04 अन्य सदस्यों रोहित लबाना, लक्षमण मीणा, महेन्द्र मीणा एवं राजु नीणा के साथ मिलकर उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपी खानुलाल मीणा एवं मोहन मीणा को गिरफ्तार किया जाने पर आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर सायकल एवं मंदिर के दान पात्र में से चुराई गई राशि में से 11 हजार रूपयें तथा दोनों आरोपियों की निशादेही से ग्राम दास का गुड़ा निवासी महेन्द्र मीणा एवं राजु मीणा के घर से मंदिर से चुराये गये चांदी के छत्र, खड़ाऊ, मुखोटा, गदा सहित चोरी गयी अन्य सामग्री जप्त की गई।
|
सावरिया सेठ के जयकारों के साथ शुरू हुई 76 किलोमीटर की पैदल यात्रा,हजारों भक्त हुवे शामिल,फूलों से सुसज्जित रथ में सवार भगवान श्री कृष्ण के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु,जगह जगह हुवा भव्य स्वागत 04-02-2025
 नीमच। मालवा-मेवाड़ में धार्मिक आस्था के केंद्र मंडफिया धाम स्थित सांवलिया सेठ के दरबार में मत्था टेकने नीमच से हजारों पदयात्रियों का जत्था आज 4 फरवरी मंगलवार को रवाना हुआ। इस विशाल निः शुल्क पैदल यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया, यात्रा देश में खुशहाली, अमन चैन और जिले की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर निकाली गई है। राजस्थान के मंडफिया स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सांवरिया सेठ के दर्शन की लालसा लिए इस पद यात्रा में हजारों भक्त शामिल हो रहे हैं। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त ग्रामीण अंचल के भक्तों में भी अपार उत्साह यहां देखा जा रहा है।सागर मंथन श्री सांवलिया मित्र मण्डल नीमच ओर अविनाश ग्रुप के अरुल अशोक अरोरा मित्र मंडल द्वारा पैदल यात्रा का आयोजन नीमच जिला मुख्यालय से किया गया है शहर के गुरूद्वारा चौराहे से निकलने वाली इस पदयात्रा की शुरुवात अविनाश ग्रुप के अरुल अशोक अरोरा द्वरा भगवान श्री कृष्ण की आरती से की गई।जिसके बाद भक्त पैदल यात्रा को रवाना हुए मार्ग में जगह जगह विभिन्न सामाजिक संगठन और संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य पैदल यात्रा का स्वागत किया गया साथ ही कई संस्थाओं द्वारा जलपान और स्वल्पाहार की व्यवस्था भी यात्रियों के लिए की गई।नीमच जिला मुख्यालय से निकली पदयात्रा में सुसज्जित रथ शामिल है, जिसमें भगवान श्री सांवलिया सेठ की भव्य झांकी सजाई गई है। साथ ही पदयात्रा में डीजे, ढोल, नगाड़े भी शामिल है। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई हाईवे पहुंची जिसका रात्रि विश्राम निम्बाहेड़ा में रहेगा जिसके बाद अगले दिन यात्रा मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी।जहा मंडफिया सावरिया सेठ के दरबार मे भक्त मत्था टेकेंगे
|
विराट भजन संध्या आज 02-02-2025
|
चलो साँवरिया जी... पैदल यात्रा 27-01-2025
|
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 25-01-2025
|
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 25-01-2025
|
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 25-01-2025
|
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 25-01-2025
|
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 25-01-2025
|
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 25-01-2025
|
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 25-01-2025
|
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 25-01-2025
|
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 25-01-2025
|
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 25-01-2025
|
सुप्रसिद्ध समजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर मित्र मंडल की सांवलिया धाम पैदल यात्रा 4 फरवरी को,सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी 24-01-2025

नीमच। मालवा-मेवाड़ में धार्मिक आस्था के केंद्र मंडफिया धाम स्थित सांवलिया सेठ के दरबार में मत्था टेकने नीमच से पदयात्रियों का जत्था 4 फरवरी मंगलवार को नीमच से रवाना होगा। इस विशाल निः शुल्क पैदल यात्रा को लेकर श्रद्धालुओ में अपार उत्साह है। यात्रा देश में खुशहाली, अमन चैन और जिले की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर निकाली जाएगी। श्री साँवलिया मित्र मण्डल, नीमच ,अविनाश ग्रुप के अरुल अशोक अरोरा मित्र मंडल द्वारा पैदल यात्रा का आयोजन 4 फरवरी 2025 को नीमच जिला मुख्यालय से किया जावेगा। सेठो के सेठ सांवरिया सेठ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मंडफिया धाम में प्राकट्य भगवान श्री सांवलिया सेठ तक नीमच से अविनाश ग्रुप के अरुल अशोक अरोरा मित्रमंडल द्वारा पैदल यात्रा का आयोजन 4 फरवरी 2025 को नीमच जिला मुख्यालय से किया जावेगा। अरुल अशोक अरोरा मित्र मंडल द्वारा देश में खुशहाली, अमन चैन और जिले की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर धूमधाम के साथ पैदल यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान यात्रा में सुसज्जित रथ में भगवान सांवलिया सेठ की झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी। इस दौरान पैदल यात्रियों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा यात्रा मार्ग में स्वल्पाहार की व्यवस्था एवं मेडिकल सुविधा रहेगी।
|
जावद प्रेस क्लब का चुनाव हुआ सम्पन्न, संरक्षक सोमानी, अध्यक्ष कसेरा, सचिव सिसोदिया हुए सर्वसहमति से नियुक्त 24-01-2025
 जावद। जावद प्रेस क्लब संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय गोपालकृष्णजी न्याती का सपना साकर हेतू शुक्रवार को नीमच रोड स्थित महाकाल रेस्टोरेंट पर जावद प्रेस क्लब का 2025-2026 के 1 वर्षीय कार्यकाल हेतू चुनाव प्रक्रिया चुनाव निर्वाचन अधिकारी बार एसोसिएशन के सचिव पंकज गांधी, विधि सलाहकार शांतिलाल प्रजापत, समाजसेवी कोमल धाकड द्वारा सम्पन्न हुई। नवीन अध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश कसेरा का नाम एवं अधिकांश सदस्यों ने कहा अध्यक्ष पद के लिए नारायण सोमानी ही बनना चाहिए क्योकी इनका कार्यकाल जावद में नंबर 1 रहा इसलिए इनको दौबारा रिपिट किया जाए। अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहा जब मेने गत वर्ष शपथ ली तब कहा था अगला अध्यक्ष नया बनेगा उसी वादे को मुझे निभाना है इस वादे के अनुरूप में नाम वापस ले रहा हूं। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सर्वसहमति से जावद प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, उपाध्यक्ष नोशाद अली, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव राहुल सिसोदिया, कोषाध्यक्ष आशीष बैरागी, सहसचिव अंकित जैन, प्रवक्ता विजय चौहान कार्यकारिणी सदस्य गोपाल नरवाडिया, राजेश बंटी बैरागी, करण माली, मेहमूद हुसैन, श्याम सारडा सहित सर्व सहसति से नियुक्त किए गए। पुनः शपथ विधि समारोह फरवरी माह में मुख्यअतिथियों एवं नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में गरिमामयी कार्यक्रम में सम्पन्न होगा। आभार संरक्षक नारायण सोमानी ने माना।
|
विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने जनपद सभा कक्ष, मनासा में आयोजित की पंचायत मीटिंग 23-01-2025

मनासा। जनपद सभा कक्ष में आज क्षेत्र के विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरपंचों ने अपनी राय और सुझाव प्रस्तुत किए।
*2047 का विजन पूरा करने पर जोर*
विधायक श्री मारू ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने के विजन पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक हमारी पंचायतों का हर कार्य अधूरा न रहे। सभी सरपंच अपने पंचायत क्षेत्रों में महिलाओं और ग्रामीणों के साथ बैठकर कार्य योजना तैयार करें और अपने गांव को सम्पूर्ण विकास के पथ पर आगे ले जाएं। *हमारा लक्ष्य अपने गांव को देशभर में नंबर 1 बनाना है।"
*मंचासीन गणमान्य व्यक्तित्व*
इस अवसर पर मनासा एसडीएम पवन बारिया, सरपंच संघ के अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, जनपद सदस्य मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, नगर परिषद कुकड़ेश्वर के सीएमओ श्री परमार, रामपुरा सीएमओ श्री सुरवंशी, मनासा सीएमओ श्री पाटीदार और जनपद पंचायत के श्री विजय विजयवर्गीय मंचासीन रहे।
*प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा*
बैठक के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मामलों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। विधायक श्री मारू ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आवास योजना में किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होंने कहा, "हर पात्र व्यक्ति को आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए। यह हर व्यक्ति का सपना होता है और इसे साकार करना हमारी जिम्मेदारी है। पूरी पारदर्शिता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना पूरा किया जाए।"
*पंचायती राज को मिलेगी नई दिशा*
बैठक के अंत में विधायक श्री मारू ने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से पंचायतों का विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने सभी को 2047 के लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
इस बैठक ने पंचायतों के विकास में एक नई दिशा देने का कार्य किया और उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने इसे प्रभावी और उद्देश्यपूर्ण बताया।।
|
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह 2 फरवरी को,30 जनवरी तक लिए जाएंगे आवेदन 22-01-2025
नीमच। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनांतर्गत नीमच में सामूहिक विवाह का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका परिषद् नीमच के कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि सामूहिक विवाह में अपने बालिग पुत्र-पुत्री का विवाह/निकाह करवाने के इच्छुक नगरीय क्षेत्र नीमच के पात्र हितग्राही अपना आवेदन 30 जनवरी तक नगरपालिका कार्यालय की पेंशन शाखा में आवश्यक रूप से जमा करवा सकते हैं।
|
अज्ञात कारणों के चलते धारदार हथियार से युवक की हत्या, क्षेत्र मैं फैली सनसनी, पुलिस जुटी जांच में 19-01-2025
बांसवाड़ा।
राजस्थान के बांसवाड़ा जिला अंतर्गत आने वाले एक थाना क्षेत्र में आज बड़ा सनसनीखेज घटनाक्रम घटित हुआ बीती रात्रि एक युवक की धारदार हथियार से हत्या का मामला प्रकाश में आया बांसवाड़ा जिला अंतर्गत आने वाले पाटन थाना प्रभारी हिम्मत सिंह बुनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि हमारे पाटन थाना क्षेत्र में एक घटनाक्रम घटित हुआ जिसमें एक 48 वर्षीय युवक जिसका नाम बहादुर पिता जीवडा डोडियार उम्र 48 वर्ष निवासी मोर्झरी थाना पाटन बताया जा रहा है की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक धारदार हथियार से हमला कर बहादुर के सर और पैर में गंभीर चोटे आई हैं जिसके फल स्वरुप उसकी मृत्यु हो गई उक्त घटना के पश्चात पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर उक्त घटनाक्रम के मामले में जांच अनुसंधान अभी जारी है। इस घटनाक्रम के मामले में कुछ न्यूज़ चैनलों के अंदर संभावित प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है जन प्रहरी न्यूज इस चीज की पुष्टि नहीं करता है।
|
पोरवाल समाज द्वारा भगवान बलदेऊ जी की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ आयोजित 19-01-2025
रामपुरा। नगर में आज रविवार को पोरवाल समाज धानमंडी द्वारा पोरवाल समाज के आराध्य देव भगवान बलदेऊ जी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया, इससे पूर्व कल सायं 4 बजे महिला मंडल द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई । साथ ही सांय 7 बजे भगवान सत्यनारायण जी की कथा का आयोजन हुआ। वहीं आज रविवार को प्रातः 9 बजे हवन पूजन एवं मंत्रोचार के साथ भगवान बलदेऊ जी कि मूर्ति स्थापना की गई । उसके पश्चात पोरवाल पंचायत भवन से जगदीश मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे ढोल बाजे भजनों के साथ महिला पुरुष बच्चे सभी समाज जन नाचते झुमते चल रहे थे। ततपश्चात समाजजनो का स्नेह भोज हुआ। इसी कड़ में आज सांय को भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा ।
|
कल्यानेश्वर महादेव मंदिर मे होगा वैष्णव बैरागी समाज द्वारा श्री रामानंदाचार्य जयंती का ऐतिहासिक आयोजन 19-01-2025
 नीमच। वैष्णव बैरागी द्वारा समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जगतगुरू रामानंद आचार्य जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। उक्त आयोजन नीमच के कल्याणेश्वर महादेव मंदिर पर 21 जनवरी मंगलवार को आयोजित होगा। आयोजन ओ ऐतिहासिक बनाने के लिए नीमच जिले सहित पूरे प्रदेश व पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी समाज जन सम्मिलित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगे। 21 जनवरी मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे कल्यानेश्वर मंदिर से कलश यात्रा के रूप में आयोजन की शुरुआत होगी, आश्वारोही व बग्गी में धर्मगुरु विराजमान रहेंगे।महिलाएं लाल चुनरी व पुरुष सफेद कुर्ते पजामे परंपरागत वेशभूषा में हाथों में धर्म ध्वजा लिए, बैंड बाजे व ढोल की थाप पर नाचते गाते शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः कल्याणेश्वर मंदिर पर कलश यात्रा का विश्राम होगा। तत्पश्चात कोरोना काल में समाज जनों द्वारा दिए गए योगदान, व वरिष्ठ जनों के समाज हेतु किये उत्कृष्ट कार्यों के लिए समाज जनों को कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, जावद विधायक ओम प्रकाश सकलेचा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नीमच स्वाती गौरव चोपड़ा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, दक्षिण मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी सहित धर्मगुरु श्री 1008 महामंडलेश्वर भुवान दास जी महाराज, महंत श्री शालिग्राम जी महाराज, सम्मिलित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे। सम्मान समारोह के पश्चात सभी समाजजनो व अतिथियों का स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजन कर्ताओ द्वारा समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया गया है।
|
राष्ट्रीय सेवा योजना के होनहार स्वयंसेवक नितिन घावरी का राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर राजस्थान के लिए हुआ चयन 17-01-2025
रामपुरा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रतिभावान स्वयंसेवक नितिन घावरी कक्षा एम.ए.प्रथम वर्ष (राजनीति विज्ञान) का राष्ट्रीय एकता शिविर एमिटी विश्विद्यालय जयपुर राजस्थान के लिए चयन हुआ है । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.आशीष कुमार सोनी ने बताया कि महाविद्यालय परिवार के लिए यह हर्ष का विषय है कि रामपुरा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के होनहार स्वयंसेवक नितिन घावरी अब राष्ट्रीय एकता शिविर में दिनांक 3 फरवरी से 9 फरवरी 2025 तक एमिटी विश्विद्यालय जयपुर राजस्थान में नीमच जिले से मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे एवं विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों से रूबरू होगे और आपसी सद्भाव संस्कृति से परिचित होगे। उनके चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी,समस्त स्टाफ ,परिवारजन, इष्टमित्रों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.महेश चांदना द्वारा दी गई।
|
जनजातीय गौरव गाथा दिवस पर जनजातीय गौरव प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन 16-01-2025

रामपुरा (महावीर चौधरी) -:: शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में दिनांक 15 जनवरी 2025 को जनजातीय गौरव गाथा( ऐतिहासिक,सामाजिक, आध्यात्मिक योगदान) प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी के निर्देशन और कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अर्चना आर्य,सह-समन्वयक डॉ.मुक्ता दुबे के द्वारा उक्त प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया । प्रतियोगिता में जनजातीय बलिदानियों की जीवन गाथा,योगदान और जल, जंगल,जमीन के लिए समर्पित जननायकों से संबंधित प्रश्नों का समावेशीकरण किया गया। प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी और कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अर्चना आर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित भी किया और जनजातीय जीवन शैली योगदान से संबंधित जानकारी, अनुभवों को छात्र-छात्राओं को बताया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यशवंत द्वितीय स्थान पर शंभुलाल और तृतीय स्थान पर दयाल भील रहे । प्रतियोगिता के पश्चात महाविद्यालय में जनजातीय प्रदर्शनी,पोस्टर का अवलोकन विद्यार्थियों ने किया और जनजातीय इतिहास से परिचित हुए। कार्यक्रम का आभार डॉ. मुक्ता दुबे ने माना। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ.महेश चांदना द्वारा दी गई।
|
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शुल्क में शासन द्वारा की गई वृद्धि 16-01-2025
नीमच। योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा दिनांक 01-01-2025 को अधिसूचना जारी कर जन्म मृत्यु रजिस्ट्रीकरण प्रक्रिया में संशोधन किए गए हैं। जिनके अनुसार अन्य महत्वपूर्ण संशोधनों के साथ-साथ जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने पर लिए जाने वाले शुल्क मैं भी वृद्धि की गई है। जिसके अनुसार जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का न्यूनतम शुल्क प्रत्येक प्रमाण पत्र के लिए रुपये 50 प्रति प्रमाण पत्र एवं रू.20 प्रतिवर्ष तलाश शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रत्येक अतिरिक्त प्रति के लिए रुपये 50, 21 दिवस के पश्चात पंजीयन पर 30दिवस तक रुपये 20, 1 वर्ष तक रुपये 50 व एक वर्ष पश्चात् रुपये 100 शुल्क निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार विलंब शुल्क रुपये 100, पेनल्टी रुपये 250, प्रविष्टि ढूँढने का शुल्क एक वर्ष के लिए रुपये बीस व अधिकतम रुपये 100 निर्धारित की गई है। उक्त शुल्क जन्म मृत्यु दोनों प्रकार के प्रमाण पत्रों पर दिनांक एक जनवरी दो हजार पच्चीस से लागू किया गया है। इस प्रकार नवीन जारी अधिसूचना अनुसार जन्म तथा मृत्यु की प्रत्येक प्रति के लिये न्यूनतम शुल्क रू.70 तलाशी शुल्क सहित तथा प्रत्येक अतिरिक्त प्रति के लिये रू.50 शुल्क निर्धारित किया गया है। उक्त जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा एक प्रेस नोट के माध्यम से दी गई है।
|
आउटसोर्स कर्मचारियों ने श्रमायुक्त के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन 15-01-2025

मनासा (राजेश प्रजापति)मनासा में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपने वेतन बढ़ाने को लेकर श्रमायुक्त के नाम मनासा एसडीएम को ज्ञापन दिया है।कर्मचारियों द्वारा नारेबाज़ी करते हुए नगर परिषद, जनपद पंचायत,कृषि मंडी एव विभाग के कर्मचारी सीटू के सदस्य विजय बैरागी के नेतृत्व में श्रमायुक्त को ज्ञापन दिया उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कहा कि वैधानिक रुप से हमारा वेतन पुनरीक्षण पांच वर्ष कि बजाय साढ़े नो वर्ष वेतन पुनरीक्षण का लाखों श्रमिको को आज तक भी भुगतान नहीं किया गया है।वही भुगतान रोके जाने पर उच्च न्यायालय इंदौर द्वारा हमारे संगठन सेंट्रल ऑफ़ ट्रेड यूनियन मध्यप्रदेश के श्रम विभाग के प्रमुखों को सूचना पत्र भेजा गया।जिसमें लिखा थाबकी बड़ी वेतन दरों का भुगतान दिनाँक 1 जनवरी 2024 को किया जाना था इसके बाद भी भुगतान नही होने पर प्रदेश के सभी आउटसोर्स कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।वही कर्मचारियों में श्रमायुक्त के नाम ज्ञापन सौपकर बड़ी दरो में वेतनमान देने की मांग की है। वही मांगे नही मानने पर आंदोलन किया जावेगा ओर न्यायालय की अवमानना की कानूनी कार्यवाही भी की जावेगी।इस अवसर पर सीटू के विजय बैरागी, कृषि मंडी से दीपक शर्मा, दिलखुश पंचारिया,नगर पंचायत के शोभाराम प्रजापति,राजू जोशी, अश्विन दुर्जग,महेश कारपेंटर, दशरथ बैरागी, मनोज माली,आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
|
नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच हेल्प फ्राॕम हार्ट संस्था द्वारा संक्राति पर्व मनाया गया 14-01-2025
नीमच! हमेशा अपने कार्यो से पहचान बनाने वाली संस्था हेल्प फ्राॕम हार्ट हर बार अपने अनोखे कार्यो से जानी जाती रही है, इस बार भी मकर संक्राति पर्व पर इस संस्था द्वारा निर्धन बच्चो को पतंग, धागा और तिल के लड्डू बाॕट कर त्योहार मनाया गया उसके बाद संस्था द्वारा सनातन परंपरानुसार गौशाला पहुच कर गायो को हरी घास व तिल गुड के लड्डू खिलाया गया, हमेशा धरातल पर वास्तविक सेवा को महत्व देते हुए किसी भी प्रकार से बाहरी मदद ना लेते हुए संस्था के सभी सदस्य हमेशा सक्रिय रहते है, संस्था के सदस्यों का कहना है कि निर्धन, असहाय लोगो और बेजुबान जीवों कि वास्तविक आवश्यकताओं कि पुर्ति करना ही उनका प्रमुख उद्देश्य है, उपरोक्त कार्यक्रम मे संस्था कि मुख्य संचालिका भानुप्रिया जी बैरागी तथा हेमन्त जी रावल (जमुनिया कलाॕ), सत्यनारायण जी रावत, अनुष्का जी नरेला, अनीता जी सेन, पुष्पा जी चौरसिया, दिपक जी शर्मा, लोकेश जी यादव एवं माणक लाल जी नायक आदी का सहयोग रहा!
|
प्रजापति गौ रक्षा दल प्रवक्ता नियुक्ति 13-01-2025
मनासा (राजेश कुमार)राष्ट्रीय गौ रक्षा दल मध्यप्रदेश के अध्यक्ष कृष्ण पालसिंह पंवार,जिला अध्यक्ष सचिन नागदा, तहसील अध्यक्ष विजयपाल सिंह की सहमति से राजेश प्रजापति को गौ रक्षा दल मनासा के तहसील प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया गया है।प्रजापति पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है।वे पूर्व में संस्था बीआर एजुकेशन एंड सोशल फाउंडेशन के जिला प्रवक्ता,ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के संयोजक,जैसे विभिन्न पदों का निर्वहन कर चुके हैं। प्रजापति को पूर्व में सामाजिक कार्य के लिए इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से भी नवाजा गया है।प्रजापति को प्रवक्ता बनने पर क्षेत्रवासियों द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी गई।
|
वंदना खंडेलवाल बनी नई भाजपा जिला अध्यक्ष 13-01-2025
नीमच। लंबे समय के बाद आखिरकार आज भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा हो ही गई, भाजपा जिला अध्यक्ष का ताज वंदना खंडेलवाल के सर पर सजा है। आपको बता दे की द भारत विजन ने कुछ दिनों पूर्व ही जिला अध्यक्ष महिला व वंदना खंडेलवाल होने की खबर को आप सभी तक पहुंचाया था जिस खबर पर आज मोहर लगी है।
|
धोती और कुर्ते मे अनोखा क्रिकेट मैच, संस्कृत मे हो रही कॉमेंट्री 12-01-2025
भोपाल। भोपाल के अंकुर खेल मैदान में एक अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है, जहां खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर मैदान में उतरते हैं। इस बटुक क्रिकेट प्रतियोगिता में संस्कृत में कमेंट्री होती है, जो इसे और भी खास बनाती है। टूर्नामेंट में भोपाल, जबलपुर, रायसेन, विदिशा और नरसिंहपुर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
10 ओवर के इस मैच की शुरुआत मंत्रोच्चारण से होती है। विजेता टीम को 21,000 रुपये इनाम और प्रयागराज महाकुंभ मेले में संगम स्नान का अवसर मिलेगा। उपविजेता टीम को 11,000 रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा।
धोती-कुर्ते में खिलाड़ियों को पिच पर रनों के लिए दौड़ते देखना वाकई एक अनोखा अनुभव है। यह टूर्नामेंट अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
|
वैष्णव बैरागी समाज द्वारा रामानंदाचार्य जन्मोत्सव 21 जनवरी को भव्य रूप से मनाया जाएगा 12-01-2025
 नीमच l नीमच में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री जगतगुरु रामानंदाचार्य जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा l जानकारी देते हुए फूलचंद बैरागी, डॉ दिनेश बैरागी एवं शिव प्रकाश बैरागी ने बताया कि नीमच सिटी रोड स्थित कल्याणेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर रामानंदाचार्य जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें नीमच क्षेत्र के आसपास के अलावा राजस्थान के भी वैष्णव की समाज के समाजजन उपस्थित रहेंगे l कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगा l स्वल्पाहार पश्चात जुलुस ढोल नगाड़े घोड़ी बग्गी के साथ कल्याणेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए फवारा चौक, कमल चौक, पुस्तक बाजार, घंटाघर, बारादरी से होते हुए पुनः कल्यानेश्वर मंदिर पहुंचेगा l तत्पश्चात सम्मान समारोह आयोजित होगा l जिसमें 75 वर्ष से ऊपर के समाज बंधुओ का सम्मान किया जाएगा l कोरोना काल में जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए निस्वार्थ सेवा भावना से लोगों की मदद की उनको सम्मानित किया जाएगा l कोरोना काल में आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता बहने जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके लोगों की जान बचाई उनको सम्मानित किया जायेगा l
साथ है बताया की हमारे आराध्य देव जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जयंती जन्मोत्सव का महाकुंभ नीमच में 21 जनवरी 2025 को होने जा रहा है इस इस भव्य शोभायात्रा में पुरुष सफेद पोशाक महिला हेतु लाल चुनरी पहनकर भव्य जुलूस में भव्य शोभा बनाएंगे इस भव्य शोभा यात्रा में मंदसौर जिला पूरे नीमच जिले के समस्त ग्रामवासी नगर वासी शहरी क्षेत्र राजस्थान क्षेत्र के समस्त वैष्णव बैरागी बंधु सादर आमंत्रित होंगे।
|
मकर संक्रांति पर ग्राम आंतरी बुजुर्ग में छःदिवसीय मेले का हुआ भव्य शुभारंभ 12-01-2025
मनासा (राजेश प्रजापति) ग्राम आँत्री बुजुर्ग में मकर संक्रांति पर जनपद पंचायत मनासा द्वारा आयोजित छः दिवसीय मेले का भव्य शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधुम्न मारू,भाजपा दिनदयाल मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, भाजपा कुशाभाऊ मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा,मनासा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनासा पवन बारिया,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कमलसिंह,उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर,सरपंच राजाराम रावत व जनपद पंचायत सदस्य की उपस्थिति संपन्न हुआ। यहां माँ आँत्रीमाताजी का मंदिर है। जो भक्तो की आस्था का केंद्र है। मकर संक्रांति पर मेले मे बडी संख्या में आसपास ग्रामीण क्षेत्रो से लोग आते है।इस अवसर पर बडी संख्या मे जनप्रतिनिधिगण आमजन व ग्रामवासी उपस्थित थे।
|
गोधाम बालाजी पर पं. शास्त्री के मुखारविन्द से संगीतमय सुंदरकांड आज 12-01-2025
नीमच। स्थानीय सेंट्रल स्कूल के समीप विहिप द्वारा संचालित श्री गोधाम बालाजी मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन 13 जनवरी सोमवार को सायं 6.30 बजे से प.पू. गुरूदेव पं. माधव रामानुजजी शास्त्री (पिपलिया जोधा) के मुखारविन्द से रखा गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक दिनेशचंद्र, कृष्णकांत (चिंटू), मयंक गर्ग एवं गर्ग परिवार द्वारा सभी धर्मप्रेमी जनता से कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया गया है।
|
गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, यंग स्टार का अगले दौर में प्रवेश 12-01-2025

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्रप्रसाद स्टेडियम, नीमच पर आयोजित गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के प्रथम दिवस उद्घाटन मैच यंगस्टार व सिटी यूनियन के बीच खेला गया। जिसमें यंगस्टार ने 2-0 से विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में नगरपालिका पार्षद रामचन्द्र धनगर, भारतसिंह अहीर, दुर्गाशंकर भील, हुसैन कारपेंटर व गजेंद्र शर्मा (कोकू) ने उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पार्षद धनगर व अहीर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी खिलाड़ी एकता व अनुशासन के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करें और नीमच का नाम फुटबाल के क्षेत्र में ऊंचाइयों पर पहुंचाए। मैच के निर्णायक के रूप में मोहम्मद हमीद, मोहम्मद रईस, राजेश निर्वाण व सत्तार खान ने अपनी सेवाएं प्रदान की। मैच के दौरान डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा, नपा कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, पप्पू मंगल, पूर्व डीएफए सचिव डॉ. आसिफ खान, वरिष्ठ फुटबाल खिलाडी राजू सैनी, सलीम बाबा, रमेश बोरीवाल, राजू बोरा, श्री शंकर रामनानी सहित अनेक वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ियों व खेलप्रेमी दर्शकों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहर्वधन किया।
|
आज अंतिम दिन 12-01-2025
नीमच। भीलवाड़ा की बहुप्रतिष्ठित संस्थान लन्दन गोल्ड द्वारा आयोजित सोने चांदी के गहनो की विशाल प्रदर्शनी पिछले दो दिनों से नीमचवासियो के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रदर्शनी मे सोने चांदी और हीरो के सभी प्रकार के गहने व उपहार स्वरूप दी जाने वाले अनेक प्रकार के विकल्प उपलब्ध है जो की ग्राहकों को आकर्षित कर रहे है। आज प्रदर्शनी के अंतिम दिन आयोजनकर्ताओ ने नीमचवासियो से अधिक से अधिक संख्या मे प्रदर्शनी को देखने व खरीदी के आग्रह किया है।
|
प्रेस क्लब मनासा के चुनाव संपन्न दिनेश पडायपंथी, अध्यक्ष सचिव रवि उपाध्याय 12-01-2025

मनासा (राजेश प्रजापति) प्रेस क्लब मनासा के चुनाव स्थानीय वृन्दावन गार्डन मे संपन्न हुए।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी की अध्यक्षता में,चुनाव अधिकारी के रुप में सलीम कुरेशी, दिनबंधु बैरागी के समक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। मनासा प्रेस क्लब अध्यक्ष के लिए पत्रकार रमेश गुर्जर ने दिनेश पडयारपंथी का नाम प्रस्तावित किया जिसका सभी ने समर्थन करते हुए अध्यक्ष बनाने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की,साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए पत्रकार बी.एल.दमामी ने मुकेश शर्मा व शुभाष व्यास का नाम प्रस्तावित किया जिसका सभी ने समर्थन करते हुए उपाध्यक्ष बनाने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की,वरिष्ठ पत्रकार गोपाल जोशी द्वारा सचिव पद हेतु रवि उपाध्याय का नाम प्रस्तावित किया जिसका सभी ने समर्थन करते हुए सचिव बनाने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की,सहसचिव पद हेतु दिनेश पडायपंथी ने राकेश राठौर का नाम प्रस्तावित किया जिसका सभी ने समर्थन करते हुए सचिव बनाने पर अपनी सहमति व्यक्त की,कोषाध्यक्ष पद हेतु पत्रकार मुकेश शर्मा ने आयुष भंडारी का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका सभी ने समर्थन करते हुए कोषाध्यक्ष बनाने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की,साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के लिये रमेश गुर्जर,राजेश प्रजापति,राजेन्द्र जोशी के नाम प्रस्तावित किये गए जिस पर सभी ने अपना समर्थन व्यक्त करते हुए सहमति दी गई,संरक्षक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार दिनबंधु बैरागी, सलीम कुरेशी,गोपाल जोशी, विजय पंवार,बी.एल दमामी,कैलाश मंत्री को लिया गया।नवीन कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा किन्तु परिस्थिति अनुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता हैं।सभी नव नियुक्त अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।जिसके पश्चात सभी वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा अपने अपने अनुभव साझा करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारिगणो को बधाई शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की आप सदैव प्रेस क्लब मनासा का नाम ऊँचा रखेंगे व प्रेस क्लब के मान-सम्मान को कभी कम नही होने देंगे जिस तरह 31 वर्षो से क्लब के सम्मान बना हुआ है उसी तरह आप सभी भी इस बात का ध्यान रखते हुए क्लब को ओर ऊचाँइयों की ओर ले जाएंगे ऐसी कामना के साथ सभी को बधाई शुभकामनाएं दी गई।साथ ही प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विजय पंवार का सदस्यों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर पुर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष विजय पंवार,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार दीनबंधु बैरागी,गोपाल जोशी,सलीम कुरैशी,कैलाश मंत्री,बी.एल.दमामी,नवनियुक्त पदाधिकारीगण,सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
|